Blood Relation Questions In Hindi PDF Download
Blood Relation Questions In Hindi PDF Download
Hello Students,
Blood Relation in Hindi: Blood relation is one of the important topic of reasoning section. Blood relation questions are asked in many competitive exams like Bank, SSC, Railway, State exams and CAT. The difficulty level of questions becomes more in Mains exam and especially if we talk about banking exams then we get blood relation questions in both prelims and mains exam. Generally, those candidates find it difficult to solve blood relation reasoning questions whose basic concepts are not clear, and do not know about family relations. In this article we have provided below Blood Relation Reasoning Tricks, Questions and Solutions.
Download Reasoning PDF
- SSC reasoning book pdf
- A new approach to reasoning verbal & non-verbal pdf
- Reasoning book pdf free download in hindi
- Rakesh yadav reasoning book
- Magical book on puzzle pdf reasoning notes
1) Q, M और N की माता है। N का विवाह O से हुआ है। Q, O से किस प्रकार संबंधित है ? [RRB Group D 2018 ]
Answer is B) सास
2) चांदनी माता है, अशोक और भूमिका की। यदि दिनेश पति है भूमिका का, तो चांदनी कौन है दिनेश की ? [SSC CHSL 2013]
Answer is C) सास
3) यदि मोहिनी कहती है की, “राजीव के पिता मेरे पिता के एकमात्र बेटे है “, तो मोहिनी का राजीव से क्या रिश्ता है ? [Revenue Inspector 2014]
Answer is B) बुआ
4) A, B की इकलौती बहन है। C, E का फादर-इन-लॉ है। D, A की माँ है। E की शादी D के इकलौते पुत्र से हुई है। तो E, A से कैसे संबंधित है ? [RRB NTPC 2021]
Answer is A) सिस्टर-इन-लॉ
5) यदि विजय कहता है, “बीजू की माँ मेरी माँ की एक मात्र पुत्री है। ” तो विजय किस प्रकार बीजू से सबंधित है ? [SSC CGL 2018]
Answer is D)कोई नहीं
6) A,B का भाई है। B,C का भाई है। C,D का पति है। E,A का पिता है। D,E से कैसे संबंधित है ? [RRB NTPC 2021]
Answer is A) पौत्र
7) X, Y का पिता है। Z, Y की पुत्री है। M, Y का भाई है। Q, X का पुत्र है। Z और Q के बीच क्या सम्बन्ध है ? [SSC CPO 2018 ]
Answer is C) भतीजी और चाचा
8) M और F एक विवाहित दंपत्ति है। A और B बहनें हैं। A, F की बहन है। B, M की क्या लगती है ? [SSC CHSL 2019 ]
Answer is D) पुत्री
9) कमल भाई है सैफूती का, ‘Z’ पुत्र है सैफूती का, ‘P’ जो कमल की पुत्री है, N से ब्याही है। बाबति तथा सैफूती परस्पर बहनें है। बताइए कमल का Z से क्या संबंध है ? [SSC MTS 2016]
Answer is A ) मामा
10) X और Y दो भाई है। B, A का भाई है लेकिन A, X की माँ है। B, Y का कौन है ? [Delhi Police 2018]
Answer is A) मामा
11) सुमन का परिचय करते हुए सरला ने कहा, “इसकी माँ मेरी माँ की इकलौती पुत्री है।” सरला का सुमन से क्या रिश्ता है ?
Answer is D) इनमें से कोई नहीं, सरला सुमन की माँ होगी।
12) P, Q की माता है। Q, Y की बहन है। Y, E का पति है। F, Y का पुत्र है। G, E का भाई है। N, G का पिता है। G, Y से किस प्रकार संबंद्गीत है ?
Answer is B) ब्रदर-इन-लॉ
13) राहुल की ओर इशारा करते हुए, सोहन ने कहा “वह मेरी पत्नी की इकलौती बेटी का पति है।” राहुल सोहन से किस प्रकार सम्बंधित है ? [ RRB NTPC 2021 ]
Answer is D) दामाद
14) सुरेश ने सुशांत से कहा, “तुम मेरी माँ के पिता के भाई का एकमात्र पुत्र हो “. सुशांत, सुरेश से किस प्रकार संबंधित है ? [RRB NTPC 2021]
Answer is A) अंकल
15) P, Q की माता है। Q, Y की बहन है। Y, E का पति है। F, Y का पुत्र है। G, E का भाई है। N, G का पिता है। P, E से किस प्रकार संबंधित है ?
Answer is B) सास
16) P, Q का भाई है। P, D का पुत्र है। S, P की बेटी है तो S, D से कैसे संबंधित है ?
