[हिन्दी] नृत्य और संगीत MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!

0
Share this post with your friends

[हिन्दी] नृत्य और संगीत MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi [हिन्दी] नृत्य और संगीत MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!  इस Post के माध्य से हम आपको- भारत के राज्य और उनसे सम्बन्धित नृत्य Folk Dance सामान्य ज्ञान, भारत के राज्यों के लोक नृत्य GK, Bharat ke Rajyon ke lok nritya GK Questions, Bharat ke Rajya lolntitya General Knowledge से सम्बन्धित समस्त जानकारी हिन्दी Quiz के माध्यम से दे रहै है। पूरी जानकारी के लिए हमारी इस Post जरूर पढें। Students, हमने इस लेख में Bharat ke rajyon ke loknritya GK & भारत के लोक नृत्य GK Question पर आधारित प्रश्नों की एक Test Series तैयार की है। इसमें छात्रों की सुविधा के लिए प्रश्नों के उत्तर भी दिया गयी है। हमें उम्मीद है कि यह Quiz IAS/PCS/SSC/CDS तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए मददगार होगी।

[हिन्दी] नृत्य और संगीत MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now! भारत विविध संस्कृतियों और परंपराओं का देश है। भारतीय लोक एवं आदिवासी नृत्य वास्तव में सरल होते हैं और इन्हें मौसमों के आगमन, बच्चे के जन्म, शादी– ब्याह और त्योहारों के मौके पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए किया जाता है। लोक कला एक समूह या स्थान विशेष के लोगों का आम प्रदर्शन होता है। इसके प्रवर्तकों की पहचान समाप्त हो चुकी है लेकिन वर्षों से इसकी शैली का संरक्षण किया जा रहा है।
ज्यादातर मौकों पर नर्तक/ नर्तकियां खुद गाना गाते हैं। इनका साथ वाद्ययंत्रों से लैस कलाकार देते हैं। प्रत्येक लोक नृत्य का विशेष परिधान और लय होता है और कुछ परिधान तो गहनों और डिजाइनों के साथ बहुत ही रंगीन होते हैं। यहां अलग– अलग राज्यों और लोक नृत्यों की सूची दी जा रही है जो आपको यूपीएससी, राज्य पीएससी, एसएससी, बैंक की परीक्षाओं आदि में मदद करेंगी।

    Topic Related Posts

Indian Art and Culture Question

 

1. शास्त्रीय नृत्य कथकली किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) असम
(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर : A

2. मोहिनीअट्टम किस राज्य की एक शास्त्रीय नृत्य शैली है?

(A) तमिलनाडु
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

उत्तर : D

3. मांच किस राज्य का लोकनृत्य है?

(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) असम

उत्तर : B

4. बिहू नृत्य किस भारतीय राज्य का लोकनृत्य है?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) हरियाणा
(D) ओडिशा

उत्तर : B

5. कृष्णाअट्टम निम्न में से किस राज्य का एक प्रसिद्ध नृत्य है?

(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल

उत्तर : D

6. नौटंकी किस राज्य का एक लोक नृत्य है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर : C

7. ‘कूद नृत्य’ कहाँ का एक प्रसिद्ध नृत्य रूप है?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) ओडिशा
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर : A

8. मृणालिनी साराभाई किस कला से जुड़ी हुई थीं?

(A) मधुबनी चित्रकारी
(B) भरतनाट्यम
(C) पट्टचित्र
(D) तंजौर चित्रकारी

उत्तर : B

9. मधुबनी कला क्या है?

(A) गुजरात की कला
(B) शहद निकलने की कला
(C) बिहार में प्रचलित लोक कला
(D) कहानी कहने की कला

उत्तर : C

10. हॉर्नबिल त्योहार कहां मनाया जाता है?

(A) नागालैंड
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा

उत्तर : A

11. निम्न में से किस राज्य में प्रतिवर्ष ‘लोसांग महोत्सव’ आयोजित किया जाता है?

(A) नागालैंड
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) सिक्किम

उत्तर : D

12. ‘रण उत्सव’ कहां मनाया जाता है?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर : B

13. ‘गणगौर’ भारत के किस राज्य का एक प्रसिद्ध त्योहार है?

(A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ़
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

उत्तर : A

14. विश्व विरासत स्थल ‘बेसिलिका ऑफ बोम जीसस’ किस राज्य में स्थित है?

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) गोवा
(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर : C

15. विश्व विरासत स्थल और ऐतिहासिक अभ्यारण्य माचू पिचू कहां स्थित है?

(A) पेरू
(B) जापान
(C) चीन
(D) वियतनाम

उत्तर : A

16. वह तिब्बती बौद्ध भिक्षु जिसने भूटान को एक राष्ट्र के रूप में एकीकृत किया?

(A) ग्वांग ग्यालटेशन
(B) ग्वांग नामग्याल
(C) जिग्मे वांगचुंग
(D) उग्येन वांगचुंग

उत्तर : B

17. एक संस्कृति की मान्यताओं, मूल्यों एवं प्रथाओं से संबंधित सिद्धांतों को उस संस्कृति के दृष्टिकोण से क्या कहा जाता है?

(A) सांस्कृतिक स्वतंत्रता
(B) सांस्कृतिक सापेक्षवाद
(C) सांस्कृतिक व्यवहारिकता
(D) सांस्कृतिक परस्परराधीनता

उत्तर : B

18. भारतीय होली कैसे मनाते हैं?

