[हिन्दी] मुगल साम्राज्य MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!

0
Share this post with your friends

[हिन्दी] मुगल साम्राज्य MCQ [Free Hindi PDF] 

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi [हिन्दी] मुगल साम्राज्य MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!  आज की हमारी यह पोस्ट भारत व विश्व का इतिहास ( Indian and World History ) बिषय से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको भारत व विश्व का इतिहास ( Indian and World History ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !

[हिन्दी] मुगल साम्राज्य MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!  अभी हमारे पास भारत व विश्व का इतिहास ( Indian and World History ) बिषय से सन्बन्धित जितनी PDF हैं वो इस पोस्ट मे हम आपको उपलब्ध करा रहे है ! और आगे जितनी भी भारत व विश्व का इतिहास ( Indian and World History ) बिषय से सन्बन्धित PDF हमारे पास आयेंगी उनकी लिन्क भी इसी पोस्ट में Add की जायेगी , सो आप सभी से Request है कि आप इस पोस्ट को अपने Browser के BOOKMARK में Save कर लीजिये , और Check करते रहियेगा !

 

History के अलाबा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं,[हिन्दी] मुगल साम्राज्य MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!  तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर PDF चाहिये !इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

      History Topics

  1. भारतीय इतिहास से सम्बंधित महत्वपूर्ण टॉपिक
  2. भारत में आये प्रमुख विदेशी यात्री
  3. 1857 की क्रांति
  4. गाँधी जी
  5. भारत में हुए प्रमुख युद्ध
  6. बक्सर का युद्ध
  7. भारत के गवर्नर जनरल तथा वायसरॉय
  8. प्लासी का युद्ध
  9. भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन
  10. मराठा साम्राज्य
  11. औरंगजेब (1658-1707 ई.)
  12. विजयनगर साम्राज्य
  13. शाहजहां (1628-1658 ई.)
  14. जहाँगीर (1605-1627 ई.)
  15. अकबर (1556-1605 ई०)
  16. शेरशाह सूरी (1540-45 ई०)
  17. हुमायूँ (1530-1556 ई०)
  18. मुग़ल साम्राज्य (1526-1707)
  19. वर्द्धन या वर्धन वंश तथा पुष्यभूति वंश
  20. दिल्ली सल्तनत – लोदी वंश (1451 -1526 ई.)
  21. गुप्त वंश – गुप्तकाल
  22. दिल्ली सल्तनत – सैयद वंश (1414 – 1451 ई.)
  23. मौर्योत्तर कालीन वंश
  24. दिल्ली सल्तनत – तुगलक वंश
  25. दिल्ली सल्तनत – खिलजी वंश
  26. दिल्ली सल्तनत का परिचय
  27. दिल्ली सल्तनत – मामलूक या गुलाम वंश
  28. मगध साम्राज्य
  29. मौर्य साम्राज्य
  30. जैन धर्म
  31. बौद्ध धर्म
  32. वैदिक सभ्यता
  33. सिंधु घाटी सभ्‍यता
  34. Medieval India – Important kingdom
  35. मध्यकालीन भारत – महत्वपूर्ण राज्य
  36. गुप्त वंश का क्षय
  37. पाल वंश
  38. चालुक्य गुजरात से
  39. चंदेल राजवंसे
  40. राजस्थान में चौहान
  41. रास्तक वंश
  42. Decay of Gupt dynasty Kingdom
  43. Pal dynasty
  44. Chalukaya from Gujrat
  45. Chandel Rajvanse
  46. Chouhan in Rajasthan
  47. Rastkut dynasty
  48. Attack by Foreigners in India
  49. Arbs invasion
  50. Mohamad Bin Kasim
  51. Turk Attacks
  52. Mahmud Gajani
  53. Mohamad Gauri
  54. भारत में विदेशियों द्वारा हमला
  55. अरबों का आक्रमण
  56. मुहम्मद बिन कासिम
  57. तुर्क हमलों
  58. महमूद गजनी
  59. मोहम्मद गौरी
  60. Delhi Saltanat
  61. Mughal time
  62. दिल्ली सल्तनत
  63. मुगलकाल

        Topic Related Posts

[हिन्दी] मुगल साम्राज्य MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!

