GS Objective Questions Answers In Hindi

0
Share this post with your friends

GS Objective Questions Answers In Hindi

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf  in hindi इस सेक्सन में User gs objective questions in hindi खेल सकते हैं| क्विज़ के सभी प्रश्न इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कंप्यूटर, अर्थशास्त्र, खेल, पुरस्कार, आदि से लिए गये हैं| यह सभी प्रश्न विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं (SSC CGL, SSC CHSL, NDA, CDS, LIC, GIC, RAILWAY, आदि) में पूछे जा चुके हैं| क्विज़ शुरू करने पर आपके सामने 10 प्रश्न आएँगे| इन प्रश्नों के चार विकल्प होंगे जिनमें से एक विकल्प सही है| चार विकल्पों में से आपको एक विकल्प चुनना है| सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद आपको CHECK RESULT में क्लिक करना है जो आपको रिज़ल्ट पेज़ में ले जायगा| रिज़ल्ट पेज़ आपको क्विज़ में आपके द्वारा प्राप्त अंको को दर्शाएगा और साथ ही सभी प्रश्नों के सही उत्तर भी दिखाएगा|.

General Science Objective GK Questions With Answers आज की हमारी यह पोस्ट में हम उन PDF Notes को उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly हमारे द्वारा बनाऐ गये हैं , हमारे पास अक्सर लोगों के मैसेज या काल आते रहते हैं कि सर अपने द्वारा बनाऐ गये Notes या PDF उपलब्ध कराइये ! तो उन सभी लोगों को ध्यान में रखते हुये हमने ये Post बनाई है , ताकि आपको हमारे द्वारा बनाई गई PDF के लिये कहीं भटकना न पडे ! और हमारी बेबसाईट पर जो भी पोस्ट आती हैं लगभग उन सभी को PDF के Notes के रूप में , में आपको उपलब्ध कराते है !

तो अभी हमारे पास हमारे द्वारा बनाई गईं जो भी PDF हैं वो यहां हम आपको उपलब्ध करा रहे है, GK GS General Knowledge Question Answer और आंगे भी हमारे द्वारा जितनी भी PDF बनाई जायेंगी उनकी लिन्क भी इसी पोस्ट में Add की जायेगी , सो आप सभी से Request है कि आप इस पोस्ट को अपने Browser के BOOKMARK में Save कर लीजिये , और Check करते रहियेगा !

        Topic Related Posts

General Science Quiz Question and answer in Hindi

1. निम्नलिखित में से किस तत्व की कमी से घेंघा रोग होता है

A) नाइट्रोजन
B) केल्शियम
C) फॉस्फोरस
D) आयोडीन
ANSWER= (D) आयोडीन

2. पावर ट्रांसफार्मर की कार्य प्रणाली का सिद्धांत किस नियम पर आधारित है ?
A) फैराडे का नियम
B) हुक का नियम
C) न्यूटन का नियम
D) आइंस्टीन का सिद्धांत
ANSWER= (A) फैराडे का नियम

3. रडार सिस्टम में उपयोग की जाने वाली तरंगे किस प्रकार की तरंगों का उदाहरण है ?
A) सूक्ष्म तरंगें
B) इन्फ्रारेड तरंगे
C) इन्फ्रासोनिक तरंगे
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (A) सूक्ष्म तरंगें

4. एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकंड घूर्णन किससे मापी जाती है ?
A) बैरोमीटर
B) एनीमोमीटर
C) हाइग्रोमीटर
D) स्ट्रोबोस्कोप
ANSWER= (D) स्ट्रोबोस्कोप

5. निम्न में से कौन प्लाज्मोडियम परजीवी का वाहक है ?
A) मच्छर
B) मक्खी
C) चूहा
D) ये सभी
ANSWER= (A) मच्छर

6. लोहे पर जंग लगना किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है ?
A) भौतिक अभिक्रिया
B) रसायनिक अभिक्रिया
C) प्रतिवर्ती अभिक्रिया
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (B) रसायनिक अभिक्रिया

7. पृथ्वी के घूर्णन की गति कितनी है ?
A) 28 कि.मी./मिनट
B) 30 कि.मी./मिनट
C) 36 कि.मी./मिनट
D) 50 कि.मी./मिनट
ANSWER= (A) 28 कि.मी./मिनट

8. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने विकासवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?
A) डार्विन
B) मैक्सवेल
C) न्यूटन
D) जॉनसन
ANSWER= (A) डार्विन

9. चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
A) सिट्रिक अम्ल
B) एसिटीक अम्ल
C) मेथेनॉइक अम्ल
D) लैक्टिक अम्ल
ANSWER= (C) मेथेनॉइक अम्ल

10. जंग लगने पर लोहेेे के भार में क्या परिवर्तन होता है ?
A) कम हो जाता है
B) बढ़ जाता है
C) समान रहता है
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (B) बढ़ जाता है

11. किस यंत्र के द्वारा सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है ?
A) फोटोवॉल्टिक सेल
B) डेनियल सेल
C) ड्राई सेल
D) गैल्वेनिक सैल
ANSWER= (A) फोटोवॉल्टिक सेल

12. पृथ्वी के केंद्र पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का मान क्या होता है
A) 0
B) -1
C) 1
D) 9.8
ANSWER= (A) 0

13. कम तापमान को मापने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है ?
A) हाइग्रोमीटर
B) क्रायोमीटर
C) पायरोमीटर
D) टेकोमीटर
ANSWER= (B) क्रायोमीटर

14. मनुष्य के सुनने की क्षमता कितनी होती है ?
A) 20 Hz से 2000 Hz
B) 20 Hz से 20000 Hz
C) 20000 Hz से अधिक
D) 200 Hz से 20000 Hz
ANSWER= (B) 20 Hz से 20000 Hz

15. यदि निर्वात में लोहा, कागज और पत्थर के टुकड़े को एक साथ गिराया जाता है तो कौन पृथ्वी की सतह को सबसे पहले स्पर्श करेगा ?
A) लोहा
B) कागज
C) पत्थर
D) तीनों एक साथ
ANSWER= (D) तीनों एक साथ

16. निम्नलिखित में से कौन कांच का सबसे महत्वपूर्ण घटक है ?
A) क्वार्ट्ज
B) माइका
C) सिलिका
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (C) सिलिका

17. पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
A) मैक्सवेल
B) पास्कल
C) जॉन डाल्टन
D) न्यूटन
ANSWER= (C) जॉन डाल्टन

18. वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
A) अपकेंद्रीय
B) अभिकेंद्रीय
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (A) अपकेंद्रीय

19. आघूर्ण बल की SI इकाई क्या है
A) न्यूटन
B) न्यूटन मीटर
C) मीटर प्रति सेकंड
D) ओम
ANSWER= (B) न्यूटन मीटर

20. अल्जाइमर रोग मानव शरीर के किस अंग को मुख्य रूप से प्रभावित करता है ?
A) मस्तिष्क
B) हृदय
C) यकृत
D) फेफड़ा
ANSWER= (A) मस्तिष्क

21. अस्थि मज्जा में रुधिर कणिकाओं के निर्माण को क्या कहा जाता है ?
A) हीमोफीलिया
B) हेमेटोपॉयसिस
C) ल्यूकेमिया
D) पॉलीसिथीमिया
ANSWER= (B) हेमेटोपॉयसिस

22. फ्लोरोसेंट लैंप में चोक के उपयोग का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
A) विद्युत धारा के प्रवाह को कम करना
B) विद्युत धारा के प्रभाव को बढ़ाना
C) प्रतिरोध को कम करना
D) प्रतिरोध को बढ़ाना
ANSWER= (A) विद्युत धारा के प्रभाव को कम करना

23. यदि किसी तत्व का परमाणु क्रमांक बराबर है लेकिन परमाणु भार भिन्न-भिन्न है तो उस तत्व को क्या कहते हैं ?
A) समभारिक
B) समस्थानिक
C) समन्यूट्रॉनिक
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (B) समस्थानिक

24. निम्न में से किन किरणों का उत्सर्जन रेडियोएक्टिवता के दौरान नहीं होता है ?
A) अल्फा किरणें
B) गामा किरणें
C) बीटा किरणें
D) कैथोड किरणें
ANSWER= (D) कैथोड किरणें

25. पीयूष ग्रंथि मानव शरीर के किस अंग में स्थित होती है ?
A) मस्तिष्क
B) हृदय
C) यकृत
D) फेफड़े
ANSWER= (A) मस्तिष्क

GK Questions in Hindi: सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे जाने …

Click here to download:- Download>>

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:- 500 science general knowledge question answer in hindi, science questions with answers, science question answer in english, जनरल साइंस हिंदी pdf, 1000 विज्ञान सवाल और जवाब, जनरल साइंस इन हिंदी ऑनलाइन टेस्ट, 1000 विज्ञान सवाल और जवाब pdf, 1000 विज्ञान सवाल और जवाब in english
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!