Arihant Reasoning Book PDF 2022 in English & Hindi Download

0
Share this post with your friends

Arihant  Reasoning Book PDF 2022 in English

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi Arihant Reasoning Book PDF 2022 in English & Hindi Download arihant verbal and nonverbal reasoning book pdf, arihant reasoning book pdf in Hindi download दोस्तों हम आप सभी की प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण study material लेकर आये है .. जो छात्र एवं छात्राए प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी मे जुटे हुए है वे इस study material को download करके लाभ उठा सकते है , यह सभी विद्यार्थियों के लिए हम “अरिहंत प्रकाशन” द्वारा प्रकाशित की गई ( Arihant Reasoning Book in Hindi) में आप सभी छात्रों के लिए उपलब्थ कराएगे, जो आपके विभिन्न एक-दिवसीय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पुस्तक है

Arihant Reasoning Book PDF 2022 in English  PDF में आपको VERBAL REASONING (18-TOPICS) , LOGICAL AND ANALYTICAL REASONING (10-TOPICS) और NON-VERBAL REASONING ( 13-TOPICS) पढ़ने को मिलेगा | जो आपके आने वाले आगामी परीक्षा की तयारी करने के लिए बहुत उपयोगी है | इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं (अरिहंत रीजनिंग बुक) को निचे दिए गए links के माध्यम से डाउनलोड करे, और दिए गए Important टॉपिक्स को अच्छे से तैयारी करे |

दोस्तों आप सभी विद्यार्थी इस पुस्तक को निचे दिए गए link के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है, और आने वाले परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते है | आप सभी प्रतियोगी छात्रों को बता दे की Arihant Reasoning Book PDF 2022 in English एक ऐसा विषय है,जिससे आपके बुद्धिमत्ता का आकलन लगाया जा सकता है, जिसे समझना बहुत ही कठिन है, और उतना ही सरल भी | इसलिए आप सभी छात्र इन्हें अच्छे से अवश्य एक-बार सोल्व करे |

 

Reasoning Tricks : Analogy Reasoning Trick in hindi | SSC, CGL, Chsl 2018 SSC CHSL Exam Preparation - EduGorilla Trends - Videos, News, Career Updates

       Topic Related Posts

SSC CGL Exam date 2022: एसएससी सीजीएल एग्जाम डेट घोषित, अप्रैल में होगी भर्ती परीक्षा | TV9 Bharatvarsh

         About Arihant Reasoning Books
  • Verbal Reasoning (मौखिक तर्क):-
  • Coding-Decoding  (कोडिंग- डिकोडिंग)
  • Classification (वर्गीकरण)
  • Homogeneity test (सदृश्यता परीक्षण)
  • Number and letter series (संख्या तथा अक्षर श्रंखला)
  • Blood relation (रक्त संबंध)
  • Direction test (दिशा परीक्षण)
  • Logical puzzles  (तार्किक पहेलियाँ)
  • Incorporation of justice  (न्याय निगमन)
  • Logical way diagram  (तार्किक वे आरेख)
  • Mathematical logic  (गणितीय संर्कियाएँ)
  • Input-Output  (इनपुट – आऊटपुट )
  • Hierarchy and sequence (श्रेणीक्रम और अनुक्रम)
  • Linear, Circular and Complex Composite Systems (रेखीय, व्रतीय तथा जटिल मिश्रित व्यव्स्थाए)

     Non-Verbal Reasoning (गैर-मौखिक तर्क):-

  • The series  (श्रंखला)
  • The dice  (पासा)
  • Classification (वर्गीकरण)
  • Analogy  (सादृश्यता)
  • Counting pictures (चित्रों को गिनना)
  • Cutting, folding, and folding paper (कागज को काटना, जोड़ना और मोड़ना)
  • Picture completion (चित्रों को पूर्ण करना)
  • Turn diagram  (सलंगन आरेख)
  • Water reflection  (जल प्रतिबिंब )
  • Mirror reflection  (दर्पण प्रतिबिंब)
  • Calendar (कैलंडर)
  • Clocks (घड़िया)
  • Cube and Cuboid (घन और घनाभ)