(A) कबूतरों को मुक्त करके
(B) एक-दूसरे का मजाक बनाकर
(C) एक-दूसरे पर रंग और पानी फेंककर
(D) दीप प्रज्वलन करके

उत्तर : C

19. ऊंटों का प्रसिद्ध व्यापार किस वार्षिक मेले का हिस्सा है?

(A) थार मेला
(B) कुंभ मेला
(C) उदयपुर मेला
(D) पुष्कर मेला

उत्तर : D

Indian Art and Culture Question Answer

20. शिग्मों क्या है?

(A) नीलगिरी की सबसे ऊंची चोटी
(B) भगवान शिव के नामों में से एक
(C) गोवा का वसंत ऋतु का महोत्सव
(D) एक प्रकार की रंगोली

उत्तर : C

21. किस भारतीय शहर को ‘गुलाबी शहर’ भी कहा जाता है?

(A) जोधपुर
(B) शोलापुर
(C) जयपुर
(D) जबलपुर

उत्तर : C

22. प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर कहां स्थित है?

(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर : A

23. शिव का प्रख्यात मंदिर पशुपतिनाथ कहां स्थित है?

(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) तिब्बत
(D) बर्मा

उत्तर : B

24. ‘जेंदअवेस्ता’ किस धर्म के साथ जुड़ा हुआ है?

(A) पारसी धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) सिख धर्म

उत्तर : A

25. पवित्र शहर मक्का कहां स्थित है?

(A) यूएई
(B) अबूधाबी
(C) सऊदी अरब
(D) कतर

उत्तर : C

प्रश्न 25 निम्न में से कौन सा भीलों का प्रसिद्ध लोक-नाट्य है-
(अ) स्वांग
(ब) रम्मत
(स) तमाशा
(द) गवरी
उत्तर गवरी

प्रश्न 26 प्रसिद्ध नाटककार गणपत लाल डांगी का जन्म कहां हुआ –
(अ) जयपुर में
(ब) जोधपुर में
(स) हनुमानगढ़ में
(द) बीकानेर में
उत्तर जोधपुर में

प्रश्न 27 निम्न में से कौन सा नृत्य शेखावटी क्षेत्र का नृत्य नहीं है-
(अ) बम-नृत्य
(ब) कच्छी घोड़ी नृत्य
(स) गीदड़ नृत्य
(द) चंग नृत्य
उत्तर बम-नृत्य

प्रश्न 28 सही युग्मों को सुमेलित कीजिए –
(a) नेजा (1) भील
(b) इण्डोणी (2) कालबेलिया
(c) तेरहताली (3) गिरासिया
(d) वालर (4) कामड़
(अ) (a) (1), (b) (2), (c) (4), (d) (3)
(ब) (a) (2), (b) (3), (c) (1), (d) (4)
(स) (a) (3), (b) (4), (c) (2), (d) (1)
(द) (a) (4), (b) (1), (c) (3), (d) (2)
उत्तर (a) (1), (b) (2), (c) (4), (d) (3)

प्रश्न 29 निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है –
(अ) चरी नृत्य
(ब) कच्छी घोड़ी
(स) चंग
(द) गैर नृत्य
उत्तर चरी नृत्य

प्रश्न 30 मुगल सम्राट शाहजहां के समय से ही प्रसिद्ध “नाहर नृत्य” की खेलने परम्परा कहां प्रचलित है-
(अ) माण्डल
(ब) चौमू
(स) चाकसू
(द) किशनगढ़
उत्तर माण्डल

Indian Art and Culture Question Answer

 

प्रश्न 31 भील समुदाय द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य किया जाता है-
(अ) आग नृत्य
(ब) तेरह ताली
(स) गेर
(द) चरी
उत्तर गेर

प्रश्न 32 निम्न में से कौन सा लोक नृत्य गुर्जर(गुज्जर) समुदाय से संबंधित है –
(अ) आग नृत्य
(ब) गेर
(स) तेरह ताली
(द) चरी
उत्तर चरी

प्रश्न 33 बनेश्वर मेले का आयोजन किस दिन किया जाता है –
(अ) वैशाख पूर्णिमा
(ब) माघ पूर्णिमा
(स) कार्तिक पूर्णिमा
(द) भाद्रपद पूर्णिमा
उत्तर माघ पूर्णिमा

प्रश्न 34 विभिन्न नृत्य रूपों के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें। निम्न में से कौन सा कथन असत्य है –
(अ) गींदड़ नृत्य शेखावटी क्षेत्र से संबंधित है।
(ब) कच्ची घोड़ी में नकली घोड़ों का प्रयोग सम्मिलित है।
(स) राई और बुढ़िया कालबेलिया नृत्य के मुख्य पात्र हैं।
(द) तेरह ताली नृत्य कामद जनजाति की महिलाओं द्वारा किया जाता है।
उत्तर राई और बुढ़िया कालबेलिया नृत्य के मुख्य पात्र हैं।

Download pdf

More Related PDF Download

 

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

 

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:- लोक कला शैली एवं लोक नृत्य,संगीत प्रश्न उत्तर,1000 संगीत प्रश्नोत्तरी PDF,भारतीय संगीत MCQ,भारत के लोक नृत्य Quiz,भारत के लोक नृत्य PDF,लोक नृत्य से संबंधित प्रश्न

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!