भूगोल के प्रश्न उत्तर | NCERT Geography Question Answers

0
Share this post with your friends

भूगोल के प्रश्न उत्तर | NCERT Geography Question Answers

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi  भूगोल के प्रश्न उत्तर | NCERT Geography Question Answers भूगोल के प्रश्न उत्तर (NCERT Geography Question Answers in Hindi) : इस लेख में हम भूगोल के प्रश्न उत्तर (Geography Ke Questions Answers) पर चर्चा करेंगें | भूगोल के ये प्रश्न उत्तर NCERT Geography Books से तैयार किये गये है | प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हर प्रतियोगी के लिए भूगोल का अध्ययन करना जरूरी है क्योकि यह सामान्य ज्ञान का एक अभिन्न अंग है |आपको मालूम होना चाहिए कि भूगोल के नामकरण और इस विषय को प्राथमिक स्तर पर व्यवस्थित स्वरुप देने का श्रेय यूनानियों को जाता है | हिकेटियस को भूगोल का पिता कहा जाता है | हिकेटियस ने अपनी पुस्तक ‘जस पीरियोडस” (पृथ्वी का वर्णन) में सबसे पहले भौगोलिक तत्वों का क्रमबद्ध वर्णन किया |

भूगोल के प्रश्न उत्तर | NCERT Geography Question Answers Geography class 10 : कक्षा 10 भूगोल का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहां पर दिया गया है आप लोग भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ( class 10th Geography Objective Question ) लघु उत्तरीय प्रश्न दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तथा भूगोल ( Class 10th Geography ( vvi objective ) NCERT Question Answer in Hindi ) के सभी चैप्टर का पीडीएफ भी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। Class 10 Geography All Chapter vvi Question PDF Download.

भूगोल के प्रश्न उत्तर | NCERT Geography Question Answers 100 Important Geography Questions with Answers – किसी भी चीज का एग्जाम हो उसमे भूगोल के प्रश्न उत्तर जरुर पूछे जाते है . वैसे तो हमे स्कुल समय से ही भूगोल के बारे में पढ़ाया जाता है .लेकिन बहुत से विद्यार्थी उस समय ध्यान नहीं देते है .और बाद में उन्हें एग्जाम के समय दिक्कत होती है .अगर कोई उम्मीदवार किसी भी कॉम्पीटिशन के एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो उन्हें इस पोस्ट में भूगोल जीके महत्वपूर्ण भूगोल प्रश्न और उत्तर Geography GK Question with answers भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न भूगोल प्रश्न उत्तर इन हिंदी से संबधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देगें .जोकि आपके सामान्य ज्ञान के लिए बहुत आवश्यक है . इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करें ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

 Download Reasoning PDF

 

NCERT Geography Question Answers

प्रश्न 01 – महाद्वीप विस्थापन का सिद्धांत (Continental Drift Theory) किसने प्रस्तुत किया था ?

उत्तर – अल्फ्रेड वेगनर

प्रश्न 02 – महाद्वीप विस्थापन का सिद्धांत (Continental Drift Theory) क्या है ?

उत्तर – महाद्वीप विस्थापन सिद्धांत के अनुसार लगभग 15 करोड़ वर्ष पूर्व पैन्जिया नामक केवल एक ही विशालकाय महाद्वीप था | यह विशालकाय महाद्वीप कालान्तर में कई भागों में विभाजित हो गया और ये खण्ड एक-दूसरे से दूर खिसकने लगे |

प्रश्न 03 – बनावट की दृष्टि से चट्टानों (Rocks) के तीन मुख्य वर्ग कौन से हैं ?

उत्तर – बनावट के आधार पर चट्टानों (शैलों) के तीन प्रकार है – आग्नेय (Igneous), अवसादी (Sedimentary) और रूपांतरित (Metamorphic) |

प्रश्न 04 – सभी चट्टानों का मूल पदार्थ, जो एक समय तरल, गर्म और चिपचिपी अवस्था में था, क्या कहलाता है ?

उत्तर – मैग्मा (सभी ज्वालामुखी मैग्मा से बनते है | मैग्मा धरातल के नीचे का पिघला पदार्थ है, जो धरातल पर लावा के रूप में बाहर आता है)

प्रश्न 05 – मैग्मा जब कठोर ठोस रूप धारण कर लेता है तो उसे क्या कहते है |

उत्तर – आग्नेय चट्टान | आग्नेय चट्टान (आग्नेय शैल) का निर्माण ज्वालामुखी से बाहर फेंके गए लावा से या उष्ण मैग्मा के भूपर्पटी के नीचे ठंडा होने से हुआ है |

प्रश्न 06 – प्राथमिक चट्टान किसे कहते है ?

उत्तर – आग्नेय चट्टान को प्राथमिक चट्टान कहते है क्योकि अन्य सभी प्रकार की चट्टानों का निर्माण आग्नेय चट्टानों से ही हुआ है |

प्रश्न 07 – पृथ्वी के स्थलमण्डल का लगभग तीन-चौथाई भाग किन चट्टानों से ढँका है ?

