190+ Objective questions on Indian mountains and world

0
Share this post with your friends

190+ Objective questions on Indian mountains and world

Today we are  sharing an  important pdf in hindi 190+ Objective questions on Indian mountains and world Dear Readers, आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter- भारतीय पर्वत और विश्व के पर्वत का Objective Questions अर्थात् Objective questions on indian mountains and world mountains in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on indian mountains and world mountains का cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले| [Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके

190+ Objective questions on Indian mountains and world Indian Geography is a major subject in the part of General Awareness section for competitive exams & government exams. Exams like IAS, State PSC, SSC, UPSC, Bank, etc. will ask plenty of questions from Indian Geography. So, practice MCQ Questions on Indian Geography from this page and test your level of preparation. In this guide, we have provided various Indian Geography Quiz Questions and Answers with a clear-cut explanation.

 

190+ Objective questions on Indian mountains and world Mountains in India Gk Questions Answers in Hindi (Part-2) पर्वत, पठार और मैदान [पर्वत, पठार और मैदान] परीक्षा के दृष्टिकोण से भौतिक भूगोल (भौतिक भूगोल / सामान्य भूगोल) का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस लेख में हम 20 बहुविकल्पीय पर्वत, पठार और मैदान सामान्य ज्ञान प्रश्नों उत्तर  सेट को Share करने जा रहे हैं। जो आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा | पर्वत पठार एवं मैदान से संबंधित प्रश्न उत्तर Geography of India Questions and Answers in Hindi में लेकर आए है जो आपके परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण है |

 Download Reasoning PDF

Objective questions on Indian mountains and world

(1) हिमालय पर्वत श्रृंखला किस प्रकार की पर्वत श्रेणी में आता है?

(a) ब्लॉक पर्वत

(b) अवशिष्ट पर्वत

(c) संचित पर्वत

(d) वलित पर्वत

Ans- d [SSC CGL 2017, SSC CHSL 2013]

(2) विश्व के विशाल वलित (Fold) पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी-

(a) 400

(b) 320

(c) 220

(d) 30

Ans- d [BPSC (Pre) 2003]

(3) हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों में हुई है, जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है-

(a) निम्न हिमालय श्रेणी

(b) शिवालिक श्रेणी

(c) वृहत् हिमालय श्रेणी

(d) धौलाधार श्रेणी

Ans- c [Jharkhand PSC (Pre) 2008, Jharkhand PSC (Pre) 2006, IAS (Pre) 1994]

(4) हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है?

(a) परतदार पर्वत

(b) ब्लॉक पर्वत

(c) प्राचीन पर्वत

(d) अपशिष्ट पर्वत

Ans- a [SSC CGL 2016]

(5) हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है?

(a) टेथिस

(b) शिवालिक

(c) इंडो-ब्रह्मा

(d) गोदावरी

Ans- a [SSC CHSL 2017]

(6) हिमालय पर्यायवाची है-

(a) मध्य हिमालय का

(b) महान् हिमालय का

(c) शिवालिक का

(d) ट्रांस-हिमालय का

Ans- b [UPPCS (Main) Spl. 2008]

(7) हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी कौन-सी है?

(a) नमचा बरवा

(b) अन्नपूर्णा

(c) कंचनजंगा

(d) माउंट एवरेस्ट

Ans- a [SSC MTS 2014]

(8) पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन का ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है-

(a) कम

(b) अधिक

(c) वैसा ही

(d) असंबंधित परिवर्ती

Ans- a [UPPCS (Main) 2005]

(9) किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहते हैं?

(a) नंगा पर्वत

(b) धौलागिरि

(c) माउंट एवरेस्ट

(d) कंचनजंगा

Ans- c [SSC MTS 2013]

(10) वृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम क्या है?

(a) हिमाद्री

(b) सह्याद्रि

(c) असम हिमालय

(d) शिवालिक

Ans- a [SSC CHSL 2013]

(11) किस हिमालयी क्षेत्र में वर्षा काल में सर्वाधिक वर्षा होती है?

