Computer Notes In Hindi – कंप्यूटर नोट्स हिंदी में
कंप्यूटर नोट्स हिंदी में – Computer Notes In Hindi
Hello Students
Dear Friends, Computer Notes in Hindi PDF Book of Career Power and Computer Handwritten Notes in Hindi PDF is for free download at following link. PDF is useful for CCC, Govt job exam required computer knowledge and General Knowledge.
Computer Notes in Hindi PDF Book of Career Power is for free download on the following link. The PDF is useful for computer knowledge and general knowledge required for CCC, government job exams.
Topic Related Posts
- 100 Basic Computer Related G.K. Questions
- 555+ Computer Questions And Answers MCQ – Sawaal
- Computer General Knowledge Questions And Answers
- Top 100 Basic Computer Question and Answer
- Computer Questions and Answers
- 5000+ Computer Question And Answers PDF For All Exams
- Top 100 Basic Computer Questions and Answers
Top 100 Most Important Computer GK Question and answer 2022
1. किसे कंप्यूटर का जन्मदाता कहा जाता है ?
उत्तर :- चार्ल्स बैबेज
2. किस परिपथ का प्रयोग कंप्यूटर में स्मृति यंत्र के रूप में किया जाता है ?
उत्तर :- कम्पेरेटर
3. कंप्यूटर में मौलिक प्रायोजित आ के लिए ए. एन. डी. का प्रयोग किसलिए किया जाता है ?
उत्तर :- घटाने के लिए
4. इलेक्ट्रॉनिक मेल के जनक कौन है ?
उत्तर :- आर्थर सी. क्लार्क
5. किसी संगठन के ‘ इंट्रोडक्टरी वेब पेज ‘ को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :- होम पेज
6. किसने सूचना प्रदर्शन का नया रूप Worldorld Wide Web सृजित किया
उत्तर :- टिम बरनर्स ली
7. पहले विकसित कंप्यूटर भाषा कौन सी है ?
उत्तर :- कोबोल
8. किस दृष्टि के अनुसार किसी पर्सनल कंप्यूटर के CD ROM ड्राइव का वर्गीकरण किया जाता है ?
उत्तर :- अभिधारण काल
9. डिस्क पर भंडारण हेतु किसी डाटा फाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :- न्यूनीकरण
10. एक कंपैक्ट डिस्क किस प्रकार की डाटा भंडारण पद्धति होती है ?
उत्तर :- चुंबकीय
11. कंप्यूटर में ‘ आई सी ‘ का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर :- Integrated Circuit ( एकीकृत आवेश )
12. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में WLL का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर :- वायरलेस लोकल लूप
13. कंप्यूटर वायरस क्या होता है ?
उत्तर :- एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम
14. कंप्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर किस तत्व के बनाए जाते हैं ?
उत्तर :- सिलिकॉन
15. कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को मापा जाता है ?
उत्तर :- हर्टज में
16. कंप्यूटर प्रौद्योगिकी में C एक ______ भाषा है
उत्तर :- निम्न स्तरीय
17. क्लिक्जैकिंग क्या है ?
उत्तर :- कंप्यूटर इंजीनियरिंग का एक रूप
18. भारत का पहला कंप्यूटर _____ में स्थापित किया गया था ?
उत्तर :- भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
19. विश्व के पहले कंप्यूटर का क्या नाम है ?
उत्तर :- एनिऐक
20. विश्व का पहला कंप्यूटर एनिऐक ( ENAIC ) किस देश के द्वारा विकसित किया गया था ?
उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका
21. भारत का पहले कंप्यूटर का क्या नाम है ?
उत्तर :- सिद्धार्थ
22. डाटा के प्रेशन की गति को मापने के वाले एक्ट को सामान्यतः क्या कहते है ?
उत्तर :- बिट प्रति सेकंड
23. किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर सबसे अधिक उपयोगी होता है ?
उत्तर :- प्रकाशन
24. किसने इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किया था ?
उत्तर :- जे.एस. किल्वी
25. कंप्यूटर प्रौद्योगिकी में असेंबली भाषा के लिए किस संकेत का प्रयोग किया जाता है
उत्तर – असंबेलर ( Assembler )
26. HTML में ‘NOSHADE’ किसका प्रतीक है
उत्तर :- रेखा के गहरे धूसर रंग का
27. कंप्यूटर द्वारा प्रयोग किए जाने वाले प्रोग्राम और डाटा कहां उपलब्ध होते है ?
उत्तर :- प्रोसेसिंग यूनिट में
28. किस सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने ‘ एम एम एक्स ‘ टेक्नोलॉजी की शुरुआत की
उत्तर :- एप्पल
29. कंप्यूटर विज्ञान में किलोबाइट का मान कितना बाइट होता है ?
उत्तर :- 1024 बाइट
30. कंप्यूटरों की आईसी चिप प्राय किस पदार्थ की बनी होती है ?
