Ancient History In Hindi Book PDF Download

0
Share this post with your friends

Ancient History In Hindi Book PDF Download

Hello Students,

This Ancient Indian History Notes Hindi PDF Important Roll For SSC, UPSC, Bank, Railway Exams. History of India in Hindi PDF Download is Easy to Learn and Questions are Important for exam preparations. History Questions Book PDF in Hindi Download is using to learn GK Questions Answers.

Ancient Indian History Notes Hindi PDF Free Download Now: Important History Notes in Hindi PDF for SSC, RRB, FCI, Railway, UPSC, State PCS, Insurance & other Competitive exams.

Ancient History Notes with Question Answer in Hindi PDF, Ghatna Chakra Medieval History Pdf in Hindi (Medieval India Quiz), Indian History in Hindi Ncert Notes. General Knowledge Notes In Hindi PDF / GK Tricks are being provided to you here for free!

We have provided the direct link of the notes of Best Medieval Ancient Indian History Notes Hindi PDF here! Which you can download by clicking on the download link given below! If you have any problem then you can write us in the comment box given below. We will assist you as soon as possible! We would be happy to assist you!

        Topic Related Posts

The following topics of Indian Ancient History have been covered in this Book :-

अतीत काल विभाजन
प्रागैतिहासिक काल
हड़प्पा सभ्यता
वैदिक काल
प्राचीन भारतीय धर्म एंव दर्शन
महाजनपद काल
मगध का उत्कृर्ष
मौर्य साम्राजय
मौर्योत्तर काल
गुप्त काल
गुप्तोत्तर काल
राजपूत काल
दक्षिण भारत

History Questions in Hindi 

1. जनजातीय लोगों के सम्बन्ध में आदिवासी शब्द का प्रयोग किया था

(a) महात्मा गाँधी ने (b) ठक्कर बापा ने (c) ज्योतिबा फुले ने  (d) बी. आर. अम्बेडकर ने

उत्तर (b)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है।

(a) बक्सर का युद्ध – मीरजाफर विरुद्ध क्लाइव  (b) वाण्डीवाश का युद्ध – फ्रांसीसी विरुद्ध ईस्ट इण्डिया कम्पनी  (C) जलियाँवाला का युद्ध – डलहौजी विरुद्ध मराठे  (d) खेड़ा का युद्ध – निजाम ने विरुद्ध ईस्ट इण्डिया

उत्तर (b)

4. मोडी लिपि का प्रयोग किनके लेखों में किया जाता था?

(a) वोडेयारों के  (b) जमोरिनों के  (c) होयसलों के (d) मराठों के

उत्तर (d)

5. हुगली को बंगाल की खाड़ी में समुद्री लूटपाट के लिए किसने अड्डा बनाया था?

(a) पुर्तगालियों ने(b) फ्रांसवासियों ने (c) डेनमार्कवासियों ने (d) अंग्रेजों ने

उत्तर (a)

6. सन् 1946 में निर्मित अन्तरिम सरकार में कार्यपालक परिषद् के उपसभापति थे

(a) जवाहरलाल नेहरू (b) डॉ. एस. राधाकृष्णन (C) सी. राजगोपालाचारी (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर (a)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) जमनालाल बजाज-वर्धा का सत्याग्रह आश्रम (b) दादाभाई नौरोजी-बम्बई एसोसिएशन

(c) लाला लाजपतराय-लाहौर का राष्ट्रीय विद्यालय (d) बालगंगाधर तिलक-सत्य शोधक सभा

उत्तर (d)

8. महात्मा गाँधी ने 1930 ई. में सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आरम्भ किया था।

(a) सेवा ग्राम से । b) डाण्डी से  (C) साबरमती से (d) वर्धा से

उत्तर (c)

9. स्वतन्त्रता आन्दोलन के क्रान्तिकारी आतंकवादियों का पहला महत्त्वपूर्ण साहसिक कार्य बर्रा डकैती का स्थान था

(a) बम्बई-कर्नाटक में (b) पंजाब में (c) पूर्वी बंगाल में (d) मद्रास प्रसीडेन्सी में

उत्तर (c)

10. निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?

