[हिन्दी] भारतीय नदियाँ और जल संसाधन MCQ [Free Hindi PDF]

0
Share this post with your friends

[हिन्दी] भारतीय नदियाँ और जल संसाधन MCQ [Free Hindi PDF]

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi [हिन्दी] भारतीय नदियाँ और जल संसाधन MCQ [Free Hindi PDF] Rivers of India [भारत की नदियाँ] is very important topic of Geography of India (भारत का भूगोल) in the exam point of view. We are going to share the set of 20 Multiple Choice Questions in this post. Complete the all practice set of this topic that are provided by Super Pathshala. GK questions of this post “भारत की नदियाँ GK Questions SET 3” are very helpful for various government exams e.g. UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc. General Knowledge or Samanya Gyan is very important section to crack any exam. In this section we are providing GK in Hindi and GK Questions in English in another section. These Online Quiz contain the previous year asked questions in various govt exams, so practice these Online GK Test in Hindi at least one set of each subject daily. Get also all other subjects GK Questions and Answers

 [हिन्दी] भारतीय नदियाँ और जल संसाधन MCQ [Free Hindi PDF] देश के विकास में नदियाँ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह मानव के जीवन जीने का स्रोत भी है। भारत की नदियों का देश के आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में प्राचीनकाल से ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस लेख में हमने भारत की नदियों पर आधारित सेट I में 10 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी दिया है जो UPSC, SSC, State Services, NDA, CDS और Railways जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है।

 [हिन्दी] भारतीय नदियाँ और जल संसाधन MCQ [Free Hindi PDF]  देश के विकास में नदियों एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह मानव के जीवन जीने का स्रोत भी है। भारत की नदियों का देश के आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में प्राचीनकाल से ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे सस्ते परिवहन, बिजली, खेत के लिए पानी, और पूरे देश में बड़ी संख्या में लोगों की आजीविका प्रदान करते हैं।

    Topic Related Posts

 

भारतीय नदियाँ और जल संसाधन 

(1) जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है जिन्हें _____________ कहा जाता है|

(a) मोड़

(b) वक्रता

(c) वक्र

(d) विसर्प

Ans- d [SSC CGL 2017]

(2) नदी की तरुणावस्था में कौन-सी प्रक्रिया होती है?

(a) घाटी का चौड़ा करना

(b) नदी का कायाकल्प करना

(c) घाटी को गहरा करना

(d) टेढ़े-मेढ़े बहना

Ans- c [SSC CGL 2016]

(3) तरुणावस्था में नदी अपरदन का विशिष्ट लक्षण निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) चाप-झील

(b) महाखडु (गॉर्ज)

(c) अंतर्धाटी

(d) कटा किनारा (कट-बैंक)

Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]

(4) किसी नदी की अधिकतम अपरदनकारी शक्ति का संबंध किसके साथ होता है?

(a) गोखुरों

(b) विसर्पो

(c) अंतर्ग्रथित पर्वत-प्रक्षेप

(d) V-आकार की घाटी

Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001]

(5) बाढ़ के दौरान नदी चैनल के किनारों के साथ बने चौड़े एवं नीचे किनारबंदी को क्या कहते हैं?

(a) डेल्टा

(b) तटबंध

(c) बाढ़ क्षेत्र

(d) टीला

Ans- b [SSC CGL 2016]

(6) जल निकास प्रतिमान, जिस में सहायक नदियां लंबवत मिलें, वह क्या कहलाता है?

(a) द्रुमाक्रतिक

(b) जाली(फंफरी)

(c) आयताकार

(d) त्रिज्यीय

Ans- b [SSC CGL 2016]

भारतीय नदियाँ और जल संसाधन 

(7) नदी मार्ग का सोपानी प्रोफाइल क्या है?

(a) निचले मार्ग में निर्बाध वक्र

(b) ऊपरी मार्ग में निर्बाध वक्र

(c) स्रोत से मुहाने तक निर्बाध वक्र

(d) मध्य मार्ग में निर्बाध वक्र

Ans- b [SSC CGL 2015]

(8) ‘वलयाकार’ रूप में नदियां किस दिशा में बहती हैं?

