Computer Notes PDF in Hindi and English

0
Share this post with your friends

Computer Notes PDF in Hindi and English 

Hello Students

We all know that computer is the most important subject for our exams so today we are sharing an important pdf in hindi Computer Handwritten Notes in Hindi PDF (2022)  आज की हमारी यह पोस्ट Computer बिषय से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Computer बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF Download Computer Notes In Hindi PDF For All Subjects Computer Notes In Hindi PDF को Download करने की Link उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !

Computer Book In Hindi PDF Download (कम्प्यूटर नोट्स) अभी हमारे पास Computer बिषय से सन्बन्धित जितनी PDF हैं वो इस पोस्ट मे हम आपको उपलब्ध करा रहे है ! और आगे जितनी भी Computer बिषय से सन्बन्धित [Latest] Computer Book PDF Download in Hindi | कंप्यूटर नोट्स डाउनलोड PDF हमारे पास आयेंगी उनकी लिन्क भी इसी पोस्ट में Add की जायेगी , सो आप सभी से Request है कि आप इस पोस्ट को अपने Browser के BOOKMARK में Save कर लीजिये , और Check करते रहियेगा !

Computer के अलाबा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, [All Notes] Computer Notes PDF in Hindi and English Download तो आप इस बेबसाइट को Regularlly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर PDF चाहिये !

      Topic Related Posts

Computer Notes PDF Questions In Hindi

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध इमेज एक्सटेंशन है?

(A) bomb

(B) jpeg

(C) dos

(D) doc

Ans. (B) jpeg

JPEG = Joint Photographic Experts Group

2. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अस्थाई मेमोरी हैं?

(A) हार्ड डिस्क

(B) RAM

(C) ROM

(D) सॉलिड स्टेट ड्राइव

Ans. (B) RAM

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन नहीं है?

(A) बिंग

(B) याहू

(C) गूगल

(D) क्रोम

Ans. (D) क्रोम

4. निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का

मुख्य भाग है?

1 अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट,

2 सेंट्रल यूनिट,

3 प्रिंटर यूनिट

(A) 1 तथा 2

(B)2 तथा 3

(C) 1,2 तथा 3

(D) केवल 2

Ans. (A) 1 तथा 2

5. एंटीवायरस निम्नलिखित में से किसको साफ (Clean) करने में मदद करता है?

1. वायरस

2. Worms 

3. पंखा

(A) 1 तथा 2

(B) 2 तथा 3

(C) 1 तथा 3

(D) केवल ।

Ans. (A) 1 तथा 2

6. वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में किया था?

(A) पहली

(B) दूसरी

(C) तीसरी

(D) चौथी

Ans. (A) पहली

7. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है?

(A) कीबोर्ड

(B) माइक्रोफोन

(C) प्रिंटर

(D) बारकोड रीडर

Ans. (C) प्रिंटर

8. डीवीडी (DVD) का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Digital Vector Dicehison

(B) Digital Versatile Disc

(C) Digital Volume Disc

(D) Digital Visual Disc

Ans. (B) Digital Versatile Disc

9. किस शॉर्टकट की का उपयोग एमएस पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में एक नई स्लाइड डालने के लिए किया जाता है?

(A) Ctrl + E

(B) Shift + F3

(C) Alt + G

(D) Ctrl + M

Ans. (D) Ctrl + M

10. गूगल ……. वर्ष में आविष्कारित हुआ था?

(A) 1995

(B) 1996

(C) 1997

(D) 1998

Ans. (D) 1998

11. निम्नलिखित में से कौन-सा डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का हिस्सा है?

1 रिबन होल्डर,

2 ड्राइव बेल्ट

(A) न तो 1 और न ही 2

(B) केवल 1

(C) 1 तथा 2 दोनों

(D) केवल 2

Ans. (C) 1 तथा 2 दोनों

12. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर का एक उपयोग है?

1 वर्ड प्रोसेसिंग,

2 गेम खेलना,

3 इंटरनेट ब्राउज करना

(A) 1 तथा 2

(B) 1, 2 तथा 3

(C) 1 तथा 3

(D) 2 तथा 3

Ans. (B) 1, 2 तथा 3

13. जीआईएफ (GIF) का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Graphic Information Format

(B) Graphic Interchange File

(C) Graphic Interchange Format

(D) Graphic Information File

Ans. (C) Graphic Interchange Format

14. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन का उपयोग है?

1. डॉक्यूमेंट सर्च करना,

2. विडियो सर्च करना,3. फोटो सर्च करना

(A) केवल 1

(B)1 तथा 2

(C) 1, 2 तथा 3

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) 1, 2 तथा 3

15. CD एक उदाहरण है?

(A) सॉलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइस

(B) ऑप्टिकल डिस्क

(C) हार्ड डिस्क

(D) इनपुट डिवाइस

Ans. (B) ऑप्टिकल डिस्क

More Related PDF Download

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

Important Computer Notes PDF Questions

1. कंप्यूटर में ‘ आई सी ‘ का अर्थ क्या होता है ?

उत्तर :- Integrated Circuit ( एकीकृत आवेश )

 2. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में WLL का पूर्ण रूप क्या है ?

उत्तर :- वायरलेस लोकल लूप 

 3. कंप्यूटर वायरस क्या होता है ?

उत्तर :- एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम 

 4. कंप्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर किस तत्व के बनाए जाते हैं ?