Objective Questions On Mughal Empire (मुगल साम्राज्य) in Hindi

(1)16वी शताब्दी में दिल्ली का लालकिला किस राजवंश के शासकों का निवास था?
(a)राजपूत
(b)खिलजी
(c)तुगलक
(d)मुगल
Ans-d
(2)___________________ईरान, ईराक और वर्तमान तुर्की के शासक तैमूर के परवर्ती थे|
(a)राजपूत
(b)खिलजी
(c)मुगल
(d)तुगलक
Ans-c
(3)ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
(a)काबुल
(b)कंधार
(c)कुंदूज
(d)गजनी
Ans-b
(4)मुगलों ने नवरोज/नौराज का त्यौहार लिया-
(a)पारसियों से
(b)यहूदियों से
(c)मंगोलों से
(d)तुर्कों से
Ans-a
(5)मुगलों के समय हुए स्थापत्य शैली में परिवर्तन कहलाता है-
(a)गोथिक शैली
(b)हिंदू इस्लामिक शैली
(c)इस्लामिक शैली
(d)फारसी शैली
Ans-b

(6)मुगलकालीन कृषि की अवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा स्रोत सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?
(a)अकबरनामा
(b)आईन-ए-अकबरी
(c)मुंतखाब-उल-लुबाब
(d)तारीख-इ-फरिश्ता
Ans-b
(7)मुगलकाल में जिस मदरसे ने ‘मुस्लिम न्यायशास्त्र’ की पढ़ाई में विशिष्टता हासिल की, वह स्थित था-
(a)दिल्ली में
(b)लखनऊ में
(c)सियालकोट में
(d)हैदराबाद में
Ans-b
(8)निम्न में से किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा ?
(a)गुलबदन बेगम
(b)नूरजहाँ बेगम
(c)जहाँआरा बेगम
(d)जेबुन्निसा बेगम
Ans-a
(9)मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता था?
(a)कालीकट
(b)भड़ौच
(c)खम्भात
(d)सूरत
Ans-d
(10)निम्न में से किसका अपने समकालीन मुगल बादशाह के साथ मिलान गलत हुआ है?
(a)राणा सांगा – बाबर
(b)पृथ्वीराज चौहान – अकबर
(c)जुझार सिंह – शाहजहां
(d)जसवंत सिंह – औरंगजेब
Ans-b
(11)मुगलों से वैवाहिक संबंध करने वाला प्रथम राजपूत कुल कौन था?
(a)कछवाहा
(b)हाड़ा
(c)राठौड़
(d)गुहिलोत
Ans-a

(12)मुगलकाल के निम्नलिखित युद्धों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
1. घाघरा का युद्ध
2. खानवा का युद्ध
3. चौसा का युद्ध
4. सामूगढ़ का युद्ध
उत्तर-निम्न कूटों में से चुनिये-
(a)1, 3, 2 एवं 4
(b)2, 1, 3 एवं 4
(c)3, 2, 1 एवं 4
(d)2, 3, 1 एवं 4
Ans-b
(13)विदेशी यात्रियों में से कौन वर्णन करता है कि तांबे के बड़े बर्तनों में ‘गंगाजल’ मुग़ल बादशाहों के पीने के लिए ले जाया जाता था?
(a)एडवर्ड टैरी
(b)थॉमस कोरयट
(c)रैल्फ फिच
(d)सर टॉमस रो
Ans-a
(14)मुग़ल बादशाहों ने न्याय प्रदान करने के लिए एक अलग दिन निर्धारित कर रखा था | इस संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a)जहाँगीर – मंगलवार
(b)अकबर – वृहस्पतिवार
(c)शाहजहाँ – बुधवार
(d)औरंगजेब – शुक्रवार
Ans-d