1. लखनऊ समझौता

2. द्वैधशासन का प्रवर्तन

3. रॉलेट अधिनियम

4. बंग-भंग

कूट

(a) 1, 3, 2, 4

(b) 4, 1, 3, 2

(c) 1, 2, 3, 4

(d) 4, 3, 2, 1

उत्तर (b)

11. निम्नलिखित में से कौन एम. एन. राय की उत्प्रवासी साम्यवादी पत्रिका थी?

(a) किसान सभा

(b) द वर्कर

(c) बैगार्ड

(d) अनुशीलन

उत्तर (c)

12. कांग्रेस दल की उग्र शाखा ने, जिनके एक प्रमुख नेता जवाहरलाल नेहरू थे, इण्डिपेन्डेन्स फॉर इण्डिया लीग’ की स्थापना की थी। वह लीग किसके विरोध में स्थापित हुई थी?

(a) गाँधी-इरविन समझौता

(b) होमरूल आन्दोलन

(c) नेहरू रिपोर्ट

(d) मॉण्टफोर्ड सुधार

उत्तर (c)

13. निम्नलिखित में कौन-सा उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध में लिखा हुआ महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक उपन्यास है?

(a) रस्त गुफ्तार

(b) दुर्गेश नन्दिनी

(c) महारथ

(d) निबन्धमाला

उत्तर (b)

14. भारतीय शिक्षा के निम्नलिखित युगान्तरकारी चरणों पर ध्यान दीजिए।

1. हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता

2. कलकत्ता विश्वविद्यालय

3. एडम की रिपोर्ट

4. वुड का डिस्पैच इन युगान्तरकारी चरणों का सही कालक्रम इस प्रकार है।

(a) 1, 3, 4, 2

(b) 1, 4, 3, 2

(c) 3, 1, 4, 2

(d) 3, 2, 4, 1

उत्तर (a)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रथम यूरोपियन व्यक्ति था जिसने भू-क्षेत्र अर्जित करने के उद्देश्य से भारतीय राजाओं के झगड़ों में भाग लेने की नीति आरम्भ की?

(a) क्लाइव

(b) डूप्ले

(C) अल्बुकर्क

(d) वारेन हेस्टिंग्स

उत्तर (b)

