Rajasthan Geography Notes In Hindi PDF Download

0
Share this post with your friends

Rajasthan Geography Notes In Hindi PDF Download

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पे !!!
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Rajasthan Geography in Hindi PDF
इस पोस्ट में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – RAS, Rajasthan Police SI, School Lecturer, 2nd Grade, REET/RTET, Rajasthan Police, Patwar, Gram Sevak, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर कॉलेज व्याख्याता एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण राजस्थान भूगोल के हस्तलिखित नोट्स पीडीऍफ़ उपलब्ध करवा रहे है। इस पीडीएफ़ फाइल को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके नोट्स की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते है। राजस्थान भूगोल के हस्तलिखित नोट्स की इस पीडीएफ़ फाइल में राजस्थान का सामान्य परिचय, राजस्थान का भौतिक स्वरूप, राजस्थान में परिवहन, राजस्थान के कृषि संसाधन, राजस्थान के खनिज संसाधन, राजस्थान में मृदा संसाधन, राजस्थान की जलवायु, राजस्थान की प्राकृतिक वनस्पति एवं राजस्थान के प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण्य, राजस्थान में जल संरक्षण के साधन, राजस्थान की पारिस्थितिकी एवं पर्यावरणीय समस्याएं, राजस्थान की प्रमुख सिंचाई परियोजना, राजस्थान की झीलें आदि इन सभी टॉपिक के हस्तलिखित नोट्स उपलब्ध है।

निचे दिए गए डाउनलोड बटन का अनुसरण करके आप राजस्थान के भूगोल के पीडीऍफ़ नोट्स को निशुल्क डाउनलोड कर सकते है|आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Geography of Rajasthan PDF शेयर किया| उम्मीद है कि इस पीडीऍफ़ नोट्स में दी गयी जानकरी आपको अवश्य पसंद आएगी| अगर आप प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है तो राजस्थान का इतिहास PDF भी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है|

       Post Related Links

Important Question And Answers

Rajasthan Geography Important Question and Answer

प्रश्न राजस्थान विश्व के किस गोलार्द्ध में स्थित है?

उत्तर उत्तरी -पूर्वी

प्रश्न भारत की रिजल्ट नगरी किस राज्य को कहते हैं?

उत्तर राजस्थान को

प्रश्न राजस्थान के उत्तर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कितने जिले हैं?

उत्तर 4 जिले ( गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर)

प्रश्न राजस्थान में रेडक्लिफ रेखा की शुरुआत व अंतिम बिंदु की स्थिति कैसी है?

उत्तर शुरुआत में हिंदूमलकोट ( गंगानगर) से शाहगढ़ ( बाड़मेर) तक

प्रश्न राजस्थान भारत के किस दिशा में स्थित है?

उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में

प्रश्न राजस्थान का अधिकांश भाग किसका अवशेष है?

उत्तर टेथिस सागर का

प्रश्न राजस्थान कर्क रेखा के किस दिशा में स्थित है?

उत्तर उत्तर दिशा में

प्रश्न काष्ठ जीवाश्म उद्यान कहां स्थित है?

उत्तर आकल गांव (जैसलमेर) मैं

प्रश्न राजस्थान को दो भागों में बांटने वाली रेखा कौन सी है?

उत्तर 50 से मी सम वर्षा रेखा

प्रश्न स्थान की आकृति कैसी है?

उत्तर विषम कोणीय चतुर्भुज या पतंगा कार

प्रश्न राजस्थान की सीमा कितने देश व राज्यों के साथ लगती हैं ?

उत्तर 1 देश व 5 राज्यों से

प्रश्न राजस्थान के ऐसे कितने जिले हैं जिनकी सीमा अंतरराष्ट्रीय एवं अंतर राज्य के साथ नहीं लगती है?

उत्तर 8 जिले

प्रश्न राजस्थान के ऐसे 2 जिले कौन से हैं जिनकी सीमा अंतरराष्ट्रीय एवं अंतर राज्य दोनों के साथ लगती है?

उत्तर बाड़मेर और गंगानगर

प्रश्न राजस्थान की सीमा से सर्वाधिक लगने वाला जिला कौन सा है?

उत्तर पाली , 8 जिलों की सीमा लगती है

प्रश्न राजस्थान की लंबाई व चौड़ाई का विस्तार कैसा है?

उत्तर लंबाई 826 कि मी व चौड़ाई 869 किमी

प्रश्न राजस्थान की लंबाई और चौड़ाई में कितना अंतर है?

उत्तर 43 किमी का

Rajasthan Geography Notes Question for Exams

प्रश्न राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है?

उत्तर धौलपुर जिले में

प्रश्न राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

उत्तर जैसलमेर जिला

प्रश्न लाठी सीरीज क्या है?

उत्तर सेवण घास की भूगर्भीय पट्टी

प्रश्न राजस्थान का अक्षांश व देशांतर क्या है?

