100 shortcut keys in computer PDF Download

0
Share this post with your friends

100 shortcut keys in computer

Hello Students

100 Keyboard Shortcuts are very useful for all students and users because an Introduction to List of 100+ computer keyboard shortcuts keys is the most important for all-purpose. if you know Download Top 100 Useful Keyboard Shortcuts and it’s parts that are used in all of Sarkari exams, School exams, Interviews, and many more sectors.

Today, Exam 100 Shortcut Keys in Computer has a very important use in all these sectors, whether it is to calculate or whether to give any Sarkari Exam paper. If we do not have 200 Keyboard Shortcuts, then we will not be able to do all these things, so we have to remember Keyboard shortcuts in Windows as well as [Best] More Than 100 Computer Shortcut Keys and Full Forms of all parts of the computer which we can use anywhere. If we see the Short Form, then we do not get confused by seeing it and do not understand its meaning, then today we have brought you Computer Shortcut Keys A to Z List PDF which you can read from here and you can also download PDF.

The utility of 100 keyboard shortcuts and The A – Z can prove to be very important in all government exams like SSC, UPSC, RRB, BANK, STATE PCS, NET EXAM, Teacher Exam, Technical Exams, so from now on all these Forms list Remember, there is nothing else outside of them, everything is in this list, so remember or download it now.

      Topic Related Posts

Control Key (Ctrl) in hindi

यहां पर सारे computer shortcut keys की टेबल बनाई हुई है. सबसे पहले हम control key यानी की Ctrl key से रिलेटेड जितने भी shortcut जो आपके रोजाना इस्तेमाल में आते रहते है उनके बारे में विस्तार से जानेंगे

shortcut key description

Ctrl + A वर्तमान page को select करने के लिए
Ctrl + B वर्तमान पेज पर select किये हुए text को BOLD करने के लिए
Ctrl + C वर्तमान पेज पर select किये text को COPY करने के लिए
Ctrl + D ms word में FONT बदलने के लिए व इन्टरनेट पर साइट bookmark के लिए
Ctrl + E MS WORD में aligns line व इन्टरनेट पर नई address को सर्च करने के लिए
Ctrl + F किसी भी text को “FIND” करने के लिए
Ctrl + G लाइन व पेज पर जाने के लिए
Ctrl + H text को ढूंढ कर उसे बदलने ले लिए व इन्टरनेट पर history पर जाने के लिए
Ctrl + I MS पर selected text italic करने के लिए
Ctrl + J MS पर selected text को align करने के लिए व इन्टरनेट पर download में जाने के लिए
Ctrl + K MS पर HYPERLINK डालने के लिए
Ctrl + L MS पर left Alignment के लिए
Ctrl + M MS पर indent के लिए
Ctrl + N MS पर NEW BLANK पेज के लिए
Ctrl + O MS पर OPEN FILE के लिए
Ctrl + P MS पर PRINT PREVIEW को ओपन करने के लिए
Ctrl + Q MS EXCEL पर QUICK ANALYSIS फॉर highlighted cell
Ctrl + R MS पर right Alignment के लिए
Ctrl + S MS पर फाइल SAVE AS के लिए
Ctrl + T MS पर hanging indent के लिए
Ctrl + U MS पर SELECTED TEXT को UNDERLINE करने के लिए
Ctrl + V copy किये टेक्स्ट को PASTE करने के लिए
Ctrl + W CLOSE the open document
Ctrl + X selected text को CUT करने के लिए
Ctrl + Y UNDO किये हुई चीज को फिर से REDO करने के लिए
Ctrl + Z जो TEXT हट गया है उसे फिर से लाने के लिए UNDO किआ जाता है
Ctrl + Ins copy करना selected items को
Ctrl + Home document के शुरुआत में जाने के लिए
Ctrl + End document के end में जाने के लिए
Ctrl + F4 window को बंद करने के लिए same as Alt + F4
Ctrl + Plus Key window के चौड़ाई को adjust करने के लिए
Ctrl + Alt + Del reboot window task
Ctrl + Esc start menu को ओपन करने के लिए
Ctrl + Home किसी भी document के शुरुआत में जाने के लिए
Ctrl+Shift+F select text की font बदलने के लिए
Ctrl+> selected text की font size बढ़ाना
Ctrl+< selected text की font size घटाना
Ctrl + (Left arrow) word को left side move करना
Ctrl + (Right arrow) word को right side move करना
Ctrl + (Down arrow) प्रोग्राम के अंत में move होने के लिये
Ctrl + (up arrow) प्रोग्राम के शुरुआत में move होने के लिये

function key description

Esc यानी escape से open dialog को आप बंद कर सकते है.
F1 यूनिवर्सल help फ़ॉर window program
F2 selected file का नाम बदलने के लिए
F3 search command ओपन करने के लिए
F5 window को refresh करने के लिए
F6 एप्लीकेशन में एक आइटम से दूसरे आइटम पर नविगते करने के लिए
F12 file को save as करने के लिए