(a) पश्चिम से पूर्व की ओर

(b) उत्तर से दक्षिण की ओर

(c) वलय के समान

(d) अनुप्रस्थ दिशा में

Ans- c [SSC CGL 2013]

(9) किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का कारण है-

(a) संक्षारण

(b) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण)

(c) अपघर्षण

(d) द्रवचालित क्रिया

Ans- b [SSC CHSL 2014]

(10) एक विस्तृत धारा जहाँ नदी एवं समुद्र के जल एक दूसरे के साथ घुल-मिल जाते हैं, को कहा जाता है-

(a) मुहाना

(b) डेल्टा

(c) बन्दरगाह

(d) जलडमरूमध्य

Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2008]

(11) हिमालय पार की नदियाँ हैं: ________________

(a) सतलज, सिंधु, गंगा

(b) ब्रह्मपुत्र, सिंधु, सतलज

(c) ब्रह्मपुत्र, सिंधु, गंगा

(d) ब्रह्मपुत्र, सतलज, गंगा

Ans- b [SSC CHSL 2017]

(12) काली एवं तीस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?

(a) पंजाब हिमालय

(b) नेपाल हिमालय

(c) असम हिमालय

(d) कुमायूं हिमालय

Ans- b [SSC CHSL 2017]

(13) भारत के उत्तरी मैदान तीन प्रमुख नदी प्रणालियों से बने हैं जो सिंधु, गंगा और _________ है|

(a) ब्रह्मपुत्र

(b) कृष्णा

(c) कावेरी

(d) महानदी

Ans- a [SSC CGL 2017]

(14) ‘ब्रह्मपुत्र’ नदी निम्नलिखित में से किस हिमनद से निकलती है?

(a) सियाचीन

(b) गंगोत्री

(c) यमुनोत्री

(d) चेमायुंगडुंग

Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]

(15) निम्नलिखित में से कौन सी नदी को ‘सांग्पो’ भी कहा जाता है?

(a) कृष्णा

(b) गोदावरी

(c) गंगा

(d) ब्रह्मपुत्र

Ans- d [SSC CPO 2017]

भारतीय नदियाँ और जल संसाधन 

(16) तिब्बत में किसका दूसरा नाम त्सांगपो है?

(a) कोसी

(b) गंडक

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) गंगा

Ans- c [SSC CGL 2016, Jharkhand PSC (Pre) 2003, SSC Tax Asst. 2007]

(17) अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से सम्बोधित किया जाता है?

(a) डिबांग

(b) दिहांग

(c) सुबनसिरी

(d) धनसिरी

Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]

(18) भारत में ‘यरलूंग सांगयो नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?

(a) सिन्धु

(b) गंगा

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) महानदी

Ans- c [BPSC (Pre) 2015]

(19) निम्न में से कौन से “ब्रह्मपुत्र” नदी के वैकल्पिक नाम है?

(a) यमुना, यारलुंग ज़न्ग्बो और त्संग्पो

(b) यमुना, मेगना और त्संग्पो युमना

(c) जमुना, सियांग, यारलुंग जाग्बो और त्संग्पो

(d) जमुना, सियांग, यारलुंग जांग्बो, मेगना और त्संग्पो

Ans- d [SSC CPO 2016]

(20) किस नदी पर ‘नर नारायण सेतु’ का निर्माण किया गया?

(a) गंगा

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) महानदी

(d) गोदावरी

Ans- b [SSC CGL 2001]

(21) उत्तर-पूर्वी भारत में बहने वाली राष्ट्रपारीय नदी है-

(a) ब्रह्मपुत्र

(b) गंडक

(c) कोसी

(d) गंगा

Ans- a [SSC (स्टेनोग्राफर) ग्रेड ‘डी’ परीक्षा, 2005]

(22) निम्नलिखित में से वह नदी कौन सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?