उत्तर :- सिलिकॉन
31. सीडी रोम डिस्क को पढ़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर :- ध्वनि कार्ड
32. उस युक्ति को क्या कहा जाता है जो लंबी दूरी से संचरणों के शुरू में अंकीय संकेतों को अनुरूप संकेतों में बदल देती है ?
उत्तर :- मोडेम
33. आलेख पाठ, ध्वनि, वीडियो तथा एनिमेशन के संयोजन में सूचना को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :- बहु संसाधन
34. आधुनिक कंप्यूटर की खोज सर्वप्रथम किस वर्ष हुई थी ?
उत्तर :- सन् 1946 में
35. कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
उत्तर :- सन् 1960 में
36. कंप्यूटर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कंप्यूटर साक्षरता दिवस प्रति वर्ष किस दिन मनाया जाता है
उत्तर :- 2 दिसंबर
37. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर :- Central Processing Unit
38. कंप्यूटर में गणना और तुलना करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर :- ALU
39. ALU का पूर्ण रूप क्या है
उत्तर :- Arithmetic Logic Unit
40. कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है ?
उत्तर :- संगणक
41. कंप्यूटरों के सीपीयू का मुख्य कार्य क्या होता है ?
उत्तर :- गणना और प्रोसेसिंग करना
42. कंप्यूटरों में किसके द्वारा इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है ?
उत्तर :- CPU
43. कंप्यूटरो को _______ बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
उत्तर :- कृत्रिम
44. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में EDP का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर :- इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग
45. कंप्यूटर प्रोसेस में इंफॉर्मेशन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :- डेटा
46. कंप्यूटर के कितने प्रकार है ?
उत्तर :- 5
47. दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर कौन सा है ?
उत्तर :- फुगाकू सुपर कंप्यूटर
48. सामान्य रूप से प्रयोग किया जाने वाला कंप्यूटर कौन सा है ?
उत्तर :- डिजिटल कंप्यूटर
49. विश्व के पहला सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?
उत्तर :- CDC 6600
50. किस पीढ़ी के कंप्यूटरों से मल्टीप्रोग्रामिंग का प्रयोग शुरु हुआ ?
उत्तर :- तीसरी पीढ़ी
More Related PDF Download
Basic Computer Mcqs With Answers Pdf
Here we are sharing some Basic & Fundamental Computer Questions and Answers:
Q. Computer Monitor is also known as :
A.DVU
B.UVD
C.VDU
D.CCTV
Q. Arrange in ascending order the units of memory TB, KB, GB, MB
A.TB>MB>GB>KB
B.MB>GB>TB>KB
C.TB>GB>MB>KB
D.GB>MB>KB>TB
Q. Which one of these stores more data than a DVD?
A.CD Rom
B.Floppy
C.Blue Ray Disk
D.Red Ray Disk
Q. Eight Bits make up a
A.byte
B.megabyte
C.kilobyte
D.None
Q. Which one is the result of the output given by a computer
A.Data
B.Istruction
C.Information
D.Excursion
Q. Which one of these is also known as read/write memory?
A.ROM
B.RAM
C.DVD
D.Hard Disk
Q. The printed output from a computer is called
A.Copy
B.Soft Copy
C.Hard Copy
D.Paper
Q. MS-Word is an example of _____
A.An operating system
B.A processing device
C.Application software
D.An input device
Q. ________ is the process of dividing the disk into tracks and sectors
A.Tracking
B.Formatting
C.Crashing
D.Allotting
Q.1. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है
(A) बिल गेट्स
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) बेल्स पास्कल
(C) जोसेफ जैक्यूर्ड
Q.2. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर है –
(A) सिद्धार्थ
(B) परम
(C) मेघा
(D) साइबर
Q.3. कम्पयूटर कौनसी भाषा पर कार्य करता है
(A) बेसिक भाषा
(B) कोबोल भाषा
(C) मशीनी भाषा
(D) फोरट्रान भाषा
Q.4. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है-
(A) डाटा संग्रहण
(B) डाटा को सजाना
(C) डाटा को उपयोगी बनाना
(D) उपरोक्त सभी
Q.5. सबसे तेज कंप्यूटर होता है
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Q.6. IMAC एक प्रकार का है
(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर
Q.7. कंप्यूटर के जनक एवं पिता किसे कहा जाता है
(A) बिल गेट्स
(B) चार्ल्स बाबेज
(C) लैरी पेज
(D) लेडी लारा
Q.8. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है
(A) Dual Core
(B) i7
(C) Celeron
(D) Android
Q.9. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
(C) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
Q.10. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है-
(A) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना
(B) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना
(C) कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना
(D) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना
Download PDF
Disclaimer: SSCResult.in neither created this pdf file nor scanned, This PDF/eBook was downloaded from internet and we have shared link of this file on SSCResult.in website or we have shared the drive link/any kind of link, which is already available on Internet. Note – We don’t want to violate any privacy policy or copyright law. In short, If anyone has any kind of objection related to this PDF then kindly mail us at sscexamsresult@gmail.com to request removal of the link. We will remove this link/PDF as soon as possible.
Join our Social Media Platforms
Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channel, Facebook page and YouTube Channel.