(a) बाह्य हिमालय

(b) शिवालिक

(c) आन्तरिक हिमालय

(d) इन तीनों में बराबर

Ans- a [Uttarakhand Lower (Pre) 2016]

Download Reasoning PDF

(12) लघु हिमालय स्थित है मध्य में –

(a) शिवालिक और महान हिमालय

(b) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय

(c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक

(d) शिवालिक और बाह्य हिमालय

Ans- a [Uttarakhand PCS (Pre) 2006]

(13) लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदान को जम्मू और कश्मीर में क्या कहा जाता है?

(a) मर्ग

(b) बुग्याल

(c) पयार

(d) दुआर

Ans- a [SSC CHSL 2017]

Objective questions on Indian mountains and world

(14) धौलाधर तथा पीर पंजाल की महत्वपूर्ण श्रेणियां अवस्थित हैं

(a) महान् हिमालय में

(b) ट्रांस हिमालय में

(c) लघु हिमालय में

(d) बाह्य हिमालय में

Ans- c [UPPCS (Pre) 2002]

(15) हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला किसका भाग है?

(a) पार हिमालय

(b) शिवालिक

(c) केन्द्रवर्ती हिमालय

(d) निम्न हिमालय

Ans- d [UPSC CDS 2016]

(16) पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है –

(a) जम्मू एवं कश्मीर में

(b) अरुणाचल प्रदेश में

(c) पंजाब में

(d) उत्तराखंड में

Ans- a [UPPCS (Main) 2007]

(17) हिमालय की तलहटी श्रृंखला को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?

(a) ट्रांस हिमालय

(b) महान हिमालय

(c) पीरपंजाल

(d) शिवालिक

Ans- d [SSC CHSL 2017]

(18) हिमालय की सबसे बाहरी पर्वत श्रेणी कौन-सी है?

(a) काली

(b) शिवालिक

(c) देहरादून

(d) कुमाऊं

Ans- b [SSC CGL 2016]

(19) हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है-

(a) शिवालिक

(b) ट्रांस हिमालय

(c) वृहत हिमालय

(d) अरावली

Ans- a [BPSC (Pre) 1999]

(20) शिवालिक श्रेणियों की ऊँचाई है-

(a) 750-1100 मीटर के मध्य

(b) 850-1200 मीटर के मध्य

(c) 750-1500 मीटर के मध्य

(d) 750-1300 मीटर के मध्य

Ans- b [Uttarakhand PCS (Pre) 2009]

(21) निम्नलिखित में से कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?

(a) अरावली

(b) विंध्य

(c) शिवालिक

(d) अन्नाइमलाई

Ans- c [UP UDA/LDA (Pre) 2010]

(22) शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ-

(a) पैल्योजोइक में

(b) इयोजोइक में

(c) मेसोजोइक में

(d) सीनोजोइक

Ans- d [BPSC (Pre) 1997]

(23) शिवालिक पहाड़ियाँ निम्न में से किसका हिस्सा हैं?

(a) पश्चिमी घाट

(b) अरावली

(c) हिमालय

(d) सतपुड़ा

Ans- c [MPPSC (Pre) 2013]

(24) सतलुज तथा काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को _____________ के नाम से भी जाना जाता है|

(a) पंजाब हिमालय

(b) नेपाल हिमालय

(c) कुमांऊ हिमालय

(d) असम हिमालय

Ans- c [SSC CGL 2017]

Objective questions on Indian mountains and world

(25) तिस्ता और दिहांग नदियों के बीच आने वाले हिमालय के भाग को _____________ हिमालय कहा जाता है|

(a) नेपाल

(b) कश्मीर

(c) आसाम

(d) जम्मू

Ans- c [SSC CGL 2017]

 Download Reasoning PDF

 

(26) ________________ के बाद हिमालय दक्षिण की और एक तीखा मोड़ बनाते हुए भारत की पूर्वी सीमा के साथ फ़ैल जाता है|

(a) जोजिला दर्रा

(b) दिहांग महाखड्ड

(c) भूटान सीमा

(d) नेपाल सीमा

Ans- b [SSC CGL 2017]

(27) हिमालय में मुख्य सीमा भ्रंश (MCT) पृथक् करता है-

(a) ‘दून’ घाटियों एवं शिवालिक श्रेणियों को

(b) लघु हिमालय एवं बाह्य हिमालय को

(c) महान् हिमालय एवं हिमालय पार क्षेत्र को

(d) महान् हिमालय एवं लघु हिमालय को

Ans- d [Uttarakhand RO/ARO 2016]

(28) निम्न में से कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?