उत्तर – अवसादी चट्टान (सभी अवसादी चट्टानें पर्तदार होती है | अवसादी चट्टानों का 80% शेल, 12% बलुआ पत्थर और 8% चूने का पत्थर होता है)

प्रश्न 08 – रूपांतरित या कायांतरित चट्टानों का निर्माण कैसे होता है ?

उत्तर – आग्नेय और अवसादी चट्टानों में उपयुक्त ताप व दबाव के कारण परिवर्तन (रुपान्तरण) हो जाने से रूपांतरित या कायांतरित चट्टानों का निर्माण होता है | ये परिवर्तन चट्टानों के रंग, कठोरता, गठन और खनिज संघटन में होते है | ये चट्टानें लगभग उन्ही परिस्थितियों में निर्मित होती है जिनमे आग्नेय चट्टानें निर्मित होती है |

must read – भूगोल क्या है

प्रश्न 09 – भारत में खनिज तेल का उत्पादन मुख्य रूप से किन राज्यों में होता है ?

उत्तर – असम और गुजरात

प्रश्न 10 – लावा के उद्गार की तीव्रता के अनुसार ज्वालामुखी को किन तीन वर्गों में बांटा जाता है ?

उत्तर – सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcanoes), प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcanoes) और मृत ज्वालामुखी (Extinct Volcanoes) |

सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcanoes) – सक्रिय ज्वालामुखी वे ज्वालामुखी हैं जिनसे अक्सर उद्गार हुआ करते है | अर्थात् जिन ज्वालामुखियों के मुख से हमेशा लावा बाहर निकलता रहता है | उदाहरण – इटली के एतना और स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी आदि |

प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcanoes) – जिन ज्वालामुखियों से निकट अतीत में उद्गार नही हुए है वें प्रसुप्त ज्वालामुखी कहलाते हैं | अर्थात् यें ज्वालामुखी दीर्घकाल तक शांत रहने के पश्चात् अचानक किसी समय सक्रिय हो जाता है | उदाहरण – इटली का विसूवियस ज्वालामुखी आदि |

मृत ज्वालामुखी (Extinct Volcanoes) – मृत ज्वालामुखी वे हैं जिनसे ऐतिहासिक काल में कोई उद्गार नही हुआ है | मृत ज्वालामुखी अचानक कभी भी सक्रिय हो सकते है और इसीलिए ये बेहद भयानक होते है | उदाहरण – म्यांमार का पोपा, ईरान का कोह सुल्तान ज्वालामुखी आदि |

प्रश्न 11 – ज्वालामुखी विस्फोटक गैसों में सबसे प्रधान भाप होती है | इसके अलावा इनमे क्या होते है ?

उत्तर – हाइड्रोक्लोरिक एसिड, अमोनियम क्लोराइड, सल्फर डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड, हाइड्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड होते है |

प्रश्न 12 – किस महाद्वीप (Continent) में एक भी ज्वालामुखी नही है ?

उत्तर – आस्ट्रेलिया महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नही है |

 

प्रश्न 13 – सिस्मोलॉजी (भूकम्प विज्ञान), जिसमे भूकम्पों का अध्ययन किया जाता है, किस भाषा के शब्द से बना है ?

must read – पृथ्वी की उत्पत्ति और विकास

उत्तर – सिस्मोलॉजी शब्द यूनानी भाषा के सिस्मस शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है – भूकम्प |

प्रश्न 14 – निर्माण के आधार पर स्थलाकृतियों के तीन मुख्य प्रकार कौनसे है ?

उत्तर – पर्वत (Mountains), पठार (Plateau) और मैदान (Plains)

प्रश्न 15 – वर्तमान काल के सभी बड़े पर्वत – एशिया का हिमालय, यूरोप का आल्प्स, उत्तरी अमेरिका का राकी और दक्षिणी अमेरिका का एंडीज पर्वत – किस प्रकार के पर्वत है ?

उत्तर – वलित पर्वत (Folded Mountain) | जब पृथ्वी की आंतरिक शक्तियों के कारण धरातल की चट्टानें दबाव व खिंचाव के कारण मुड़ जाती हैं तब वलित पर्वतों का निर्माण होता है | विश्व में वलित पर्वतों (Folded Mountain) का प्रसार ही अधिक है |

प्रश्न 16 – भारत का सर्वाधिक प्राचीन पर्वत कौन सा है ?

उत्तर – अरावली पर्वत (अरावली पर्वत संसार के सर्वाधिक प्राचीन पर्वतों में गिना जाता है)

प्रश्न 17 – पौधों की उपज के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी होती है ?

उत्तर – दोमट मिट्टी

प्रश्न 18 – किस मिट्टी को भारी मिट्टी भी कहते है ?