     Analytical reasoning विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति:-

  • Introduction to analytical reasoning  (विश्लेषणात्मक  तर्कशक्ति का परिचय)
  • Statement and logic (कथन और तर्क)
  • Cause and effect (कारण तथा प्रभाव)
  • Statement and action  (कथन और कार्यवाही)
  • Statement and conclusion  (कथन और निष्कर्ष)
  • Assertion and reason  (अधिकथन और कारण)
  • Statements and assumptions  (कथन और पूर्व-धारणाए)

    Reasoning Questioin And Answer

पांच लडकियां एक मेज पर छायाचित्र खिचवाने के लिए बैठी है| सीमा, रानी के दांयी ओर तथा बिंदु के बांयी ओर है| मेरी, रानी के बांयी ओर है | रीटा, रानी और मेरी के मध्य में है|

Q 1. छायाचित्र में दांयी ओर से दुसरे स्थान पर कौन होगी?

(A) रीटा

(B) मेरी

(C) बिदु

(D) सीमा

Ans . D
Q 2. छायाचित्र में बांयी ओर से दुसरे स्थान पर कौन होगी?

(A) मेरी

(B) रीटा

(C) रानी

(D) बिदु

Ans . B
Q 3. एक कक्षा में, शैलेश ऊपर से 7वा है व अनुपम निचे से 18वा| यदि सुरेश जो अनुपम से 2 श्रेणी ऊपर है, तथा शैलेश 15 श्रेणी नीचे है, तो कक्षा में कुल कितने छात्र है?

(A) 38

(B) 40

(C) 41

(D) 42

Ans . C
Q 4. पांच लोग आपकी ओर मुह करके एक पंक्ति में बैठे है | Y, X के बायीं ओर है; W, Z के दांयी ओर बैठा है| V, X के दांयी ओर बैठा है ओर W, Y के बांयी ओर| यदि Z पंक्ति के एक छोर पर बैठा है तो बीच में कौन बैठा है?

(A) V

(B) X

(C) Y

(D) Z

Ans . C
Q 5. 30 बच्चो की एक कक्षा में सरन शीर्ष से 9 वे रैंक पर है| मनीष सरन से पांच रैंक निचे है| तल से मनीष की रैंक क्या है?

(A) 17वां

(B) 18वां

(C) 16वां

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans . A
M,D,K,R,T,H,W और A केंद्रोमुख होकर एक वृत के गिर्द बैंठे है| D,M के दांये दूसरा है जो T के बाये पांचवा है| K,R के दांये तीसरा है जो D के दांये दूसरा है| H, W के दायें दूसरा है|

Q 6. A के दायें कौन है?

(A) M

(B) D

(C) K

(D) डाटा अपर्याप्त है

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans . A
Q 7. M के बांये तीसरा कौन है?

(A) A

(B) T

(C) H

(D) D

(E) डाटा अपर्याप्त है

Ans . B

Q 64. किशी धनराशी पर 8% वार्षिक दर से 6 वर्ष में उचित साधारण ब्याज रु 1200 है. इस मूलधन से तिगुनी राशी पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष के अन्त में साधारण ब्याज कितना होगा?

(A) रु 3750

(B) रु 1250

(C) रु 3650

(D) रु 1950

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans . E

Reasoning Questioin and Answer

Q 65. समिता ने 6% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर कोई ऋण लिया. यह दर प्रति वर्ष 1.5% वार्षिक दर से बढती है| तीन वर्ष की समाप्ति पर वह रु 8190 ब्याज के रूप में देती है| यह ऋण-राशी कितनी है ?

(A) रु 3600

(B) रु 35400

(C) रु 36800

(D) निर्धारित नहीं की जा सकती है

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans . E
Q 66. P, Q का भाई है| R, Q की माँ है| S, R का पिता है| T, S की माँ है| बताए की P का T के साथ क्या रिश्ता है?