(a) नमचा बरवा, कंचनजंगा, नन्दादेवी, माउण्ट एवरेस्ट

(b) धौलागिरि, कंचनजंगा, मकालू, माउण्ट एवरेस्ट

(c) मकालू, धौलागिरि, कुमायूँ, नमचा बरवा

(d) नमचा बरवा, कंचनजंगा, माउण्ट एवरेस्ट, नन्दादेवी

Ans- d [UPPCS (Main) Spl. 2008]

(29) पश्चिमी भाग में हिमालय की श्रेणियों का दक्षिण से उत्तर की ओर निम्नांकित में से कौन-सा क्रम सही है?

(a) शिवालिक-लघु हिमालय-महान हिमालय

(b) महान हिमालय-लघु हिमालय-शिवालिक

(c) लघु हिमालय-महान हिमालय-शिवालिक

(d) शिवालिक-महान हिमालय-लघु हिमालय

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- a [Chattisgarh PSC (Pre) 2016]

(30) हिमालय पर्वत श्रेणियाँ निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) उत्तराखण्ड

(c) सिक्किम

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- a [MPPSC (Pre) 2012]

(31) यदि हिमालय-पर्वत-श्रेणियाँ नहीं होती तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता?

1. देश के अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता।

2. सिंध-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता।

3. मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रतिरूप से भिन्न होता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 1

(c) केवल 2 और 3

(d) 1,2 और 3

Ans- d [IAS (Pre) 2010]

 Download Reasoning PDF

(32) यदि हिमालय पर्वत श्रृंखला अस्तित्व में नहीं होती तो निम्नलिखित में से क्या हुआ होता?

(a) तटीय भारत में भूमध्यसागरीय जलवायु होती

(b) सर्दियों के महीनों में मानसून की वर्षा होती

(c) सर्दियों में उत्तर भारतीय मैदान और अधिक ठण्डे होते

(d) भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में आर्द्र-स्थिति होती

Ans- c [UPSC CDS 2014]

(33) जब आप हिमालय की यात्रा करेंगे, तो आप निम्नलिखित को देखेंगे:

1.गहरे खड्ड

2.U घुमाव वाले नदी-मार्ग

3. समानान्तर पर्वत श्रेणियाँ

4. भूस्खलन के लिए उत्तरदायी तीव्र ढाल प्रवणता

उपर्युक्त में से कौन-से हिमालय के तरुण वलित पर्वत (नवीन मोड़दार पर्वत) के साक्ष्य कहे जा सकते हैं?

(a) केवल 1, 2 और 4

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

Ans- d [IAS (Pre) 2012]

Objective questions on Indian mountains and world

(34) ‘अराकान एवं पेगू योमा’ प्रसार उस हिमालय का है जो स्थित है-

(a) बलूचिस्तान में

(b) म्यांमार में

(c) नेपाल में

(d) कश्मीर में

Ans- b [IAS (Pre) Opt. Geog. 2009, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001, IAS (Pre) 1995]

(35) हिमालय में हिमरेखा निम्न के बीच होती है –

(a) 4,000 से 5,800 मीटर पश्चिम में

(b) 4,500 से 6,000 मीटर पूर्व में

(c) 4,500 से 6,000 मीटर पश्चिम में

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- c [BPSC (Pre) 1994]

(36) हिमालय के हिमनदों के पिघलने की गति –

(a) सबसे अधिक है

(b) सबसे कम है

(c) विश्व के अन्य भागों के हिमनदों के समान है

(d) हिमालय के हिमनदों के पिघलने के विषय में सूचना उपलब्ध नहीं है

Ans- a [Uttarakhand PCS (Pre) 2006]

(37) हिमालय की ऊँची चोटी ‘कंचनजंगा’ कहां स्थित है?

(a) नेपाल

(b) कश्मीर

(c) सिक्किम

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- c [MPPSC (Pre.) 2014]

(38) निम्नांकित में से भारत वर्ष की कौन सी सबसे ऊँची चोटी है?