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

History One Liner Questions Answers

  • किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ की स्थापना हुई  हेस्टिंग्स के
  • किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है  कॉर्नवालिस को
  • कलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की  लॉर्ड वेलेजली ने
  • टैंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ  1822 में
  • बैरकपुर में सैन्य विद्रोह कब आरंभ हुआ  1824 में
  • किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है  विलियम बैंटिंक
  • कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब और किसने की  1835 ई., विलियम बैंटिंक ने
  • बालिका हत्या पर प्रतिबंध कब लगाया गया  1830 में
  • किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’ कहा जाता है  लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को
  • ‘इनाम कमीशन’ की स्थापना किसने की  लॉर्ड डलहौजी ने
  • किस कर व्यवस्था के अंतर्गत किसानों से उपज का 50% वसूला जाता था  रैयतवाड़ी व्यवस्था
  • नरबलि प्रथा का अंत किस गवर्नर के काल में हुआ लाॅड डलहौजी
  • भारत से ब्रिटेन की ओर ‘संपत्ति के अपवहन’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया  दादाभाई नौरोजी
  • भारत में टेलीग्राफ लाइन किसके द्वारा शुरू की गई  कलकत्ता व आगरा,लाॅड डलहौजी
  • भारत में पहली सूती वस्त्र मिल कहाँ स्थापित की गई  मुंबई
  • भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्वपूर्ण घटना के बाद शुरू हुई  प्लासी के युद्ध के बाद
  • भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसने बिछवाई  जार्ज क्लार्क
  • भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का अधिक लाभ किसे प्राप्त हुआ  जमींदार
  • किसके द्वारा बंगाल व बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारम्भ किया गया  लॉर्ड कॉर्नवालिस
  • रैयतवाडत्री व्यवस्था कब लागू की गई  1820 ई.
  • पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई  1822 ई.
  • अंग्रेजी शासन में कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था  बिहार
  • 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन का क्या कारण था  ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तटकर
  • नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन थे  दीनबंधु मित्र
  • अंग्रेजों द्वारा प्रथम कहवा बागान कहाँ लगाए गए  वायनाडा जनपद में
  • भारत में अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई  लॉर्ड मेयो के
  • सर टॉमस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं  रैयतवाड़ी बंदोबस्त
  • स्थाई बंदोबस्त के तहत जमींदार को पूरे राजस्व का कितना प्रतिशत राज्य को देना तय हुआ  89%
  • भारत में भारतीयों द्वारा 1881 ई. में स्थापित तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक कौन सा था  अवध कॉमर्शियल बैंक
  • अंग्रेजों द्वारा पहली बार स्थाई बंदोबस्त कहाँ लागू किया गया  मद्रास प्रेसीडेंसी व बंबई प्रेसीडेंसी
  • भारत में इस्पात का उत्पादन सर्वप्रथम कब शुरू हुआ  1913 ई.
  • रेल विभाग के लिए पृथक रूप से रेल बजट कब आरंभ हुआ  1924 ई.
  • भारत में विकेंद्रीकरण का शुभारंभ किसके समय में हुआ  लॉर्ड मेयो
  • ‘भारत और इंग्लैंड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते हैं’ यह कथन किसका है  जवाहर लाल नेहरू
  • ‘पावर्टी एंड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया’ के लेखक कौन हैं  दादाभाई नौरोजी
  • भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना कब प्रारंभ हुई  1850 ई.
  • भारत में रेलवे की स्थापना को ‘आधुनिक उद्योग की अग्रदूत/जननी’ की संज्ञा किसने दी  कार्ल मार्क्स
  • भारत में पहली पटसन मिल कहाँ स्थापित की गई  रिशरा (बंगाल में)
  • सर्वप्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई  बिहार
  • कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931 ई.)के अध्यक्ष कौन थे  सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • भारत में अंग्रेजों को भूमि खरीदने व बसने की अनुमति कब मिली  1833 ई.
  • ‘द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी  रमेश चंद्र दत्त
  • 1938 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर राष्ट्रीय योजना समिति बनाई गई, उसके अध्यक्ष कौन थे  जवाहर लाल नेहरू
  • किसके काल में सिंचाई आयोग का गठन हुआ  लॉर्ड कर्जन के काल में
  • कृषि विभाग की स्थापना कब की गई  1872 में
  • किस स्थान पर 1866 ई. में भीष्ण आकाल पड़ा  उड़ीसा