Important History Question

(15)किस राजपूत शासक ने मुगलों के विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया?
(a)मारवाड़ के राव चंद्रसेन
(b)बीकानेर के राजा रायसिंह
(c)आमेर के राजा भारमल
(d)मेवाड़ के महाराजा अमरसिंह
Ans-a
(16)किस किले का मुगलों ने दीर्घकाल तक शाही कारागार के रूप में उपयोग किया?
(a)झांसी
(b)ग्वालियर
(c)कालिंजर
(d)मांडू
Ans-b
(17)चित्रकला की मुगल कलम भारतीय लघुचित्र कला की रीढ़ है| निम्नलिखित में से किस कलम पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पड़ा?
(a)राजस्थानी
(b)पहाड़ी
(c)कांगड़ा
(d)कालीघाट
Ans-d
(18)मुगल काल के किस जौहरी विदेशी यात्री ने तख्त-इ-ताऊस (मयूर सिंहासन) का विस्तृत ब्यौरा दिया है?
(a)जेरोनिमो वेरोनिओ
(b)ट्रैवर्नियर
(c)’ओमरा’ दानिशमन्द खान
(d)बोर्दा का ऑस्टिन
Ans-b
(19)16वीं शताब्दी और 17 वीं शताब्दी के प्रारंभ के कृषिक इतिहास के बारे में अनुसंधान के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा साक्ष्य-स्रोत सबसे अधिक उपयोगी होगा?
(a)व्यक्तिगत राजस्व अभिलेख
(b)समकालीन यात्रियों के विवरण
(c)मुगल दरबारों के दस्तावेज और इतिवृत्त
(d)ईस्ट इंडिया कंपनी के अभिलेख
Ans-c
(20)मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे-
(a)अफगान
(b)फारसी (ईरानी)
(c)चग्ताई तुर्क
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-c
(21)मुगल साम्राज्य (Mughal Empire) में कारखानों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वे उचित मूल्य पर राजकीय आवश्यकताओं की पूर्ति करते थे |
2. वे विभिन्न उद्योगों को प्रोत्साहन देते थे |
3. वे कारीगरों को बेहतर नमूने प्रदान करते थे |
4. वे सामान्य जन की आवश्यकताओं की पूर्ति करते थे |
5. वे बिना किसी राजकीय सहायता के संचालित होते थे |
निम्नांकित उत्तर-संकेत की सहायता से सही कथनों को इंगित कीजिए |
(a)3 और 5 सही है
(b)1, 2 और 3 सही है
(c)4 और 5 सही है
(d)2, 4 और 5 सही है
Ans-b
(22)मुगल साम्राज्य (Mughal Empire) के पतन के लिए ‘जागीर संकट’ के सिद्धांत को प्रतिपादित करने वाले प्रथम इतिहासकार थे?
(a)जे. एफ. रिचर्ड्स
(b)इरफान हबीब
(c)डब्लू. एच. मोरलैंड
(d)सतीश चंद्र
Ans-d
(23)कंधार के निकल जाने से मुगल साम्राज्य (Mughal Empire) को एक बड़ा धक्का पहुंचा-
(a)प्राकृतिक संसाधनों के दृष्टिकोण से
(b)मध्यवर्ती राज्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से
(c)संचार व्यवस्था के दृष्टिकोण से
(d)सामरिक महत्व के केंद्र के दृष्टिकोण से
Ans-d
(24)निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a)जहाँगीर – विलियम हॉकिन्स
(b)अकबर – सर टामस रो
(c)शाहजहाँ – टैवर्नियर
(d)औरंगजेब – मनूची
Ans-b
(25)“पार्टीज एंड पॉलिटिक्स इन मुगल कोर्ट’ के लेखक हैं-
(a)इरफान हबीब
(b)सतीश चंद्र
(c)नुरुल हसन
(d)अतहर अली
Ans-b