Answer is B) पोती
17) P*Q का मतलब P, Q का पिता है। P+Q का मतलब P, Q का बेटा है। P-Q का मतलब P, Q का भाई है P&Q का मतलब P, Q की बहन है। निम्नलिखित में कौन यह दर्शाता है की C, H का पति है ?
Answer is D) C * D & E – F + H
18) अभी और अभी के पिताजी के पिताजी की एकमात्र बहु के भाई के बीच क्या संबंध है ?
Answer is C) भांजा-मामा
19) P ने Q को बताया, “हालाँकि मैं तेरे पिता का पुत्र हूँ, लेकिन तुम मेरे भाई नहीं हो ” Q, P से कैसे संबंधित है ? [RRB Group D 2018]
Answer is A) बहन
20) यदि A, Q का पुत्र है, Q और Y बहनें है, Z, Y की माँ है, P, Z का पुत्र है, तो निम्न में कौन सही है ?
Answer is A) P, A का मामा है
More Related PDF Download
Blood Relation Chart in Hindi (रक्त संबंद चार्ट)
Mother’s sister | Aunt (मौसी) | Wife’s brother | Brother in law (साला) |
Father’s sister | Aunt (बुआ) | Father’s father | Grandfather (दादा) |
Mother or father’s son | Brother (भाई) | Mother’s father | Maternal grandfather (नाना) |
Mother or father’s daughter | Sister (बहन) | Father’s mother/ grandmother | Grandmother (दादी) |
Brother’s son | Nephew (भतीजा) | Mother’s mother | Maternal Grandmother (नानी) |
Brother’s daughter | Niece (भतीजी) | Father’s brother | Uncle (चाचा) |
Brother’s wife | Sister in law (भाभी) | Mother’s brother | Maternal Uncle (मामा) |
Daughter’s husband | Son in law (दामाद) | Father’s brother’s son | Cousin Brother (चचेरा भाई) |
Son’s wife | Daughter in law (पुत्रवधु) | Father’s sister’s son | Cousin brother (फुफेरा भाई) |
Wife’s sister | Sister in law (साली) | Mother’s brother’s son | Maternal Cousin (ममेरा भाई) |
Wife’s / Husband’s mother | Mother in law (सास) | Sister’s Son | Nephew (भांजा) |
Wife’s / Husband’s father | Father in law (ससुर) | Sister’s Daughter | Niece (भांजी) |
Blood relations (खून का रिश्ता)
माता का पति | पिता | दादी/दादा के पुत्र का पुत्र | भाई/स्वयं/चचेरा भाई |
पिता की पत्नी | माँ | दादी / दादा के बेटे की बेटी | चचेरे भाई / स्वयं/बहन |
पिता की दूसरी पत्नी सौतेली माँ | सौतेली माँ | माता का दूसरा पति | सौतेले पिता |
साले की माँ की बेटी | पत्नी या साली | भाई के बहिन के पिता की पत्नी | माँ |
नानी के पति का बेटा | मामा | नाना की पत्नी की बेटी | माँ या मासी |
मामा की बहिन के पिता की पत्नी | नानी | मामा की बहिन की माँ के पति | नाना |
भाई के पिता के पिता | दादा जी | भाई की बहिन | बहन |
पत्नी के भाई के पिता की पत्नी | सासु माँ | पत्नी की बहन का पति | साडू |
पत्नी के भाई के पिता | ससुर | भाई के पिता की पत्नी | माँ |
साली के पिता का बेटा | साला | साली के माता या पिता का बेटी | साली या पत्नी |
बहन की बेटी के मामा | भाई/स्वयं | चाची के पति के पिता | पिताजी |
माता या पिता का बेटा | भाई | माता का भाई या पिता का साला | मामा |
माता या पिता का बेटी | बहन | माता का बहन या पिता का साली | मासी |
दादा या दादी की बेटी | भुआ | दादा या दादी का बेटा | पिता या चाचा |
दादा या दादी के पिता | परदादा | पिता की दूसरी पत्नी की बेटी | सौतेली बहन |
दादा या दादी की माँ | परदादी | पिता की दूसरी पत्नी का पुत्र | सौतेला भाई |
दादी के पति | दादाजी | पुत्री/पुत्र के पिता | स्वयं/पति |
पिता के पिता/पिता की माता की एकमात्र पुत्रवधू | माता | बहन के मम्मी के पति का बेटा | भाई/स्वयं |
Blood Relation Questions, Answers & Explanation
Directions (1-3): दी गयी जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
परिवार की तीन पीढ़ियों में आठ व्यक्ति और दो विवाहित जोड़े हैं। P, H का सन-इन-लॉ है, जिसके तीन बच्चे हैं। M, L का नेफ्यू है। W, K का पिता है, जो U की सिस्टर-इन-लॉ है। U, H की इकलौती बेटी है जो N का पिता है। L अविवाहित है। N और K की कोई संतान नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन W का सन-इन-लॉ है?
