कला और संस्कृति – Art And Culture Gk MCQ Question in Hindi

0
Share this post with your friends

कला और संस्कृति – Art And Culture Gk MCQ Question in Hindi

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi कला और संस्कृति – Art And Culture Gk MCQ Question in Hindi भारत देश की असली पहचान उसकी विविध संस्कृति से है। भारत अपने गानों, संगीत, नृत्य, रंगमंच, लोक परंपराओं, प्रदर्शन कला, संस्कार, अनुष्ठान, चित्रकला और लेखन के लिए पूरे विश्व में ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ के रूप में जाना जाता है। जो दुनिया के सबसे बड़े संग्रहों में से एक है। हम सब जानते हैं कि भारतीय कला और संस्कृति पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। किसी भी प्रतिस्पर्धी परीक्षा हेतु भारतीय कला और संस्कृति (Indian art and culture in Hindi) के महत्वपूर्ण पहलुओं का अध्ययन करने के लिए यह लेख अंत तक पढ़ें और इस लेख को पीडीएफ (Indian art and culture pdf in Hindi) में डाउनलोड करना ना भूले। ‘भारतीय कला और संस्कृति जीके नोट्स pdf’

इस पोस्ट में हमने आपको भारत की कला और संस्कृति कला और संस्कृति – Art And Culture Gk MCQ Question in Hindi   के बारे में जानकारी दिया हैं। भारत में विभिन्न धर्मो, जातियों और समुदाय के लोग पाए जाते है। भारत की कला संस्कृति भी इसका एक महत्वपूर्ण भाग है। जिस प्रकार से एक देश के अन्दर सारी समानताये, विविधताये पाई जाती है, ठीक उसी प्रकार से बिना संस्कृति के हमारा भारत देश अधुरा माना जाता है।

कला और संस्कृति – Art And Culture Gk MCQ Question in Hindi   नमस्कार विद्यार्थियों – भारतीय कला एवं संस्कृति (Art and Culture Book PDF) से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही विशेष टॉपिक है | यह अधिकतर आईएस, पीसीएस, यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी के लिए Indian Art and Culture टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है | इन टॉपिक से अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं |

      Indian Art and Culture

  1. भारतीय वस्तु कला मूर्तिकला और मृतभांड
  2. Indian भारतीय चित्र कलाएं
  3. हस्तशिल्प
  4. भारत में यूनेस्को के मूर्त विश्व विरासत स्थलों की सूची
  5. Indian Culture भारतीय संगीत
  6. भारतीय नृत्य विधाएं
  7. नाट्य कला
  8. भारतीय कठपुतली कला
  9. भारतीय सर्कस
  10. अमूर्त सांस्कृतिक विरासत यूनेस्को सूची
  11. भारत में मार्शल आर्ट
  12. भारत में भाषाएं
  13. धर्म
  14. भारतीय साहित्य
  15. दर्शन
  16. भारतीय सिनेमा
  17. प्राचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  18. भारत में कैलेंडर
  19. भारत में मेले एवं त्यौहार
  20. पुरस्कार और सम्मान
  21. कानून और संस्कृति
  22. भारत के सांस्कृतिक संस्थान
  23. दिल्ली सात बहनों का एक शहर
  24. भक्ति व सूफी आंदोलन
  25. भारत के प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  26. सांस्कृतिक रुचि के स्थल

     Topic Related Posts

Art And Culture Gk

1. महाराष्ट्र के संगीत रंगमंच का प्रसिद्ध लोकरूप कौन-सा है?

(a) लावणी

(b) नौटंकी

(c) तमाशा

(d) गाथा

Ans:(a)

2. निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली में कथा/भाव हमेशा महाभारत या रामायण से लिया जाता है?

(a) ओडिसी

(b) भरतनाट्यम

(c) कुचीपुड़ी

(d) मोहिनीअट्टम

Ans: (c)

3. कबीर हिन्दी की किस स्थानीय भाषा (Dialect) में लिखते थे?

(a) अवधी

(b) भोजपुरी

(c) बृजभाषा

(d) मैथिली

Ans:(a)

 

4. सितार और वीणा पर बजाए गए एक ही स्वर में किसमें अन्तर होता है?

(a) तारत्व

(b) गुणता

(c) तारत्व और गुणता दोनों में

(d) इन दोनों में से किसी में नहीं

Ans: (b)

5. एक ही स्थान पर लगने वाले दो “महा कुम्भ” मेलों के बीच कितना अंतराल होता है ?

(a) 6 वर्ष

(b) 10 वर्ष

(c) 12 वर्ष

(d) 15 वर्ष

Ans: (c)

6. निम्नोक्त में से कौन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय वाक् संगीत में सुविख्यात है?

(a) शोभना नारायण

(b) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी

(c) पं. जसराज

(d) एम. एस. गोपालकृष्णन

Ans: (b)

7. चंडीगढ़ का वास्तुविद् ले कोर्बुजिया किस देश का राष्ट्रिक था?