(A) पोती

(B) पडपोता

(C) पोता

(D) दादी

Ans . B
Q 67. A ने B से कहा, “C मेरे पिता का भतीजा है | D मेरे चाचा की संतान है परन्तु वह C का भाई नहीं है” बताए D का C से क्या सम्बन्ध है?

(A) माता

(B) बहिन

(C) भाई

(D) पिता

Ans . B
Q 68. B और C का भाई A है| ‘C’ की माँ D है| A के पिता E है तो निमिन्लिखित में से कौनसा निश्चित रूप से सही नहीं होगा?

(A) E का पुत्र B है

(B) B का पिता E है

(C) D का पति E है

(D) D का पुत्र A है

Ans . A
Q 69. एक औरत का परिचय देते हुए पुरुष ने कहा “इनकी माँ के पति की बहन मेरी मौसी है” उस औरत का व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?

(A) चाची

(B) माँ

(C) चचेरी

(D) ममेरी

Ans . D
Q 70. एक औरत का परिचय देते हए एक व्यक्ति ने कहा, “ मेरे पुत्र की दादी की इकलोती बहु की सास की समधिन है|” वह व्यक्ति उस औरत से कैसे सम्बंधित है?

(A) पुत्र

(B) दामाद

(C) भाई

(D) पति

Ans . B

Q 71 . एक ही पासे की दो भिन्न स्थितियों को दर्षाया गया है।यदि संख्या 6 निचले फलक पर है तो ऊपरी फलक पर कौन सी संख्या दिखाई देगी?

(A) 4

(B) 1

(C) 2

(D) 3

Ans .  D

 

Q73.दिए गए विकल्पों में उसे शब्द युग्म का चयन कीजिए जिसके दोनों शब्द आपस में उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार नीचे लिखे गये शब्द आपस में संबंधित है

ऊष्माः सूर्य 

(A)  सवारी: कार

(B)  वातावरण: आर्द्रता

(C) घर:छत

(D) विटामिन: फल

Ans .  D

Q75. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

(A) 14

(B) 18

(C) 16

(D) 20

Ans .  C

Q 76. नीचे दिए गए समीकरण को सही करने के लिए दो चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए।

18 + 6 – 6 ÷ 3 × 3=6

(A) + और ÷

(B) – और  ÷

(C) ÷ और –

(D) + और ×

Ans .  A

 

Q 77. निम्नलिखित चार-अक्षर समूहों में से तीन अक्षर-समूह किसी प्रकार से एक समान हैं और एक असमान है। असमान अक्षर-समूह का चयन कीजिए।

(A) DGEF

(B) HNLJ

(C) MSOQ

(D) TWUV

Ans .  D

Q 78. P, Q के पिता हैं और R के दादा हैं। R,S का भाई है। S की माता T, का विवाह V से हुआ है। T,Q की बहन है। V का P से क्या संबन्ध है?

(A) साला

(B) दामाद

(C) पुत्र

(D) भतीजा

Ans . B
Q 79. उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबन्धित हैं। जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबन्धित है।

(10,18,38)

(A) (12, 22, 46)

(B) (14, 12, 8)

(C) (4, 12, 22)

(D) (18, 6, 14)

Ans . A
Q.80. निम्नलिखित शब्दों को एक तार्किक एवं अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए-

1.दवा

2. रोग की पहचान

3. परामर्ष

4. बीमारी

5.स्वास्थ्य लाभ

6.डाॅक्टर

(A) 4, 6 , 2, 3, 1, 5

(B) 4, 6, 3, 2, 1, 5

(C) 2, 6, 4, 1, 3, 5

(D) 4, 6, 1, 3, 2, 5

Ans . A

 

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:- arihant reasoning book pdf free download in hindi,arihant reasoning book rk jha pdf free download in english,reasoning book arihant pdf free download,kiran reasoning book pdf free download in english,arihant reasoning book pdf google drive,arihant reasoning book app download,arihant reasoning book 2022,arihant reasoning book in hindi
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!