Alternate Key (Alt)

Alt + E वर्तमान प्रोग्राम में edit option को ओपन करना
Alt + F वर्तमान प्रोग्राम में फ़ाइल मेनू को ओपन करना
Alt + Tab ओपन प्रोग्राम में switch करने के लिए
Alt + Shift + Tab पीछे वाले प्रोग्राम में switch होना
Alt + Print Screen वर्तमान प्रोग्राम का screen shot लेना
Alt + Enter वर्तमान प्रोग्राम की properties को देखना
Alt+F4 window को बंद करने के लिए
Home window या page के शुरुआत में जाने के लिए
End program के end में जाने के लिए
Shift + Ins copy किये item को paste करने के लिए
Shift + Home वर्तमान पोजीशन से शुरुआत में जाने के लिए
Shift + End वर्तमान पोजीशन से end में जाना

Internet browser shortcut keys in hindi

CTRL + T new tab open करने के लिए
CTRL + W Present tab को close करने के लिए
CTRL + SHIFT + T close tab को open करने के लिए
CTRL + TAB open tabs में switch करने के लिए
CTRL + 1 to 8 left to right tabs switch करने के लिए
CTRL + 1 first tab पर switch करने के लिए
CTRL + 9 last tab पर switch करने के लिए
CTRL + N Open a new browser window.
ALT + F4 present browser को close करने के लिए
F11 Go Fullscreen.
ALT + Home home page open
Backspace or Alt + Left Arrow GO back
ALT + Right Arrow GO forward
F5 or CTRL + R Present web page को reload करने के लिए
Esc web page loading होने से stop करने के लिए
CTRL + P web page print करने के लिए
CTRL + S web page को computer पर save करने के लिए
CTRL + O file stored को open करने के लिए
CTRL + H browser history को open करने के लिए
CTRL + J downloads history को open करने के लिए
CTRL + D वर्तमान web page bookmarks करने के लिए
CTRL+ Zoom-in (वेब पेज की स्क्रीन बढ़ाने के लिए )
CTRL– Zoom-out(वेब पेज की स्क्रीन घटाने के लिए )
CTRL + 0 Reset zoom.
CTRL + F web page पर search करने के लिए
CTRL + L or F6 or ALT + D Jump to address bar
CTRL + SHIFT + Delete Delete Clear Browsing Data option open करने के लिए

More Related PDF Download
SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

Computer Knowledge Questions in Hindi:

  • प्रथम व्यावसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair Child Semiconductor Corporation) ने 1961 में किया।
  • मॉनीटर का आकार मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा जाता है।
  • फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan Shugart) ने 1971 में किया।
  • मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती।
  • होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें वीडियो प्लेयर, आडियो/वीडियो रिकार्डर, टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं।
  • कम्प्यूटर प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम से है जो अन्य प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है। एक प्लेटफार्म में चलने वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं चलते हैं।
  • अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है।
  • नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।
  • इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।
  • जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।
  • हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया।
  • WAP-Wireless Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है।
  • इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है।
  • इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में परिवर्तन करना, क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना आदि साइबर (Cyber Crime) कहलाता है।
  • इकॉन (ICANN-Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) इंटरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए एक विशेष पता देने के उद्देश्य से 1998 में गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है।
  • एक्स्टानेट (Extranet) एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है।
  • हैकर (Hacker) एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त करता है।
  • ब्रिटेन के एलान टूरिंग (Alan Turing) सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) की विचारधारा रखी। पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी (John Mc Carthy) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता है।
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का विकास मैकिन्टोस (Macintosh) कम्पनी द्वारा किया गया।
  • इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया (Wikipedia) की स्थापना जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने किया।
  • बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) का प्रारंभ एन. नारायणमूर्ति द्वारा 1981 में किया गया।
  • वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर IBM का रोड रनर (Road runner) है जो 1000 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
  • भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर एका (Eka) है जिसका विकास टाटा ग्रुप के पुणे स्थित सीआरएल (Computational Research Laboratory) द्वारा किया गया है। यह 117.9 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
  • विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958 में कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया।
  • माया II (Maya II) एक DNA कम्प्यूटर है जिसमें सिलिकॉन चिप की जगह DNA धागे का प्रयोग किया गया है।
  • माया (Maya) एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रों और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता है।
  • एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है।
  • डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 माउस का आविष्कार किया।
  • प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee) को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।
  • बिल गेट्‌स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की।
  • बिल गेट्‌स की प्रसिद्ध पुस्तक ‘The Road Ahead’ 1995 में लिखी गई। वर्तमान में वे “Bill and Melinda Gates Foundation” द्वारा सामाजिक कार्यों में लगे है।
  • भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया।
  • ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक (Wireless Technology) है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।
  • बैंकों में एटीएम (Automatic Teller Machine) वैन (WAN) का एक उदाहरण है।
  • WiFi का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
  • WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो विभिन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है।
  • कम्प्यूटर के Standby Mode में मॉनीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो जाता है ताकि कम उर्जा खपत हो। किसी भी बटन को दबाने या माउस क्लिक करने से कम्प्यूटर Standby Mode से बाहर आ जाता है।
  • ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पैड की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता।
  • Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है।
  • Blog शब्द Weblog से बना है। Blog किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब साइट है जहां वह अपने विचार, अनुभव या जानकारी रख सकता है। इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।
  • Beta Release किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है।
  • पॉप अप (Pop-up) वेब ब्राउजिंग के दौरान स्वयं खुलने वाला विज्ञापन का विण्डो है।
  • की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स (Christopher Latham Sholes) को जाता है।
  • डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क (DCD) का आविष्कार 1965 में जेम्स रसेल (James Russell) ने किया।
  • बॉब नोयी (Bob Noyee) तथा गार्डन मूरे (Gordon Moore) ने सम्मिलित रूप से इंटेल (Intel) नामक कम्पनी की स्थापना की।
  • मोटरोला (Motorola) के डॉ. मार्टिन कूपन (Dr. Martin Cooper) ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया।
  • जीएसएम (GSM-Global System For Mobile Communication) मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त एक लोकप्रिय मानक है।
  • सीडीएमए (CDMA-Code Division Multiple Access) मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था है।
  • कलकुलेटर तथा कम्प्यूटर में अंतर यह है कि कम्प्यूटर को एक साथ कई निर्देश या निर्देशों का समूह दिया जा सकता है तथा यह एक साथ कई कार्य कर सकता है। इसके विपरीत कलकुलेटर को एक साथ एक ही निर्देश दिया जा सकता है।
  • Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है।