(a) U
(b) P
(c) N
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन N की बहन है?
(a) P
(b) U
(c) K
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) तीन
(d) छह
(e) दो
Directions (4-6): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) A % B का अर्थ है A, B की पुत्री है।
(ii) A @ B का अर्थ है कि A, B की माता है।
(iii) A $ B का अर्थ है A, B का पिता है।
(iv) A * B का अर्थ है A, B का पुत्र है।
(v) A © B का अर्थ है A, B का भाई है।
Q4. यदि एक्सप्रेशन ‘D@E*K©L%O’ सही है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) O, E की ग्रैंडमदर है
(b) L, E का अंकल है
(c) D, O का सन-इन-लॉ है
(d) E, O की ग्रैंडडाटर है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q5. यदि एक्सप्रेशन ‘L%N$T@U©X*Z’ सही है तो निम्नलिखित में से कौन N का दामाद है?
(a) T
(b) Z
(c) U
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. यदि व्यंजक ‘H©F$E%K@R*F’ सही है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?
(a) R, H का नेफ्यू है
(b) K, E की मां है
(c) H, E की आंट है
(d) K, H की सिस्टर-इन-लॉ है
(e) सभी सच हैं
Directions (7-9): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक परिवार में आठ सदस्य हैं जिसमें तीन पीढ़ी है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या समान है। D सबसे युवा पीढ़ी से संबंधित नहीं है। F, J की पुत्री का फादर-इन-लॉ है। J, N की पुत्री से विवाहित है। M, B का नाना है जो C का सन-इन-लॉ है। A, C की पुत्री है।
Q7. B, C से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) बेटी
(c) सन-इन-लॉ
(d) मां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. N, A से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) मां
(c) दादा
(d) दादी
(e) आंट
Q9. सबसे युवा पीढ़ी में कितने सदस्य हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (10-11): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
H के केवल दो बच्चे हैं-B और C। B, C की बहन है। D, C का पुत्र है। E, D का भाई है। F, E की माँ है। G, जो D की बहन है, A की पोती है, जो B की माता है।
Q10. A, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) माँ
(c) बेटा
(d) बेटी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. G, A की डॉटर-इन-लॉ से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) माँ
(c) बेटा
(d) बेटी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (12-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
तीन पीढ़ियों के एक परिवार में नौ सदस्य हैं और परिवार में तीन विवाहित जोड़े हैं। परिवार में केवल चार पुरुष सदस्य हैं। Q, T का पुत्र है जो P की डॉटर-इन-लॉ है। X, V का पिता है। R, S की माता है जो U का पिता है। S, W का सन-इन-लॉ है। V अविवाहित है और U की आंट है। X, R से विवाहित नहीं है।
Q12. निम्नलिखित में से कौन X का सन-इन-लॉ है?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) U
Q13. R, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादा
(b) पिता
(c) बहन
(d) दादी
(e) भाई
Q14. निम्नलिखित में से कौन V का नेफ्यू है?
(a) Q
(b) S
(c) R
(d) P
(e) T
Q15. T के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) T, U की मां है
(b) P, T के फादर-इन-लॉ है
(c) X, T टी की मां है
(d) T, V की बहन है
(e) सभी सच हैं
Solutions (1-3):
Sol.
S1. Ans. (c)
S2. Ans. (b)
S3. Ans. (d)
Solution (4-6):
S4. Ans.(e)
Sol.
S5. Ans.(b)
Sol.
S6. Ans.(c)
Sol.
Direction (7-9):
S7. Ans. (c)
Sol.
S8. Ans. (d)
S9. Ans. (a)
Solutions (10-11):
Sol.
S10. Ans.(a)
S11. Ans.(d)
Solution (12-15):
Sol.
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(c)
PDF Download
Disclaimer: SSCResult.in neither created this pdf file nor scanned, This PDF/eBook was downloaded from internet and we have shared link of this file on SSCResult.in website or we have shared the drive link/any kind of link, which is already available on Internet. Note – We don’t want to violate any privacy policy or copyright law. In short, If anyone has any kind of objection related to this PDF then kindly mail us at sscexamsresult@gmail.com to request removal of the link. We will remove this link/PDF as soon as possible.
Join our Social Media Platforms
Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channel, Facebook page and YouTube Channel.