Computer GK in Hindi, बेसिक कंप्यूटर महत्वपूर्ण के प्रश्न

0
Share this post with your friends

Computer GK in Hindi, बेसिक कंप्यूटर महत्वपूर्ण के प्रश्न

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi Computer GK in Hindi, बेसिक कंप्यूटर महत्वपूर्ण के प्रश्न  Computer GK in Hindi बेसिक कंप्यूटर के प्रश्न : आज कम्प्यूटर शिक्षा का अनिवार्य अंग बन गया है। कंप्यूटर के बिना शिक्षा प्रणाली शून्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर (Computer Question Answer in Hindi) की जरूरत महसूस की जा रही है। यही कारण है की आज हर प्रतियोगी परीक्षा में कंप्यूटर बहुत महत्वपूर्ण विषय है, और इससे जुड़े प्रश्न आपसे पूछे जाते हैं| ताकि यह पता चल सके की आपको कंप्यूटर का कितना ज्ञान है, क्योंकि अब आधे से ज़्यादा काम कंप्यूटर की मदद से ही किये जाते हैं|

 

इस Computer GK in Hindi, बेसिक कंप्यूटर महत्वपूर्ण के प्रश्न   पोस्ट में हम कुछ महत्वपूर्ण बेसिक कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर (Computer GK in Hindi) आपको उपलब्ध करा रहे हैं। एसएससी, बैंक, राज्य परीक्षाओं जैसी कई परीक्षाओं के लिए ये प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन प्रश्नों को पढ़ने से आपकी कंप्यूटर के बारे में ज्ञान में वृद्धि होगी, और आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी|

Computer GK in Hindi, बेसिक कंप्यूटर महत्वपूर्ण के प्रश्न  सरकारी परीक्षाओं में कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण टॉपिक है, जिसके प्रश्न SBI, IBPS-PO, IBPS-Clerk, SBI और SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रत्येक वर्ष आते हैं। यहां मैं एसएससी और बैंक परीक्षाओं के लिए हिंदी में उत्तर के साथ कंप्यूटर जीके प्रश्न शेयर कर रहा हूं। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे यहां कंप्यूटर से संबंधित प्रश्नों को पढ़ सकते हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इसलिए, आपको इन सवालों को पढ़ना चाहिए और अपने दोस्तों को इसके बारे में बताना चाहिए ताकि वे भी इससे लाभान्वित हो सकें।

      Topic Related Posts

 

Computer GK Question 

Q.1.  भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था?

(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली

(B) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली

(C) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु

(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

Ans .   C

Q.2. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है-

(A) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना

(B) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना

(C) कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना

(D) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना

Ans .   C

Q.3. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है?

(A) इनपुट को

(B) नंबर को

(C) डाटा को

(D) प्रोसेसर को

Ans .   C

Q.4. कंप्यूटर में होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?

(A) कम्पाइलर

(B) लोडर

(C) ऑपरेटिंग सिस्टम

(D) एसेम्बलर

Ans .   C

Q.5. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट है।

(A) वैल्यू

(B) डाटा सीरीज

(C) फंक्शन

(D) फील्ड

Ans .   C

Q.6. निम्नलिखित में से कौन कंट्रोल (Control)यूनिट  का फंक्शन (Function)नहीं है ?

(A) रीड इंस्ट्रक्शंस

(B) इंटरप्रेट इंस्ट्रक्शंस

(C) डायरेक्ट ऑपरेशंस

(D) प्रोवाइड कंट्रोल सिग्नल्स

Ans .   C

Q.7.  ………………………… में परिवर्तित(Change) डॉक्यूमेंन्ट्स को वेब पर प्रकाशित(Published) किया जा सकता है ?

(A) DOC फाईल

(B) दिए गए विकल्पों के अलावा

(C) मशीन (machine)लैन्गुएज

(D) HTTP फाईल

Ans .  D

Q.8. कम्प्यूटर वायरस [Computer Virus] साधारण स्वयं को दूसरे कम्प्यूटर(computer) प्रोग्राम से अटैच(Attach) कर लेता है, यह प्रोग्राम …………….. के रूप में जाना जाता है ?

(A) ब्लुटूथ प्रोग्राम

(B) होस्ट प्रोग्राम(Host Program)

(C) बैकडोर प्रोग्राम

(D) टारगेट प्रोग्राम

Ans .   B

Q.9. SMPS का पूरा नाम क्या है?