(a) महानदी

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) रावी

(d) चेनाब

Ans- b [SSC CGL 2004, SSC FCI 2012]

(23) हिमालय में ब्रह्मपुत्र नदी उदाहरण है :

(a) अनुवर्ती अपवाह का

(b) पूर्ववर्ती अपवाह का

(c) परवर्ती अपवाह का

(d) अध्यारोपित अपवाह का

Ans- b [UPPCS (Pre) 2009]

भारतीय नदियाँ और जल संसाधन 

(24) निम्नलिखित में से कौन-सी, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है/नदियाँ हैं?

1. दिबांग

2. कमेंग

3. लोहित

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 2 और 3

(b) केवल 1

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

Ans- d [IAS (Pre.) 2016]

(25) ब्रह्मपुत्र नदी की निम्नलिखित सहायक नदियों पर विचार कीजिए:

1. लोहित

2. तीस्ता

3. सुबंसिरी

4. संकोष

उपर्युक्त नदियों की पश्चिम से पूर्व की ओर क्रमबद्ध कीजिए।

(a) 2-3-4-1

(b) 2-4-3-1

(c) 4-2-3-1

(d) 3-1-2-4

Ans- b [UPSC CDS 2016]

(26) कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह है-

(a) कोसी

(b) गंडक

(c) गंगा

(d) ब्रह्मपुत्र

Ans- d [RAS/RTS (Pre.) 2009]

(27) मानस नदी किस नदी की उपनदी है?

(a) महानदी

(b) गोदावरी

(c) कृष्णा

(d) ब्रह्मपुत्र

Ans- d [BPSC (Pre.) 2000-01]

(28) भारत के निम्नलिखित नदी बेसिनों में से किसकी वार्षिकी जललब्धि अधिकतम है?

(a) ब्रह्मपुत्र

(b) गंगा

(c) सिन्धु

(d) गोदावरी

Ans- a [UPPCS (Pre) 2007]

(29) तिब्बत में उत्पत्ति पाने वाली ब्रह्मपुत्र, ईरावदी और मैकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न (U-turn) लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है?

(a) भूवैज्ञानिकीय तरुण हिमालय के अक्षसंघीय नमन के कारण

(b) वलित हिमालय श्रेणियों के उत्थान के कारण

(c) तृतीय कल्पीय वलित पर्वत-मालाओं में भूविवर्तनीक विक्षोभ के कारण

(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (b) और (a) दोनों कारण तर्कसंगत है

Ans- a [IAS (Pre) 2011]

(30) तिब्बत में मानसरोवर झील के पास नदी का स्रोत है, वह है-

(a) सतलज

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) सिन्धु

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d [BPSC (Pre) 1994]

(31) गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों का उद्गम स्थान क्रमशः कहाँ स्थित है?

(a) नेपाल तथा तिब्बत में

(b) तिब्बत तथा सिक्किम में

(c) उत्तर प्रदेश तथा तिब्बत में

(d) उत्तराखंड तथा तिब्बत में

Ans- d [SSC CHSL 2017]

भारतीय नदियाँ और जल संसाधन 

(32) ‘मेघना’ निम्नलिखित में से किन दो नदियों की सम्मिलित धारा है?

(a) गंगा और यमुना

(b) गंगा और गोमती

(c) गंगा और सोन

(d) गंगा और ब्रह्मपुत्र

Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]

(33) गंगा और ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?

(a) पद्मा

(b) जमुना

(c) मेघना

(d) सांगपो

Ans- c [SSC CHSL 2017]

(34) विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है|

(a) मिसीसिपी-मिसौरी द्वारा

(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र द्वारा

(c) यांगटिसीक्यांग द्वारा

(d) ह्वांगहो द्वारा

Ans- b [BPSC (Pre) 1996]

(35) विश्व में सबसे बड़ा (विशाल) डेल्टा है-

(a) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा

(b) कावेरी डेल्टा

(c) कृष्णा डेल्टा

(d) गोदावरी डेल्टा

Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]

 Objective Question on Rivers of India (भारत की नदियाँ) in Hindi Part-2

(36) किस नदी के बेसिन को भारत के उत्तरी 10 राज्यों द्वारा बांटा गया है?