(a) कंचनजंगा

(b) नंदादेवी

(c) माकालू

(d) एवरेस्ट

Ans- a [RAS/RTS (Pre) Opt. Geog. 2006-07]

(39) भारत में सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है?

(a) कामेट

(b) नंदाकोट

(c) नंदा देवी

(d) के-2 (गाँडविन ऑस्टिन)

Ans- d [SSC MTS 2013, MPPSC (Pre) 2010, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002, BPSC (Pre) 2000, BPSC (Pre) 1997, RAS/RTS (Pre.) 1994]

(40) गॉडविन ऑस्टिन है एक-

(a) दर्रा

(b) शिखर

(c) टेलिस्कोप आविष्कारक

(d) भू-वैज्ञानिक

Ans- b [SSC CHSL 2012]

(41) निम्नलिखित में से कौन संसार की दूसरी सर्वोच्च पर्वत चोटी है?

(a) गॉडविन ऑस्टिन

(b) कंचनजंगा

(c) नंदादेवी

(d) नंगापर्वत

Ans- a [SSC CHSL 2017]

(42) माउण्ट गॉडविन ऑस्टिन स्थित है –

(a) महान हिमालय में

(b) लद्दाख में

(c) कराकोरम में

(d) जस्कर श्रेणी में

Ans- c [Chhattisgarh PSC (Pre) Opt. Geog. 2003]

(43) भारत और तुर्कीस्तान के बीच जल-विभाजक का काम करने वाली पर्वत क्षेत्र कौन-सी है

(a) जास्कर

(b) कैलाश

(c) काराकोरम

(d) लद्दाख

Ans- c [SSC CGL 2016]

(44) निम्नलिखित में से सबसे ऊंचा शिखर कौन-सा है?

(a) कामेत

(b) कुनलुन

(c) नंगापर्वत

(d) नंदा देवी

Ans- c [SSC Section Off. 2006]

(45) ‘नंगा पर्वत’ अवस्थित है

(a) हिमाचल प्रदेश में

(b) उत्तराखंड में

(c) जम्मू एवं कश्मीर में

(d) मेघालय में

Ans- c [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]

(46) कौन-सा पर्वत हिमालयी श्रृंखला का अंग नहीं है?

(a) अरावली

(b) कुनलुन

(c) कराकोरम

(d) हिंदुकुश

Ans- a [SSC CHSL 2011]

(47) उत्तर-पश्चिम भारत में स्थित पर्वत है: ____________|

(a) अरावली

(b) विंध्याचल

(c) हिन्दुकुश

(d) सतपुड़ा

Ans- a [SSC CHSL 2017]

(48) अरावली श्रेणियाँ किस राज्य में स्थित हैं?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) ओडिशा

(d) आन्ध्र प्रदेश

Ans- b [UP RO/ARO (Pre) 2014]

(49) भारत में अरावली पर्वत का निर्माण हुआ था-

(a) मेसोजोइक युग में

(b) कैलिडोनियन युग में

(c) टर्शियरी युग में

(d) हर्सीनियन युग में

Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. Geog. 2010, UPPCS (Pre) Opt. Geog. 2009]

(50) भारत के सबसे पुराने पहाड़/मोड़दार पर्वत श्रेणी कौन से हैं?

(a) पश्चिमी घाट

(b) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ

(c) अरावली

(d) पूर्वी घाट

Ans- c [SSC CHSL 2016, Utt. PCS (Pre) Opt. Geog. 2006, MPPSC (Pre) 2009, UPPCS (Main) 2003, RAS/RTS (Pre) 2003, SSC CGL 2002, MPPSC (Pre) 1995, MPPSC (Pre) 1993, UPPCS (Pre.) 1991]

(51) अधोलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारत में प्राचीनतम है?

(a) अरावली

(b) नीलगिरि

(c) सतपुड़ा

(d) पश्चिमी घाट

(e) हिमालय

Ans- a [Chhattisgarh PSC (Pre) 2016]

(52) अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु है-

(a) 470 मिलियन वर्ष

(b) 370 मिलियन वर्ष

(c) 570 मिलियन वर्ष

(d) 670 मिलियन वर्ष

Ans- c [IAS (Pre) 2001]

(53) निम्न में से कौन “रैजीड्युल पर्वत’ का उदाहरण है?