उत्तर 23डिग्री23 उत्तरी से 30 डिग्री 12 उत्तरी अक्षांश एवं 69 डिग्री 30 पूर्व से 78 डिग्री 17 पूर्वी देशांतर

प्रश्न राजस्थान का जैसलमेर और धौलपुर के मध्य सूर्योदय का अंतर कितना है?

उत्तर 9 डिग्री ( 6 मिनट) का

प्रश्न राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लंबाई कितनी है?

उत्तर 5920 किमी

प्रश्न राजस्थान की सबसे ज्यादा एवं सबसे कम अंतर राज्य सीमा वाले राज्य कौन से हैं?

उत्तर मध्य प्रदेश और पंजाब

प्रश्न राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर 30 मार्च को

प्रश्न राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर 1 नवंबर को

प्रश्न राजस्थान का पहला शिल्प गांव कौन सा है?

उत्तर उदयपुर जिले का हवाला गांव

प्रश्न राजस्थान में किन जिलों में जून माह में सूर्य किरणें सर्वाधिक तिरछी पड़ती है?

उत्तर गंगानगर एवं हनुमानगढ़ मैं

प्रश्न क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

उत्तर जैसलमेर जिला

प्रश्न क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

उत्तर धौलपुर जिला

प्रश्न राजस्थान का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज कहां स्थापित है?

उत्तर जयपुर जिले में

प्रश्न ‘राजस्थान का भूगोल’ पुस्तक किसने लिखी है

उत्तर प्रो.वी.एस मिश्रा ने

प्रश्न राजस्थान के किस भौतिक भाग में प्राकृतिक गैस व तेल के भंडार स्थित है?

उत्तर थार का मरुस्थल भाग में

प्रश्न थार का मरुस्थल का विस्तार राजस्थान में कितने प्रतिशत है?

उत्तर 61.11 प्रतिशत

प्रश्न राजस्थान का सबसे बड़ा भौतिक भाग कौन सा है?

उत्तर उत्तरी – पश्चिमी थार का मरुस्थल

प्रश्न राजस्थान का सबसे छोटा भौतिक भाग कौन सा है?

उत्तर दक्षिणी पूर्वी हाड़ौती का पठार

Rajasthan Geography Notes In Hindi Question Answers 

प्रश्न राजस्थान के किस जिले को ”धान का कटोरा” कहते हैं?

उत्तर गंगानगर जिले को

प्रश्न राजस्थान में देश का कितने प्रतिशत भू भाग है?

उत्तर 10.41 प्रतिशत

प्रश्न राजस्थान के किस क्षेत्र में तापमान अंतर सर्वाधिक होता है?

उत्तर पश्चिम क्षेत्र में

प्रश्न जैसलमेर जिले का कौन सा गांव रेगिस्तानी प्रसार के लिए जाना जाता है?

उत्तर राजस्थान का नाचणा गांव

प्रश्न राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्याचल पठार का विस्तार है?

उत्तर दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र में

प्रश्न किस विद्वान ने सूखा अकाल को राजस्थान का प्राकृतिक रोग की संज्ञा दी है?

उत्तर कर्नल जेम्स टॉड ने

प्रश्न सहसा मुन्द्सा क्या है?

उत्तर 1842 – 43 में पड़ा विनाशकारी अकाल

प्रश्न किस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती है?

उत्तर उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम में

प्रश्न राष्ट्रपति भवन अरावली की कौन सी पहाड़ियों पर स्थित है?

उत्तर रायसीना पहाड़ी पर

प्रश्न थार का मरुस्थल किस सागर का भाग है?

उत्तर टेथिस सागर का

प्रश्न ब्लैक कॉटन मिट्टी क्या कहलाती है?

उत्तर काली मटियार या दोमट मिट्टी

प्रश्न छप्पन का मैदान राजस्थान के किस भाग में स्थित है?

उत्तर दक्षिणी भाग में

प्रश्न बीजक पहाड़ी कहां स्थित है?

उत्तर विराटनगर में

More Related PDF Download

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

Rajasthan Geography One Liner Important Questions

1. राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य में मिलती है? – मध्य प्रदेश
2. देश की कितनी बंजर भूमि राजस्थान में है? – 20 प्रतिशत
3. राजस्थान का कौनसा शहर ‘घंटियों के शहर’ के रूप में जाना जाता है? – झालरापाटन
4. राजस्थान की भौगोलिक स्थिति है? – 23°3′-30°12-69°30′-78°17 अक्षांश
5. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है? b
6. अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और कोटा में से किस एक जिले को बीसलपुर बांध के पेयजल को आपूर्ति होती है? – अजमेर
7. ‘झीलों की नगरी’ के नाम से प्रख्यात शहर कौनसा है? – उदयपुर
8. राजस्थान का सबसे गर्म स्थान है? – चूरू
9. अरावली पर्वत शृंखला की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन सी है? – सेर
10. अर्थूणा राजस्थान के किस जिले में स्थित है? – बांसवाड़ा