(26)मुगल राज्य के स्वरूप को देखते हुए इनमें से किस विद्वान ने यह तर्क दिया कि “मुगल भारत में राज्य की अनूठी विशेषता यह थी कि इसने शोषक वर्गों के लिए केवल संरक्षात्मक भुजा के रूप में ही भूमिका नहीं निभाई, बल्कि यह स्वंय शोषण का प्रमुख जरिया (साधन) था?
(a)सतीश चंद्र
(b)इरफान
(c)अथर अली
(d)जे. एफ. रिचर्ड्स
Ans-c
(27)निम्नलिखित मुस्लिम शासकों का सही कालानुक्रम नीचे दिए गए कूट से चुनिए-
1. अहमदशाह अब्दाली
2. मोहम्मद शाह
3. जहाँगीर
4. बहादुरशाह
(a)4, 3, 2, 1
(b)1, 2, 3, 4
(c)3, 2, 1, 4
(d)2, 1, 3, 4
Ans-c
(28)सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिए:
सूची-1 सूची-II
A. हल्दीघाटी का युद्ध 1. बाबर
B. बिलग्राम का युद्ध 2. अकबर
C. खुसरो का विद्रोह 3. हुमायूँ
D. खानवा का युद्ध 4. जहाँगीर
कूट:
(a)A-1, B-3, C-2, D-4
(b)A-2, B-3, C-4, D-1
(c)A-3, B-2, C-4, D-1
(d)A-2, B-4, C-1, D-3
Ans-b
(29)सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिए:
सूची-1 सूची-II
A. 1556 ई. 1. हल्दीघाटी का युद्ध
B. 1600 ई. 2. नादिरशाह का दिल्ली पर कब्जा
C. 1680 ई. 3. शिवाजी का देहांत
D. 1739 ई. 4. ईस्ट इंडिया कंपनी को अधिकार पत्र प्रदान किया जाना
5. अकबर का राज्यारोहण
कूट:
(a)A-5, B-4, C-3, D-2
(b)A-3, B-4, C-2, D-1
(c)A-5, B-2, C-1, D-4
(d)A-1, B-5, C-3, D-2
Ans-a
(30)निम्नांकित युद्धों का सही कालानुक्रम दिए गए कूट से चुनिए-
A. पानीपत का तृतीय युद्ध 1. 1601 ई.
B. हल्दीघाटी का युद्ध 2. 1761 ई.
C. तराइन का द्वितीय युद्ध 3. 1576 ई.
D. असीरगढ़ का युद्ध 4. 1192 ई.
कूट:
(a)A-4, B-3, C-2, D-1
(b)A-1, B-2, C-3, D-4
(c)A-2, B-3, C-4, D-1
(d)A-3, B-4, C-2, D-1
Ans-c
(31)सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए-
सूची-1 सूची-II
A. हॉकिन्स 1. 1615-1619
B. टॉमस रो 2. 1608-1611
C. मनुची 3. 1585-1586
D. राल्फ फिश 4. 1653-1708
(a)A-2, B-1, C-4, D-3
(b)A-1, B-2, C-3, D-4
(c)A-1, B-2, C-4, D-3
(d)A-2, B-1, C-3, D-4
Ans-a
(32)निम्नलिखित घटनाओं और ई. को सुमेलित कीजिए-
A. नादिरशाह द्वारा दिल्ली पर कब्जा 1. 1556 ई. में
B. बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच
पहली लड़ाई 2. 1526 में
C. हेमू और अकबर के बीच युद्ध 3. 1761 में
D. अहमदशाह अब्दाली और
मराठों के बीच युद्ध 4. 1739 में
(a)A-3, B-1, C-4, D-2
(b)A-1, B-4, C-3, D-2
(c)A-4, B-2, C-1, D-3
(d)A-2, B-3, C-1, D-4
Ans-c
(33)सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए-
सूची-1 सूची-II
( काल ) ( घटना )
A. 1527 ई. 1. औरंगजेब का ‘बनारस फरमान’
B. 1556 ई. 2. मजहर की घोषणा
C. 1579 ई. 3. खानवा का युद्ध
D. 1658 ई. 4. अकबर का राज्यारोहण
कूट:
(a)A-4, B-3, C-2, D-1
(b)A-1, B-2, C-3, D-4
(c)A-2, B-1, C-4, D-3
(d)A-3, B-4, C-2, D-1
Ans-d
(34)निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
A. 1192 1. पानीपत का तृतीय युद्ध
B. 1707 2. तराइन का दूसरा युद्ध
C. 1761 3. अकबर की मृत्यु
D. 1605 4. औरंगजेब की मृत्यु
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट:
(a)A-4, B-3, C-2, D-1
(b)A-1, B-2, C-3, D-4
(c)A-2, B-4, C-1, D-3
(d)A-2, B-4, C-3, D-1
Ans-c