(a) किलीमंजारो

(b) हिमालय

(c) एटना

(d) अरावली

Ans- d [UP Lower (Pre) Spl. 2008]

(54) आबू पहाड़ियों का ‘गुरु शिखर’ किस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी है?

(a) सह्याद्रि

(b) पूर्वांचल

(c) आनमलई

(d) अरावली

Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]

(55) गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन से राज्य में अवस्थित है?

(a) गुजरात

(b) राजस्थान

(c) मध्य प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans- b [IAS (Pre) 2007]

(56) निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है?

(a) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़

(b) देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़

(c) जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़

(d) जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़

Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2016]

 Download Reasoning PDF

(57) माउंट आबू, जो एक पर्वतीय स्थल है, कौन सी पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?

(a) विंध्या

(b) सतपुड़ा

(c) अरावली

(d) सहयाद्रि

Ans- c [SSC CGL 2016]

(58) जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है, वह है-

(a) पंजाब-तमिलनाडु

(b) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम

(c) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

(d) पश्चिम से पूर्व

Ans- b [RAS/RTS (Pre) 1999]

(59) अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?

(a) छोटा नागपुर का पठार

(b) मालवा का पठार

(c) दक्कन का पठार

(d) प्रायद्वीपीय पठार

Ans- b [MPPSC (Pre) 2008]

(60) किन दो पर्वत श्रेणियों के मध्य कश्मीर घाटी स्थित है?

(a) बृहत् हिमालय व पीर पंजाल

(b) लद्दाख व जंस्कर

(c) बृहत् हिमालय व जंस्कर

(d) काराकोरम व लद्दाख

Ans- a [MPPSC (Pre) 2016]

(61) कुल्लू घाटी किन पर्वतीय श्रेणियों (पर्वत मालाओं) के बीच स्थित है-

(a) लद्दाख और पीर पंजाल

(b) निचला हिमालय और शिवालिक

(c) धौलाधार और पीर पंजाल

(d) रनजोति और नंगा पर्वत

Ans- c [SSC CPO 2012, UP Lower (Pre) Spl, 2002]

(62) निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को ‘सह्याद्री’ के नाम से जाना जाता है?

(a) सतपुड़ा

(b) पश्चिमी घाट

(c) पूर्वी घाट

(d) अरावली

Ans- b [SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]

(63) सह्राद्रि का उच्चस्थ शिखर है –

(a) कुद्रेमुख

(b) कलसूबाई

(c) अनाईमुडी

(d) दोदाबेट्टा

Ans- c [MPPSC (Pre) Opt. Geog. 2006]

(64) प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है

(a) अनाईमुडी

(b) डोडाबेट्टा

(c) महेंद्रगिरि

(d) नीलगिरि

Ans- a [UPPCS (Pre.) 2016, SSC CHSL 2013]

(65) अनाईमुडी शिखर यहां स्थित है-

(a) सह्याद्रि

(b) पूर्वी घाट

(c) नीलगिरि पहाड़ियां

(d) पालनी पहाड़ियां

Ans- a [SSC CGL 2014]

(66) निम्नलिखित में से कौन सी दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है?

(a) दोदाबेट्टा

(b) अनाई मुडी

(c) महेन्द्रगिरि

(d) धूपगढ़

Ans- b [MPPSC (Pre) 2016, UP RO/ARO (Pre) 2013, UPPCS (Pre) 2012, UPPCS (Pre) 2005]

Download PDF

More Related PDF Download

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

Disclaimer: SSCResult.in neither created this pdf file nor scanned, This PDF/eBook was downloaded from internet and we have shared link of this file on SSCResult.in website or we have shared the drive link/any kind of link, which is already available on Internet. Note – We don’t want to violate any privacy policy or copyright law. In short, If anyone has any kind of objection related to this PDF then kindly mail us at sscexamsresult@gmail.com to request removal of the link. We will remove this link/PDF as soon as possible.

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

 

Tags:-  हिमालय पर्वत gk ,भारत के पर्वत pdf download,भारत के पठार से संबंधित प्रश्न,हिमालय से संबंधित क्वेश्चन,हिमालय पर्वत study point and career,विश्व के पर्वत pdf download,himalaya pdf in hindi,पर्वत पहाड़ियां तथा हिमनद

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!