(A) सर्विस मेक्ट पॉवर शाप

(B) स्विचड मोडपावर सप्लाई

(C) मैन पावर सप्लाई

(D) सेव पावर मैन सप्लाई?

Ans .  B

Q.10. निम्न में से कोनसा सबसे तेज और सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा Computer है?

(A) Super computer

(B) Personal computer

(C) Laptop

(D) Notebook

Ans .  A

Q.21. कम्प्यूटर हार्डवेयर में जो सिलिका का बना है, आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है।–

(A) डिस्क

(B) चिप

(C) मैग्नेटिक टेप (चुम्बकीय टेप)

(D) फाइल

Ans .   B

Q.22. सेकेंडरी स्टोरेज से डाटा के लिए रिक्वेस्ट मिलने के बाद वास्तविक डाटा ट्रांसफर के लिए लगने वाले समय को कहते हैं।

(A) डिस्क ट्रांसफर टाइम

(B) मूवमेंट टाइम

(C) एक्सेस टाइम

(D) डाटा इनपुट टाइम

Ans .   A

Q.23.  डाटा डूप्लीकेशन स्पेस [Data Duplication Space] को नष्ट(Destroyed) कर देता है, लेकिन एक गंभीर (serious)समस्या(Problem) भी उत्पन्न कर देता है, यह समस्या कहलाती है –

(A) आइसोलेटेड डाटा(Isolated Data)

(B) डाटा इन्कन्सिस्टेंस

(C) प्रोग्राम डिपेन्डेन्सी

(D) सेपरेटेड डाटा(Separated Data

Ans .   C

Q.24. डिस्क (disk)की मेन डायरेक्टरी [Main Directory] …………… डायरेक्टरी कहलाती है,

(A) the network

(B) folder

(C) Route

(D) None of these

Ans .   C

Q.25. माउस की क्रिया है?

(A) सिंगल क्लिक

(B) डबल क्लिक

(C) ड्रैग

(D) उपरोक्त सभी

Ans .  D

Q.26. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?

(A) 10,00,00

(B) 10,00,000

(C) 10,24,000

(D) 10,48,576

Ans .  D

Q.27. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?

(A) VGA Card

(B) Sound Card

(C) AGA Card

(D) Display Card

Ans .  B

Q.28. टेक्‍स्‍ट की पंक्ति के आरम्‍भ में जाने के लिए ………… की  का प्रयोग करते है।

(A) होम

(B) इंड

(C) पेजअप

(D) एंटर

Ans .   A

Computer GK in Hindi

Q.29. वर्ड में टेक्‍स्‍ट की फार्मेटिंग करते समय किस ग्रुपिंग में काम किया जाता हैं

(A) टेबल्‍स, पाराग्राफ्स इन्‍डेक्‍सेज

(B) पाराग्राफ्स, इन्‍डेक्‍सेज और पाराग्राफ्स

(C) कैरेक्‍टर्स, सेक्‍शन्‍ज और पाराग्राफ्स

(D) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Ans .   D

Q.30. कम्‍प्‍यूटर को …………. बताता हैं कि इसके कम्‍पोनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए।

(A) नेटवर्क

(B) ऑपरेटिंग सिस्‍टम

(C) एप्लिकेशन प्रोग्राम

(D) यूटिलिटी

Ans .   C

Q.31. निम्न में से Windows 7 का System icon नहीं है?

(A) Recycle Bin

(B) Computer

(C) MS Word

(D) Network

Ans .  C

Q.32. विंडोज 7 के उपयोग को जानने और कठिन सुचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यो के लिए……..पर क्लिक करते है?

(A) Recycle Bin

(B) Network

(C) Control Panel

(D) Recovery

Ans .  C

Q.33. चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है-

(A) अंको का

(B) अक्षरों का

(C) चिन्हों का

(D) उपरोक्त सभी

Ans .   D

Q.34. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है-

(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता

(B) गोपनीयता

(C) बुद्धिहिन

(D) विविधता

Ans .   C

Q.35. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है-

(A) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर

(B) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स

(C) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड

(D) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस

Ans .   D

Q.36.  बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है–

(A) 2

(B) 4

(C) 8

(D) 10

Ans .   A

Q.37.  एक्सेल में फक्शन कैटेगरी नहीं है–

(A) लॉजिकल

(B) डाटा सीरीज

(C) फाइनैंशियल

(D) टेक्स्ट

Ans .   B

Q.38.  कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत–

(A) प्राइमरी

(B) सेकेंडरी

(C) हार्ड डिस्क

(D) ये सभी

Ans .  B

Q.39. कम्प्यूटर(computer) के क्षेत्र में .BAS, .DOC, .HTMl किसके(example) उदाहरण है ?