उत्तर :- सिलिकॉन 

 5. कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को मापा जाता है ?

उत्तर :- हर्टज में

 6. कंप्यूटर प्रौद्योगिकी में C एक ______ भाषा है

उत्तर :- निम्न स्तरीय

 7. क्लिक्जैकिंग क्या है ?

उत्तर :- कंप्यूटर इंजीनियरिंग का एक रूप

 8. भारत का पहला कंप्यूटर _____ में स्थापित किया गया था ?

उत्तर :- भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

 9. विश्व के पहले कंप्यूटर का क्या नाम है ?

उत्तर :- एनिऐक

 10. विश्व का पहला कंप्यूटर एनिऐक ( ENAIC ) किस देश के द्वारा विकसित किया गया था ?

उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका

 11. भारत का पहले कंप्यूटर का क्या नाम है ?

उत्तर :- सिद्धार्थ

12. डाटा के प्रेशन की गति को मापने के वाले एक्ट को सामान्यतः क्या कहते है ?

उत्तर :- बिट प्रति सेकंड

 13. किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर सबसे अधिक उपयोगी होता है ?

उत्तर :- प्रकाशन

 14. किसने इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किया था ?

उत्तर :- जे.एस. किल्वी

 15. कंप्यूटर प्रौद्योगिकी में असेंबली भाषा के लिए किस संकेत का प्रयोग किया जाता है

उत्तर – असंबेलर ( Assembler )

 16. HTML में ‘NOSHADE’ किसका प्रतीक है

उत्तर :- रेखा के गहरे धूसर रंग का 

 17. कंप्यूटर द्वारा प्रयोग किए जाने वाले प्रोग्राम और डाटा कहां उपलब्ध होते है ?

उत्तर :- प्रोसेसिंग यूनिट में

18. किस सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने ‘ एम एम एक्स ‘ टेक्नोलॉजी की शुरुआत की

उत्तर :- एप्पल 

19. कंप्यूटर विज्ञान में किलोबाइट का मान कितना बाइट होता है ?

उत्तर :- 1024 बाइट

 20. कंप्यूटरों की आईसी चिप प्राय किस पदार्थ की बनी होती है ?

उत्तर :- सिलिकॉन

 21. सीडी रोम डिस्क को पढ़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर :- ध्वनि कार्ड

 22. उस युक्ति को क्या कहा जाता है जो लंबी दूरी से संचरणों के शुरू में अंकीय संकेतों को अनुरूप संकेतों में बदल देती है ?

उत्तर :- मोडेम

 23. आलेख पाठ, ध्वनि, वीडियो तथा एनिमेशन के संयोजन में सूचना को क्या कहा जाता है ?

उत्तर :- बहु संसाधन

 24. आधुनिक कंप्यूटर की खोज सर्वप्रथम किस वर्ष हुई थी ?

उत्तर :- सन् 1946 में

 25. कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?

उत्तर :- सन् 1960 में

 26. कंप्यूटर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कंप्यूटर साक्षरता दिवस प्रति वर्ष किस दिन मनाया जाता है

उत्तर :- 2 दिसंबर

27. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में CPU का पूर्ण रूप क्या है ?

उत्तर :- Central Processing Unit

 28. कंप्यूटर में गणना और तुलना करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर :- ALU

 29. ALU का पूर्ण रूप क्या है

उत्तर :- Arithmetic Logic Unit

 30. कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है ?

उत्तर :- संगणक

 31. कंप्यूटरों के सीपीयू का मुख्य कार्य क्या होता है ?

उत्तर :- गणना और प्रोसेसिंग करना

 32. कंप्यूटरों में किसके द्वारा इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है ?

उत्तर :- CPU

 33. कंप्यूटरो को _______ बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

उत्तर :- कृत्रिम

 34. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में EDP का पूर्ण रूप क्या है ?

उत्तर :- इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग

35. कंप्यूटर प्रोसेस में इंफॉर्मेशन को क्या कहा जाता है ?

उत्तर :- डेटा

 36. कंप्यूटर के कितने प्रकार है ?

उत्तर :- 5

 37. दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर कौन सा है ?

उत्तर :- फुगाकू सुपर कंप्यूटर

 38. सामान्य रूप से प्रयोग किया जाने वाला कंप्यूटर कौन सा है ?

उत्तर :- डिजिटल कंप्यूटर

 39. विश्व के पहला सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?

उत्तर :- CDC 6600

 40. किस पीढ़ी के कंप्यूटरों से मल्टीप्रोग्रामिंग का प्रयोग शुरु हुआ ?

उत्तर :- तीसरी पीढ़

Download PDF

Disclaimer: SSCResult.in neither created this pdf file nor scanned, This PDF/eBook was downloaded from internet and we have shared link of this file on SSCResult.in website or we have shared the drive link/any kind of link, which is already available on Internet. Note – We don’t want to violate any privacy policy or copyright law. In short, If anyone has any kind of objection related to this PDF then kindly mail us at sscexamsresult@gmail.com to request removal of the link. We will remove this link/PDF as soon as possible.

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:-free basic computer notes pdf in hindi,computer notes pdf download,computer handwritten notes in hindi pdf,computer book pdf in hindi,computer pdf download,computer notes pdf in english,computer notes in english,computer notes in hindi pdf rajasthan police
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!