 Computer Questions Answers 

1. WWW stands for ?

A. World Whole Web

B. Wide World Web

C.Web World Wide

D.World Wide Web

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ] Ans: D(World Wide Web) [/bg_collapse]

2. Which of the following are components of Central Processing Unit (CPU) ?

A. Arithmetic logic unit, Mouse

B. Arithmetic logic unit, Control unit

C. Arithmetic logic unit, Integrated Circuits

D. Control Unit, Monitor

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ] Ans: B (Arithmetic logic unit, Control unit) [/bg_collapse]

3. Which among following first generation of computers had ?

A. Vacuum Tubes and Magnetic Drum

B. Integrated Circuits

C. Magnetic Tape and Transistors

D. All of the above

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ] Ans: A(Vaccum Tubes and Magnetic Drum) [/bg_collapse]

4. Where is RAM located?

A. Expansion Board

B. External Drive

C. Mother Board

D. All of the above

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ] Ans: C (MotherBoard) [/bg_collapse]

5. If a computer has more than one processor then it is known as?

A. Uniprocessor

B. Multiprocessor

C. Multithreaded

D. Multiprogramming

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ] Ans: B( Multiprocessor) [/bg_collapse]

6.  Father of ‘C’ programming language
A. Dennis Ritchie
B. Prof Jhon Kemeny
C. Thomas Kurtz
D. Bill Gates

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ] Ans: B( Dennis Ritchie) [/bg_collapse]

7. COBOL is widely used in applications
A. Commercial
B. Scientific
C. Space
D. Mathematical

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ] Ans: A(Commercial) [/bg_collapse]

8. The device used to carry digital data on analog lines is called as
A. Modem
B. Multiplexer
C. Modulator
D. Demodulator

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ] Ans: A(Modem) [/bg_collapse]

9. SMPS stands for
A. Switched-mode power supply
B. Start mode power supply
C. Store mode power supply
D. Single-mode power supply
[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ] Ans: A(Switched-mode power supply) [/bg_collapse]

10. Information travels between components on the motherboard through
A. Flash memory
B. CMOS
C. Bays
D. Buses
E. Peripherals

[bg_collapse view=”button-green” color=”#4a4949″ expand_text=”Show Answer” collapse_text=”Hide Answer” ] Ans: C (Bays ) [/bg_collapse]

Download PDF

Disclaimer: SSCResult.in neither created this pdf file nor scanned, This PDF/eBook was downloaded from internet and we have shared link of this file on SSCResult.in website or we have shared the drive link/any kind of link, which is already available on Internet. Note – We don’t want to violate any privacy policy or copyright law. In short, If anyone has any kind of objection related to this PDF then kindly mail us at sscexamsresult@gmail.com to request removal of the link. We will remove this link/PDF as soon as possible.

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:-1000 shortcut keys in computer pdf in hindi, shortcut keys of computer a to z pdf in hindi, shortcut keys of computer a to z pdf download, ccc shortcut keys pdf in hindi, hindi shortcut keys pdf download, computer shortcut keys pdf download, computer shortcut keys in hindi
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!