(A) एक्सटेंशंस(Extensions)

(B) प्रोटोकॉल्स

(C) डाटाबेस(Database)

(D) दिये गये विकल्पों में कोई नहीं

Ans .  A

Computer GK in Hindi

Q.40. बिलिंग अकाउंट को ट्रैक करने के लिये आप मुख्य रूप से किस प्रकार के साॅफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे –

(A) वेब ऑथरिंग

(B) वर्ड प्रोसेसिंग

(C) स्प्रेडशीड

(D) इलेक्ट्रानिक्स पब्लिशिंग

Ans .   C

Q.41.  बैंक में Cheque Read करने के लिए निम्न में से कोनसी विधि का प्रयोग होता है?

(A) OCR

(B) MCR

(C) MICR

(D) OMR

Ans .  C

Q.42. भारत में विकशित परम Computer का विकास किस संस्था द्वारा किया गया था?

(A) C-ADC

(B) IIT Mumbai

(C) IIT Delhi

(D) BARC

Ans .  A

Q.43.  PC पर टाइपिंग करते समय दो शब्‍दों के बीच जगह छोड़ने के लिए ………….. नामक की दबानी पडती है।

(A) बैक स्‍पेश

(B) शिफ्ट

(C) कंट्रोल

(D) स्‍पेश बार

Ans .   D

Q.44. वर्चुअल मेमोरी क्‍या होती हैं।

(A) हार्ड डिस्‍क की मेमोरी जिसे CPU एक्‍सटेंडड RAM की तरह प्रयोग करता हैं।

(B) RAM में होती हैं

(C) तभी आवश्‍यक होती हैं यदि आपके कम्‍प्‍यूटर में कोई RAM न हो

(D) फ्लॉपी डिस्‍कों के लिए बैकअप डिवाइस

Ans .   A

Q.45. ………… कुंजी (की) स्‍टार्ट करने को शुरू करती हैं।

(A) इस्‍केप

(B) शिफ्ट

(C) विंडोज

(D) शॉर्टकट

Ans .   C

Q.46.एक कंटेनर जैसा है जिसमे आप Files को स्टोर कर सकते है?

(A) Icon

(B) Desktop

(C) Folder

(D) File

Ans .  C

Q.47.बूट होने के बाद जब आपका कंप्यूटरउपयोग के लिए तैयार होता है, तो जिस स्थान को आप देखते है वह कहलाता है?

(A) Windows

(B) Desktop

(C) Background

(D) उपरोक्त सभी

Ans .  B

Q.48. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है-

(A) चार्ल्स बैबेज

(B) एप्पल कंपनी

(C) लेडी एडा आगस्टा

(D) आई बी एम कंपनी

Ans .   C

Q.49. द्विआधारी पध्दति (Binary System) का प्रयोग करने वाले कंप्यूटर को कहते है-

(A) एनालॉग कंप्यूटर

(B) डिजिटल कंप्यूटर

(C) हाइब्रिड कंप्यूटर

(D) इनमे से कोई नही

Ans .   B

Q.49. वर्ड में रिप्लेस आप्शन उपलब्ध है।

(A) फाइल मेन्यू

(B) व्यू मेन्यू

(C) एडिट मेन्यू

(D) फार्मेट मेन्यू

Ans .   C

Q.50. वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए किलका परयोग करे–

(A) कट कमांड का प्रयोग करें

(B) अन–डू कमांड का प्रयोग करें

(C) डिलीट की प्रेस करें

(D) री–डू कमांड का प्रयोग करें

Ans .   B

Download PDF

More Related PDF Download

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

Disclaimer: SSCResult.in neither created this pdf file nor scanned, This PDF/eBook was downloaded from internet and we have shared link of this file on SSCResult.in website or we have shared the drive link/any kind of link, which is already available on Internet. Note – We don’t want to violate any privacy policy or copyright law. In short, If anyone has any kind of objection related to this PDF then kindly mail us at sscexamsresult@gmail.com to request removal of the link. We will remove this link/PDF as soon as possible.

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:-  Most Important Computer Question in Hindi,100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर,कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न PDF,1000 Computer GK in Hindi PDF,बेसिक कंप्यूटर क्वेश्चन एंड आंसर,Computer Question Answer in Hindi,कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर English,Computer GK Questions with Answers PDF

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!