(a) नीदरलैंड्स

(b) पुर्तगाल

(c) यू. के.

(d) फ्रांस

Ans: (d)

Art And Culture Gk

8. निम्नलिखित में प्रसिद्ध वायलिन वादक कौन है ?

(a) प्रोफेसर टी. एन. कृष्णन

(b) सोनल मानसिंह

(c) परवीन सुल्ताना

(d) अमृता शेरगिल

Ans:(a)

9.“पुष्कर मेले” का आयोजन कहाँ होता है?

(a) जोधपुर

(b) अजमेर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Ans: (b)

10.यामिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?

(a) मूर्तिकला

(b) संगीत

(c) चित्रकला

(d) नाट्यकला

Ans: (c)

11. निम्नलिखित में से कौन-भारतीय संगीत के “ठुमरी” रुप को लोकप्रिय बनाने के लिए नहीं जाना जाता?

(a) तानसेन

(b) अमीर खुसरो

(c) नवाब वाजिद अली शाह

(d) सिद्धेश्वरी देवी

Ans: (b)

12. निम्नोक्त में से किसे विश्व-कला संग्रहों का भण्डार कहा जाता है?

(a) भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार

(b) राष्ट्रीय संग्रहालय

(c) राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा

(d) सालारजंग संग्रहालय

Ans:(d)

13.सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है ?

(a) हैदराबाद

(b) जयपुर

(c) लखनऊ

(d) मुम्बई

Ans:(a)

14.स्वामीनारायण मंदिर, अक्षरधाम कहाँ स्थित है ?

(a) द्वारका, गुजरात

(b) पुरी, उड़ीसा

(c) मथुरा, उत्तर प्रदेश

(d) गाँधीनगर, गुजरात

Ans: (d)

15. निम्नलिखित कलाकारों और उनके कला रूपों का मेल मिलाइए : कलाकार कलारूप

(a) जतिन दास 1. सितार

(b) परवीन सुल्ताना 2. चित्रकारी

(c) प्रदोषदास गुप्ता 3. हिंदुस्तानी संगीत (कण्ठ संगीत) भारतीय क

(d) उस्ताद विलायत खाँ 4. मूर्तिकला

कूट : (a)(b) (c)(d)

(a)1234

(b)2341

(c)3421

(d)4132

Ans: (b)

 

16. निम्न में से कौन-सा वाद्ययंत्र बिना तार का है?

(a) गिटार

(b) सितार

(c) ट्रम्पेट

(d) वायलन

Ans: (c)

17. सहतारा (सितार) का जनक निम्नलिखित में से किसको समझा जाता है?

(a) मियाँ तानसेन

(b) बैजू बावरा

(c) अमीर खुसरो

(d) बड़े गुलाम अली खाँ

Ans:(c)

Art And Culture Gk

18. निम्नलिखित में से वह संगीतकार कौन है जो वधिर (बहरा) था?

(a) बीथोवन एल.वी.

(b) बाख जे. एस.

(c) रिचर्ड स्ट्रॉस

(d) जेहान्स ब्रम्स

Ans: (a)

19. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारतीय विरासत की लघुचित्रकारी का विकास हुआ है ?

(a) गुलेर

(b) मेवाड़

(c) बूंदी

(d) किशनगढ़

Ans: (d)

20. निम्नलिखित कलाकारों और उनके कला-रूपों का मेल मिलाइए : कलाकार कला-रुप

a. पन्नालाल घोष 1.चित्रकला

b. पंडित भीमसेन 2.कर्नाटक संगीत जोशी (कंठ संगीत)

c. अंजलि ईला मेनन 3.बाँसुरी

d. मदुराई मणि अय्यर 4.हिन्दुस्तानी संगीत (कंठ संगीत)

(a) abcd 1324

(b) abcd 2143

(c) abcd 3412

(d) abcd 4231

Ans: (c)

21. भारत में सबसे पहले निर्मित रंगीन चलचित्र कौन-सा है?

(a) मधुमती

(b) मुगल-ए-आजम

(c) आन

(d) दो बीघा जमीन

Ans: (c)

22. निम्नलिखित कलाकारों और उनके कलारूपों का मेल मिलाइए : कलाकार कलारूप

(a) उस्ताद अलाउद्दीन खान (1) भरतनाट्यम

(b) हेमामालिनी (2) सरोद

(c) बिरजू महाराज (3) संतूर

(d) पं. शिवकुमार शर्मा (4) कत्थक नृत्य

कूट : (a)(b) (c)(d)

(a) 1324

(b) 2431

(c) 3241

(d) 2143

Ans: (d)

23. आकाशवाणी (ए.आई.आर) ने अपने मूल नाम ‘इण्डियन ब्रॉडकाटिग कम्पनी’ से काम करना कब प्रारम्भ किया था ?

(a) 1927 में

(b) 1932 में

(c) 1936 में

(d) 1947 में

Ans:(a)

 

24. वह मुख्य क्षेत्र कौन-सा है जहाँ ‘गरबा नृत्य’ प्रचलित है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) पंजाब

Ans: (b)

25.नत्य के “मोहिनी अट्टम” रूप का विकास कहाँ हआ था?