  • कलकत्ता में मुस्लिम शिक्षा के विकास के लिए मदरसा कब स्थापित किया गया  1772 में
  • पहले समाचार-पत्र ‘बंगाल गजट’ का प्रकाशन कब हुआ  1780 में
  • ‘गीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया  विलियम विलकिंस ने
  • बिजली संचलित तार सेवा पहली बार कहाँ आरंभ हुई  कलकत्ता एवं आगरा के मध्य
  • बनारस संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे  जोनाथन डंकन
  • प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने कौन-सा राज्य ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था  अवध
  • भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव कब पड़ी  1835 ई.
  • भारत में डाक टिकट किसने आरंभ किए  लॉर्ड डलहौजी
  • अवध के स्वायत्त राज्य की संस्थापक कौन था  सादत खाँ ‘बुरहान-उन-मुल्क’
  • ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ किससे संबंधित है  वॉरेन हेस्टिंग्स
  • किस भारतीय कोरॉबर्ट क्लाइव ने बिहार की दीवान बनाया  राजा शिताबराय
  • महाराणा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे  खड़क सिंह
  • ‘स्थायी बंदोबस्त’ का सिद्धांत किसने दिया  लॉर्ड कॉर्नवालिस
  • ‘सहायक संधि’ प्रणाली के जनक कौन थे  लॉर्ड वेलेजली
  • महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र किसने पढ़कर सुनाया  लॉर्ड कैनिंग
  • रण्जीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे  सुकरचकिया
  • किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थापित की  मीर कासिम
  • बक्सर के युद्ध (1764 ई.) के समय दिल्ली का शासक कौन था  शाहआलम II
  • टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई  1799 ई.
  • डिंडीगुल क्या है  तमिलनाडु के एक शहर का नाम
  • किसके समय में कलकत्ता उच्च न्यायालय की स्थापना की गई  वॉरेन हेस्टिंग्स
  • ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र के विस्तार का अंत किसके समय में हुआ  डफरिन के समय
  • ठगों का दमन किसने किया  कर्नल स्लीमेन
  • किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया  चूरामन (चूड़ामणि)
  • किस जाट राजा को ‘जाटों का अफलातून एवं आदरणीय व विद्धान व्यक्ति’ कहा जाता है  सूरजमल
  • ‘लौहगढ़’ नामक किला किसने बनवाया  बंदा बहादुर
  • किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई  फर्रुखसियर
  • पंजाब में सिख राज्य के संस्थापक कौन थे  रणजीत सिंह
  • रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की  लाहौर
  • रणजीत सिंह व अंग्रेजों के बीच कौन-सी संधि हुई  अमृतसर की संधि
  • अमृतसर की संधि किस नदी के दोनों ओर के राज्य क्षेत्रों के बीच सीमा निर्धारित करती थी  सतलज नदी
  • भारत के किस गवर्नर जनरल के समय सिंध का विलय अंग्रेजी राज्य में किया गया  लॉर्ड एलनबरो
  • सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है  सर चाल्र्स नेपियर
  • भारत में सहायक संधि का जन्मदाता कौन है  डुप्ले
  • सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया  लॉर्ड वेलेजली
  • पंजाब के राज रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी  लाहौर
  • गोद प्रथा प्रतिबंध किस गवर्नर जनरल ने लगाया था  लॉर्ड डलहौजी ने
  • डेनमार्क की प्रथम व्यापारिक कंपनी का गठन कब हुआ  1616 में
  • वांडीवाश के युद्ध में अंग्रेजों का नेतृत्व किसने किया  सर आयर कूट ने
  • चंद्रनगर की बस्ती फ्रांसीसियों को किसने भेंट की  शाइस्ता खाँ
  • मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब की पदवी’ प्रदान की  डुप्ले को
  • पांडिचेरी का गवर्नर जनरल बनने से पूर्व डुप्ले को कहां का गवर्नर नियुक्त किया गया था  चंद्रनगर
  • डुप्ले के बाद पांडिचेरी का गवर्नर जनरल कौन बना  गोडेहू
  • पुर्तगालियों ने गोवा पर अधिकार कब किया  1510 में
  • पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम भारत में कौन-सी फसल की खेती आरंभ की  तंबाकू की खेती
  • किसके शासन काल में अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा किया  शाह आलम II
  • ‘मुंशी शिवगाँव की संधि’ किस युद्ध के पश्चात् हुई  पालखेड़ा के युद्ध के बाद
  • ‘संगोला की संधि’ कब हुई  1750 में
  • ‘इलाहाबाद की संधि’ कब हुई  1765 में
  • ईस्ट इंडिया कंपनी को मान्यता कब मिली  1600 ई.
  • पांडिचेरी की स्थापना कब हुई  1674 ई.
  • पांडिचेरी की स्थापना किसने की  फ्रांसिस मार्टिन ने
  • अंग्रेजों ने पांडिचेरी को फ्रांसिसियों से कब छीना  1761 ई.
  • रॉबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी कौन था  वॉरेन हेस्टिंग्स
  • भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था  लॉर्ड विलियम बैंटिंक
  • ‘राज्य हड़प की नीति’ या ‘राज्यक्षय’ किसके द्वारा लागू की गई  लॉर्ड डलहौजी
  • राज्य हड़प नीति के अंतर्गत कौन-से भारतीय राज्य कब्जे में किए गए  झाँसी, नागपुर, सतारा, जयपुर, अवध, संबलपुर
  • भारत का प्रथम वायसराय कौन था  लॉर्ड कैनिंग
  • तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने कौन-सी संधि की  श्रीरंगपट्टम की संधि
  • 1757 ई. में क्लाइव ने किसे पराजित किया  सिराजुदौला
  • प्लासी के युद्ध में अंग्रेजी सेना नेतृत्व किसने किया  रॉबर्ट क्लाइव ने
  • बक्सर का युद्ध कब हुआ  1764 ई.
  • बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया  हेक्टर मुनरो
  • सुगौली की संधि किस-किस के बीच हुई  ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल के बीच
  • टीपू सुल्तान की मृत्यु कहाँ हुई  श्रीरंगपट्टम
  • ठगी प्रथा के उन्मूलन में कौन-से गवर्नर जनरल की प्रमुख भूमिका थी  विलियम बैंटिंक
  • वोडयार किसके शासक थे  मैसूर रियासत के
  • टीपू सुल्तान की राजधानी कहाँ थी  श्रीरंगपट्टनम
  • क्लवाइव को बंगाल का गवर्नर कब बनाया गया  1757 ई.
  • द्वैध शासन का अंत किसने किया था  वॉरेन हेस्टिंग्स
  • अंग्रेजों का सबसे अधिक विरोध किसने किया  मराठों ने
  • वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोवा पर अधिकार कर लिया था  अल्फांसो डी अल्बुकर्क
  • भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था  वारेन हेस्टिंग्स
  • किस यूरोपीय देश ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया  पुर्तगाल
  • वास्कोडिगामा भारत कब आया  1498 ई.
  • वास्कोडिगामा भारत में किस स्थान पर उतरा  कालीकट
  • वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था  पुर्तगाल
  • किस अंग्रेज ने सम्राट जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट की थी  सर टॉमस रो
  • गोवा, दमन व द्वीव का उपनिवेशीकरण किसके द्वारा किया गया  पुर्तगालियों द्वारा
  • अंग्रेजों ने अपनी प्रथम कंपनी लगाने के लिए किससे अनुमति प्राप्त की  जहाँगीर से
  • अंग्रेजों ने अपनी प्रथम फैक्ट्री कहाँ लगाई  सूरत में
  • भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की  वास्कोडिगामा
  • तृतीय कर्नाटक युद्ध की संधि का क्या नाम था  पेरिस की संधि
  • वास्कोडिगामा के कालीकट पर उतरने पर उसका स्वागत किसने किया  कालीकट के राजा जमोरिन ने
  • ब्रिटिश के साथ बेसिन की संधि किस पेशवा ने की थी  बाजीराव II
  • किस पुर्तगाली ने ‘नीले पानी की नीति’ अपनाई  फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
  • भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है  अल्फांसो डी अल्बुकर्क
  • पुर्तगालियों का भारत का पहला गवर्नर कौन था  फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
  • भारत आने वाला प्रथम डच नागरिक कौन था  कारनेलिस डहस्तमान
  • डचों ने गोवा पर आक्रमण कब किया  1639 में
  • डुप्ले भारत का फ्रेंच गवर्नर कब बना  1742 में
  • जहाँगीर ने किसे ‘खान’ की उपाधि दी  हॉकिंस
  • आगरा व सीकरी पहुंचने वाला अंग्रेज व्यापारी कौन था  रॉल्फ फिच
  • डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ई. में कहाँ स्थापित की  मसूलीपट्टनम
  • भारत का कौन-सा नगर द्वीप पर निर्मित है  मुंबई
  • पुर्तगालियों ने पहली व्यापारिक कोठी कहाँ खोली  कोचीन में
  • अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कब लगाई  1612 ई.
  • किस शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को ‘दीवानी’ प्रदान की  शाहआलम II
  • भारत में पहली बार मुद्रण मशीन का स्थापना किसने की  पुर्तगालियों ने
  • इंटरलोपर्स कौन थे  अनाधिकृति व्यापारियों के रूप में सामुद्रिक लुटेरे
  • उस समय भारत का बादशाह कौन था, जब ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई  अकबर
  • किस वर्ष फ्रांस की सरकार ने भारत में स्थित फ्रांसीसी बस्तियों का अधिकार भारत सरकार को सौंपा था  1954 ई.
  • वांडीवाश का युद्ध कब हुआ  1760 ई.
  • भारत की आर्थिक राजधानी क्या है  मुंबई शहर

Click here to download:- Download>>

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:- ancient history of india in hindi book pdf, ancient history in hindi pdf for upsc, history book pdf in hindi, ma history books pdf in hindi, drishti ias ancient history pdf in hindi, ancient history book pdf download, ancient history pdf in english, history book in hindi ncert
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!