Rajasthan Geography Notes Question

11. आनासागर झील स्थित है? – अजमेर
12. आनासागर, उम्मेदसागर, कोलायत और पचपदरा में से कौनसी एक झील खारे पानी की है? – पचपदरा
13. आहू एवं परवन नदियां किसकी नदियां हैं? – कालीसिंध
14. इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल कहां है? – हरिके बैराज
15. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है? – अलवर
16. पवन ऊर्जा, बायोगैस, सौर ऊर्जा और तापीय ऊर्जा में से कौनसा एक ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में अधिक है? – सौर ऊर्जा
17. राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है? – पश्चिमी विक्षोभ के कारण
18. राजस्थान का क्षेत्रफल है? – 3,42,239 वर्ग किमी
19. किस जिले की सीमा अधिकतम जिलों को स्पर्श करती है? – पाली
20. कौनसा शहर राजस्थान का मेनचेस्टर कहा जाता है? – भीलवाड़ा
21. राजस्थान के जुलाई माह के वायुदाब मानचित्र में 999 मिलीबार रेखा किन-किन जिलों से होकर गुजरती है? – जालौर, पाली, अजमेर एवं टोंक
22. कौनसा बेसिन थार-मरुस्थल में स्थित है? – गोडवाड़ बेसिन
23. 1000 मिलीबार की समदाब रेखा जुलाई माह में गुजरती है? – सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ से
24. कौनसा राज्य राजस्थान के साथ सबसे छोटी अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाता है? – पंजाब
25. कौन-सा राज्य/देश राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर तथा श्रीगंगानगर जिलों से लगा हुआ है? – पाकिस्तान
26. राजस्थान में मरुस्थलीकरण का सबसे बड़ा कारण है? – वनोन्मूलन
27. कौन-सी संस्था राजस्थान में गैर पारंपरिक ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है? – राजस्थान ऊर्जा निगम
28. कौनसे स्थानों पर भारत की मुख्य तांबा खदानें हैं? – राजस्थान में खेतड़ी एवं दरीबा क्षेत्र
29. क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे विशाल भौतिक प्रदेश कौनसा है? – पश्चिमी रेतीला मैदान
30. खड़ीन सिंचाई पद्धति लोकप्रिय है? – जैसलमेर

  Rajasthan Geography Notes Question and answers 

31. खारे पानी की झील है? – डीडवाना झील (नागौर)
32. राजस्थान राज्य की दक्षिणी भू-भाग क्या कहलाता है? – वागड़
33. गंगनहर ने किस जिले के शुष्क भागों की फलों के उद्यान व खाद्यान्न भंडार में बदल दिया है? – श्रीगंगानगर
34. राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है? – जयसमंद
35. चंबल परियोजना से जुड़े राज्य हैं? – राजस्थान और मध्य प्रदेश
36. राजस्थान में शीतकाल में वर्षा करने वाले विक्षोभों की उत्पत्ति होती है? – भूमध्य सागर एवं कैस्पियन सागर से
37. चूलिया जल प्रपात स्थित है? – चंबल नदी पर
38. राजस्थान में कौनसी झील नमक उत्पादन में अग्रणी है? – सांभर
39. राजस्थान में सिंचाई तंत्र में कृषि-वन-उद्यान प्रणाली अध्ययन का प्रमुख केंद्र है? – बीकानेर क्षेत्र
40. राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई थी? – वर्ष 2011 में
41. वह शहर कौनसा है जहां राजस्थान की प्रथम मेट्रो रेल परियोजना कार्य प्रारंभ किया गया है? – जयपुर
42. राजस्थान में प्रमुख अभ्रक उत्पादक जिले हैं? – अजमेर, भीलवाड़ा और जयपुर
43. झामर कोटड़ा राजस्थान में किस खनिज हेतु प्रसिद्ध है? – रॉक फास्फेट
44. डबोक हवाई अड्डा स्थित है? – उदयपुर में
45. डूंगरपुर से शुरू होने वाली रेलवे लाइन राजस्थान के दक्षिणी भाग को किस बड़े रेलवे स्टेशन से जोड़ देगी? – रतलाम (मध्य प्रदेश)
46. राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (सोलर पार्क) की स्थापना कहां की गई है? – बड़ला (जोधपुर)
47. थार मरुस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है? – राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा
48. दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कोरिडोर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में विकसित किया जा रहा है? – खुशखेड़ा-भिवाड़ी तथा नीमराना को
49. राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहां पर स्थित है? – धौलपुर
50. नक्की झील किस जिले में स्थित है? – सिरोही

Download PDF

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags- Rajasthan geography notes pdf by subhash charan, Rajasthan geography handwritten notes in hindi pdf download, rajasthangeography notes pdf, springboard, rajasthan geography pdf download, ashok sir geography notes pdf download, rajasthan geography topic, राजस्थान हस्तलिखित नोट्स, राजस्थान का भूगोल प्रश्नोत्तरी pdf download Rajasthan Geography Notes In Hindi,Rajasthan Geography Notes In Hindi,Rajasthan Geography Notes In Hindi,Rajasthan Geography Notes In Hindi
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!