(a) मणिपुर में

(b) केरल में

(c) कर्नाटक में

(d) तमिलनाडु में

Ans: (b)

26.पं० भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है ?

(a) साहित्य

(b) शास्त्रीय संगीत (गायन)

(c) शिक्षा

(d)पत्रकारिता

Ans: (b)

27. लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकप्रिय है?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) उड़ीसा

(c) बिहार

(d) असम

Ans: (c)

Art And Culture Gk

28. निम्नलिखित में से युद्ध सम्बन्धी नृत्य कौन-सा है?

(a) कथकली

(b) मेघालय का बंबू नृत्य

(c) मयूरभंज का छाओ

(d) पंजाब का भाँगड़ा

Ans: (c)

29. चित्रों के ऐसे संग्रह को क्या कहते हैं जिनका निवेश प्रलेखों में किया जा सकता है?

(a) फोटो शॉप

(b) ऑटो आकृतियाँ

(c) शब्द कला

(d) क्लिप कला

Ans: (d)

30. निम्नलिखित में से तंत्री वाद्य कौन-सा है?

(a) मृदंगम्

(b) तबला

(c) शहनाई

(d) सन्तूर

Ans: (d)

31. गांधार कला किस काल में विकसित हुई थी?

(a) गुप्त काल में

(b) मौर्य काल में

(c) सातवाहनों के काल में

(d) कुषाण काल में

Ans: (d)

32. गुरु केलुचरण महापात्र किस नृत्य शैली में निपुण थे?

(a) कत्थक

(b) ओडिसी

(c) कुच्चिपुड़ी

(d) भरतनाट्यम

Ans: (b)

33. भारत की सबसे पहली बोलती (टाकी) फ़ीचर फिल्म कौन सी थी?

(a) राजा हरिश्चंद्र

(b) आलम आरा

(c) दुनिया न माने

(d) आदमी

Ans: (b)

34. निम्नलिखित कलाकारों और उनके कलारूपों का मिलान कीजिए : कलाकार

(a) संयुक्ता पाणिग्रही 1. सितार

(B) एम. गोपाल कृष्ण अय्यर 2. मृदंगम

(C) पंडित रविशंकर 3. वायलिन

(D) पालघाट मणि अय्यर कलारूप 4. ओडिसी

नृत्य कूट : A B C D

(a) 3241

(b) 4312

(c) 2431

(d) 1324

Ans: (b)

35. निम्नलिखित विख्यात व्यक्तियों के क्रियाकलाप के क्षेत्र और उनके विषय के सही जोड़े बनाइए: विख्यात व्यक्ति विषय

A. थॉमस एल० फ्रीडमैन 1. साहित्य

B. जुबिन मेहता 2. पत्रकारिता

C. इस्मत चुगतई 3. चित्रकला

D. जामिनी राय 4. संगीत

कूट : A B C D

(a)2413

(b)4231

(c)2431

(d) 1342

Ans: (a)

36.कलाकारों और उनकी विशिष्ट कलाओं के जोड़ें बनाइए: कलाकार विशिष्ट कला

(a) अमृता शेरगिल

(a) बाँसुरी

(b) टी.स्वामीनाथन पिल्लै (b)कथकली

(c) कलामंडलम कृष्णन (c) चित्रकला नायर

(d) पद्मासुब्रमण्यम (d)भरतनाट्यम

कूट : (a)(b)(c)(d)

(a) (c)(a)(b)(d)

(b) (b)(c)(a)(d)

(c) (d)(b)(c)

(a)

(d) (a)(d)(b)(c)

Ans:(a)

 

37. यामिनी कृष्णमूर्ति किस नृत्य शैली के लिए विख्यात है?

(a) मणिपुरी

(b) गरबा

(c) भरतनाट्यम

(d) कत्थक

Ans: (c)

38. निम्नलिखित प्रसिद्ध नर्तकियों में से कौन ओडिसी नत्यशैली की प्रतिपादक नहीं है?

(a) संयुक्ता पाणिग्रही

(b) पद्मा सुब्रह्मण्यम

(c) सोनल मानसिंह

(d) माधवी मुद्गल

Ans: (b)

39. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान कशीदाकारी की “चिकनकारी” शैली के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) हैदराबाद

(b) जयपुर

(c) भोपाल

(d) लखनऊ

Ans: (d)

40. निम्नलिखित में से कौन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन संगीत से सुविख्यात है?

(a) शोभना नारायण

(b) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी

(c) पं. जसराज

(d) एम० एस० गोपालकृष्णन

Ans: (b)

Download PDF

More Related PDF Download

 

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

 

Tags:-  भारत की कला और संस्कृति MCQ,भारत की कला और संस्कृति PDF,भारतीय संस्कृति के विकास MCQ pdf,India GK in Hindi,India GK in Hindi PDF,जनरल नॉलेज,भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर,India GK in Hindi 2022

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!