(35)निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a)हुमायूँ – चौसा का युद्ध
(b)बाबर – खानवा का युद्ध
(c)अकबर – हल्दीघाटी का युद्ध
(d)जहाँगीर – बल्ख का युद्ध
Ans-d
(36)निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a)मुसलीपट्टम पर अधिकार – फोर्ड
(b)पुन: जजिया लगाना – फर्रुखसियर
(c)सती प्रथा निषेध अधिनियम – लॉर्ड विलियम बैंटिक
(d)दासता का अंत – मैल्कम
Ans-d
(37)निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a)अकबर – सर टॉमस रो
(b)जहाँगीर – विलियम हॉकिन्स
(c)शाहजहाँ – ट्रैवर्नियर
(d)औरंगजेब – मनूची
Ans-a

Important History Question in Hindi

(38)निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी गलत है?
(a)दाराशिकोह – मनूची
(b)अकबर – रॉल्फ फिच
(c)जहाँगीर – सर टॉमस रो
(d)शाहजहाँ – जूर्डान
Ans-d
(39)निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a)जहाँगीर – सर टॉमस रो
(b)अकबर – जेरोम जेवियर
(c)शाहजहाँ – पीटर मुंडी
(d)औरंगजेब – एडवर्ड टेरी
Ans-d
(40)निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?
(a)फतेहपुर सिकरी-इतिमाउद्दौला का मकबरा
(b)खुल्दाबाद – शेख सलीम चिश्ती का मकबरा
(c)आगरा – औरंगजेब का मकबरा
(d)दिल्ली – अब्दुर्रहीम खाने खाना का मकबरा
Ans-d
(41)निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित है?
(a)हुमायूँ – हुमायूँनामा
(b)बाबर – तुजुक-ए-बाबरी
(c)शेरशाह – तारीखे शेरशाही
(d)अकबर – तबकाते अकबरी
Ans-b
(42)निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(a)फुतूहात-ए-आलमगीरी : खाफी खाँ
(b)अलमगीरनामा : ईश्वरदास नागर
(c)मासिर-ए-आलमगीरी : साकी मुस्ताद खाँ
(d)मुन्तखाब-उल-लुबाब : मोहम्मद काजिम
Ans-c
(43)सूची I तथा सूची II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए|
सूची-I सूची II
A. गुलबदन बेगम 1. तारीख-ए-मुबारशाही
B. ईश्वरदास नागर 2. तारीख-ए-शेरशाही
C. याहिया बिन अहमद 3. हुमायूँनामा
D. अब्बास खाँ सरवानी 4. फतुहात-ए-आलमगीरी
कूट:
(a)A-4, B-3, C-2, D-1
(b)A-1, B-2, C-3, D-4
(c)A-3, B-1, C-4, D-2
(d)A-3, B-4, C-1, D-2
Ans-d
(44)निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a)गुलबदन बेगम : हुमायूँनामा
(b)बाबर : तुजुक-ए-बाबरी
(c)बदायूँनी : तबकात-ए-अकबरी
(d)जहाँगीर : तुजुक-ए-जहाँगीरी
Ans-c
(45)सूची I तथा सूची II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए|
सूची-I सूची II
A. हसन निजामी 1. आलमगीरनामा
B. ख्वांदमीर 2. नुश्खा-ए-दिलकुशा
C. मुहम्मद काजिम 3. हुमायूँनामा
D. भीमसेन 4. ताजूल मासिर
कूट:
(a)A-3, B-2, C-4, D-1
(b)A-4, B-3, C-1, D-2
(c)A-2, B-4, C-3, D-1
(d)A-1, B-3, C-2, D-4
Ans-b
(46)सुमेलित करो पुस्तकों के नाम को उनके लेखकों से, और निम्न के कूट में से सही उत्तर का चयन करे-
पुस्तक लेखक
A. आलमगीर नामा 1. मुअतमद खाँ
B. तबकाते अकबरी 2. मुंशी मोहम्मद काजिम
C. चहार चमन 3. चंद्रभान ब्राह्मण
D. इकबाल नामा जहाँगीरी 4.निजामुद्दीन अहमद