(a) सिंधु

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) गंगा

(d) दामोदर

Ans- c [SSC CGL 2016]

(37) गंगा नदी उदाहरण है –

(a) अनुवर्ती अपवाह का

(b) पूर्ववर्ती अपवाह का

(c) अक्रमवर्ती अपवाह का

(d) परवर्ती अपवाह का

Ans- b [UP RO/ARO (Pre) 2013]

(38) गंगा नदी के दो प्रमुख स्रोत क्या हैं?

(a) भागीरथी और अलकनन्दा

(b) भागीरथी और यमुना

(c) भागीरथी और सरस्वती

(d) अलकनन्दा और गंडक

Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]

(39) भागीरथी और अलकनंदा का संगम कहां पर होता है?

(a) देव प्रयाग

(b) रुद्रप्रयाग

(c) विष्णु प्रयाग

(d) कर्ण प्रयाग

Ans- a [SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’) 2014, MPPSC (Pre.) 2015, UPPCS (Main) G.S. 2016]

(40) कहां पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती है?

(a) देवप्रयाग

(b) कर्णप्रयाग

(c) गंगोत्री

(d) रुद्रप्रयाग

Ans- a [SSC CGL 2016, SSC CHSL 2015, BPSC (Pre) 2016]

(41) गंगा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य से होकर बहता है?

(a) बिहार

(b) पश्चिम बंगाल

(c) उत्तराखंड और यूपी (उत्तर प्रदेश)

(d) पंजाब

Ans- c [SSC CPO 2016]

(42) गंगा नौगम्य है-

(a) इलाहाबाद और वाराणसी के बीच

(b) हरिद्वार और कानपुर के बीच

(c) पटना और कलकत्ता के बीच

(d) इलाहाबाद और हल्दिया के बीच

Ans- d [IAS (Pre) 2001]

(43) निम्न में से कौन-सी नदी गंगा की सहायक नदियों में से नहीं है?

(a) गोमती

(b) दामोदर

(c) कोसी

(d) सतलज

Ans- d [SSC CPO 2016]

(44) गंगा नदी की सहायक नदियों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही अनुक्रम क्या है?

(a) घाघरा, यमुना, गंडक, कोसी और सोन

(b) यमुना, घाघरा, सोन, गंडक और कोसी

(c) यमुना, घाघरा, गंडक, सोन और कोसी

(d) घाघरा, यमुना, कोसी, गंडक और सोन

Ans- b [UPSC APFC/EPFO 2015]

(45) गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, को चिह्नित करिए-

(a) शारदा अथवा सरयू

(b) सोन

(c) गोमती

(d) रामगंगा

Ans- c [UP Lower (Pre) 2008]

(46) भारत की सबसे लंबी नदी का नाम बताइए|

(a) ब्रह्मपुत्र

(b) गंगा

(c) गोदावरी

(d) कृष्णा

Ans- b [SSC CHSL 2016]

(47) इनमें से कौन-सी नदी पंजाब राज्य में से होकर नहीं गुजरती है?

(a) सतलज

(b) रावी

(c) झेलम

(d) गंगा

Ans- d [SSC CHSL 2016]

(48) निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?

(a) गंगा

(b) सिंधु

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) यमुना

Ans- a [SSC CPO 2012]

(49) निम्नलिखित में से कौन-सी नदी गंगा नदी में बाएं से नहीं मिलती है?

(a) घाघरा

(b) गोमती

(c) कोसी

(d) सोन

Ans- d [Uttarakhand PCS (Pre) 2014]

Download PDF

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

 

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

 

Tags:-  भारत की प्रमुख नदियाँ PDF Download,भारत की प्रमुख नदियाँ और उनके उद्गम स्थल Trick,सिंधु नदी से संबंधित प्रश्न,भारत की प्रमुख नदियाँ और उनके उद्गम स्थल PDF,नदी से संबंधित प्रश्न PDF,गंगा नदी पर प्रश्न उत्तर,विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न,विश्व की प्रमुख नदियाँ PDF Download

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!