उत्तर – चिकनी मिट्टी को भारी मिट्टी भी कहते है |

प्रश्न 19 – जिस मिट्टी में चूने की मात्रा कम होती है उसे क्या कहते है ?

उत्तर – अम्लीय मिट्टी

प्रश्न 20 – जिस मिट्टी में चूने की मात्रा अधिक होती है उसे क्या कहते है ?

उत्तर – क्षारीय मिट्टी

NCERT Geography Question Answers

प्रश्न 21 – वायुमंडल (Atmosphere) किसे कहते है ?

उत्तर – पृथ्वी को चारों ओर से आवरण की तरह घेरे हुए हवा के विस्तृत भंडार को वायुमंडल कहते है | वायुमंडल अनेक गैसों का एक मिश्रण होता है जिसमे ठोस और तरल पदार्थों के कण असमान मात्राओं में तैरते रहते हैं | वायुमंडल पृथ्वी के धरातल पर पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण टिका रहता है | वायुमंडल सहित पृथ्वी पर सभी ऊर्जा का स्रोत सूर्य है |

प्रश्न 22 – समताप रेखा (Isohel) क्या है ?

उत्तर – समताप रेखा (Isohel) एक कल्पित रेखा है, जो समान तापमान वाले स्थानों को मिलाती है | समताप रेखाओं में अक्षांश रेखाओं के साथ अत्यधिक समानता पायी जाती है | इसका कारण यह है कि एक ही अक्षांश पर स्थित सभी स्थान बराबर सूर्यातप प्राप्त करते है | ओजोन बहुत कम मात्रा में समताप मंडल में भूपृष्ठ से 20 से 25 किमी के बीच मिलती है |

प्रश्न 23 – समदाब रेखा (Isobar) क्या है ?

उत्तर – समदाब रेखा (Isobar) एक कल्पित रेखा है जो समुद्रतल के बराबर घटाए हुए समान वायुमंडल वाले स्थानों को मिलाती है | समदाब रेखाओं की परस्पर दूरियाँ वायुदाब में अंतर की दिशा व उसकी दर को प्रदर्शित करती है जिसे दाब प्रवणता कहा जाता है | दूसरे शब्दों में, जिस दिशा में दाब अधिकतम तेजी से घट रहा हो, उस दिशा में दूरी की प्रति इकाई पर दाब के घटने की दर दाब प्रवणता कहलाती है |

प्रश्न 24 – शुद्ध शुष्क हवा में मौजूद गैसों का अनुपात क्या है ?

उत्तर – शुद्ध शुष्क हवा में 78.08% नाइट्रोजन, 20.94% ऑक्सीजन, 0.93% आर्गन, 0.03% कार्बन डाइऑक्साइड, 0.0018% नियॉन, 0.0005% हीलियम, 0.00006% ओजोन, 0.00005% हाइड्रोजन तथा थोड़ी सी मात्रा में मीथेन, क्रिप्टन व जीनॉन गैस हैं | शुद्ध शुष्क हवा में नाइट्रोजन और ऑक्सीजन मिलकर आयतन में 99% है बाकि 1% में अन्य गैसें हैं | प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में हरे पौधे वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करते है |

 

प्रश्न 25 – कौन सी गैस सूर्य के पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण करती है ?

उत्तर – ओजोन गैस सूर्य के पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण करती है | वायुमंडल में ओजोन गैस की मात्रा बहुत ही कम है और इसका वितरण भी असमान है | ओजोन गैस एक छन्नी का काम करती है और सूर्य की पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है | यह गैस मुख्यतः धरातल से 10 से 50 कि.मी. की ऊँचाई तक स्थित है |

प्रश्न 26 – ओजोन गैस वायुमंडल की किस परत (मंडल) में मौजूद है ?

उत्तर – सूर्य की पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करने वाली ओजोन गैस समतापमंडल (Stratosphere) पर मौजूद है | समतापमंडल पर बादलों का अभाव होता है | समतापमंडल की निचली पर्तों (20 कि.मी. की ऊँचाई तक) में तापमान अपरिवर्तित रहता है | इसके ऊपर 50 कि.मी. की ऊँचाई तक तापमान क्रमशः बढ़ता है | समतापमंडल में वायु की गति क्षैतिज होती है | ओजोन परत हमारी पृथ्वी को पराबैगनी विकिरण से सुरक्षा प्रदान करती है |

विद्यादूत में निम्न लेखों पर भी चर्चा की गयी है –

Download PDF

More Related PDF Download

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

 

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:-  भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर,भूगोल के प्रश्न उत्तर कक्षा 12,भूगोल के प्रश्न उत्तर कक्षा 11,भौतिक भूगोल के प्रश्न उत्तर,भूगोल के प्रश्न उत्तर कक्षा 12 2022,Bhugol ke question answer 11th Class,Bhugol ke Question Answer 12th class,Geography Question Answer in Hindi

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!