कूट
(a)A-2, B-3, C-1, D-4
(b)A-3, B-1, C-4, D-2
(c)A-1, B-4, C-2, D-3
(d)A-4, B-2, C-3, D-1
Ans-d
(47)निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a)इनायतउल्ला – तकमील-ए-अकबरनामा
(b)मुहम्मद आरिफ – तारीख-ए-अकबरशाही
(c)अबुल फजल – तबकात-ए-अकबरी
(d)अब्दुल कादिर बदायूँनी – मुंतखब-उत-तवारीख
Ans-c
(48)नीचे दो कथन दिए है जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A): बाबर ने बाबरनामा तुर्की में लिखा|
कारण (R): तुर्की मुगल दरबार की राजभाषा थी|
ऊपर के दोनों कथनों के संदर्भ में बताइए कि निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a)A और R दोनों सही है पर A की सही व्याख्या R नहीं करता है
(b)A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है
(c)A सही है पर R गलत है
(d)A गलत है पर R सही है
Ans-c

(49)निम्न प्रश्न में दो वक्तव्य हैं, एक को कथन (a) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है| इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इसका उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए-
कथन (A): शाह आलम द्वितीय ने सम्राज्य के प्रारंभिक वर्ष में अपनी राजधानी से दूर व्यतीत किए|
कारण (R): उत्तर-पश्चिम सीमांत में विदेशी आक्रमण का भय लगा रहता था|
कूट:
(a)A और R दोनों सही हैं किंतु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b)A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(c)A सही है, लेकिन R गलत है
(d)A गलत है, लेकिन R सही है
Ans-a

Download : Ancient History प्राचीन इतिहास handwritten
Download : Handwritten medieval history मध्ययुगीन इतिहास

More Related PDF Download
SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and
General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D
Exam

Disclaimer: SSCResult.in neither created this pdf file nor scanned, This PDF/eBook was downloaded from internet and we have shared link of this file on SSCResult.in website or we have shared the drive link/any kind of link, which is already available on Internet. Note – We don’t want to violate any privacy policy or copyright law. In short, If anyone has any kind of objection related to this PDF then kindly mail us at sscexamsresult@gmail.com to request removal of the link. We will remove this link/PDF as soon as possible.

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:- मुगल साम्राज्य से सम्बंधित प्रश्न pdf,Mughal Empire MCQ in Hindi,अकबर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न,मुगल काल ऑनलाइन टेस्ट,जहांगीर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न,मुगलकालीन स्थापत्य कला PDF download,मुगल काल में कला व साहित्य का विकास,मुगल काल से संबंधित क्वेश्चन
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!