The Vice-President of India in Hindi For Competitive Exam

0
Share this post with your friends

The Vice-President of India in Hindi For Competitive Exam

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi The Vice-President of India in Hindi For Competitive Exam  Dear Readers,आज मैं Indian Polity के Chapter-12: भारत के उपराष्ट्रपति(The Vice-President of India)का Theory Part Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इससे पहले मैं, Chapter 11: भारत के राष्ट्रपति(President of India in Hindi) का Theory Part and different-different Competitive Exams में इससे पूछे गए Objective Questions को share कर चुका हूं| यदि आपलोगों ने अभी तक नहीं पढ़ा है तो इसे पढ़ने के लिए निचे दिए गए Link को Click करे|

The Vice-President of India in Hindi For Competitive Exam  GK Question-Answer on Indian Polity : Vice-President of India भारतीय संविधान के अनुच्छेद 63 में उपबंध है कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा और वह राज्य सभा का पदेन सभापति होगा। उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक-गण के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा किया जाता है।

The Vice-President of India in Hindi For Competitive Exam दोस्तों इस पोस्ट में हमलोग GK Question-Answer on Indian Polity : Vice-President of India उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले टॉप 10 प्रश्न-उत्तर को देखेंगे जो आपके आने वाले exam जैसे- SSC CGL, CPO, CHSL, Railway, UPSC, UPPCS, CAT, MAT, CDS, RAS, Indian Army & All State Exams के लिए अति महत्वपूर्ण होंगे। इसलिए आप इन्हें याद कर लीजिएगा।

 Download Indian Polity PDF

 

 

The Vice-President of India in Hindi

(1)भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहां प्रस्तावित किया जा सकता है?

(a)केवल लोकसभा में

(b)संसद के किसी भी सदन में

(c)संसद की संयुक्त बैठक में

(d)केवल राज्यसभा में

Ans-d

(2)उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है?

(a)प्रत्येक परिस्थिति में

(b)मतों के बराबर रहने की स्थिति में

(c)उसकी इच्छा पर निर्भर है

(d)कभी भी नहीं करता

Ans-b

(3)कौन राष्ट्रपति के चुनाव में तो मतदान नहीं करते हैं परंतु उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करते हैं?

(a)संसद के मनोनीत सदस्य

(b)राज्य विधान परिषद के सदस्य

(c)राज्यसभा के सदस्य

(d)उपरोक्त सभी

Ans-a

(4)भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे-

(a)डॉ. एस. राधाकृष्णन

(b)डॉ. जाकिर हुसैन

(c)गोपाल स्वरूप पाठक

(d)जे. बी. कृपलानी

Ans-a

(5)अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटने का अधिकार किसे है?

(a)राज्यसभा

(b)लोकसभा

(c)संसद

(d)उच्चतम न्यायालय

Ans-c

(6)भारत के उपराष्ट्रपति बनने के पहले डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा धारित पद क्या था?

(a)यू. एस.ए. में राजदूत

(b)यूजीसी का अध्यक्ष

(c)योजना आयोग का अध्यक्ष

(d)सोवियत संघ में राजदूत

Ans-d

(7)भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है|

(a)लोकसभा

(b)विधानसभा

(c)राज्यसभा

(d)इनमें से कोई नहीं

Ans-c

(8)जब भारत के उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति के स्थानापन्न रूप में काम करना होता है, तो उन्हें किसका वेतन प्राप्त होता है?

(a)राज्यसभा के सभापति का

(b)राष्ट्रपति का

(c)संसद के सदस्य का

(d)a तथा b दोनों का

Ans-b

(9)किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था?

(a)एस. राधाकृष्णन

(b)वी. वी. गिरी

(c)बी. डी. जत्ती

(d)एम. हिदायतुल्ला

Ans-a

(10)भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है?

(a)मंत्रिपरिषद की सलाह से राष्ट्रपति

(b)राष्ट्रपति की सहमति से लोकसभा

(c)लोकसभा की सहमति से राज्यसभा

(d)राष्ट्रपति की सहमति से राज्यसभा

Ans-c

(11)भारत के निम्नलिखित पदासीन उप-राष्ट्रपतियों में से किसने राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए?

(a)एस. राधाकृष्णन

(b)वी. वी. गिरी

(c)भैरो सिंह शेखावत

(d)b और c दोनों

Ans-c

(12)भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद को कौन तय करता है?

(a)राष्ट्रपति

(b)निर्वाचन आयोग

(c)सर्वोच्च न्यायालय

(d)राज्यसभा

Ans-c

(13)उपराष्ट्रपति को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?

(a)राष्ट्रपति

(b)प्रधानमंत्री

(c)लोकसभाध्यक्ष

(d)सर्वोच्च न्यायालय केमुख्य न्यायाधीश

Ans-a

(14)निम्नलिखित उपराष्ट्रपतियों में से कौन निर्विरोध नहीं चुने गए थे?

(a)डॉ. एस. राधाकृष्णन

(b)एम. हिदायतुल्ला

(c)डॉ. शंकर दयाल शर्मा

(d)के. आर. नारायणन

Ans-d

(15)किस एकमात्र उपराष्ट्रपति की मृत्यु पद पर आसीन रहते हुई?

(a)गोपाल स्वरूप पाठक

(b)बी. डी. जत्ती

(c)मोहम्मद हिदायतुल्ला

(d)कृष्णकांत

Ans-d

 

(16)राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है?

(a)राष्ट्रपति

(b)उपराष्ट्रपति

(c)प्रधानमंत्री

(d)स्पीकर

Ans-b

 

The Vice-President of India in Hindi

(17)भारत के वह कौन-से एकमात्र दूसरे उपराष्ट्रपति है जिन्होंने एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया?

(a)के. आर. नारायणन

(b)डॉ. शंकरदयाल शर्मा

(c)एम. एच. अंसारी

(d)वी. एस. शेखावत

Ans-c

(18)भारत में उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदकों की कम-से-कम कितनी संख्या होनी चाहिए?

(a)10-10

(b)20-20

(c)50-50

(d)100-100

Ans-b

(19)भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है-

(a)प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा

(b)एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा

(c)आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा

(d)खुला बैलट प्रणाली द्वारा

Ans-b

(20)उपराष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है?

(a)राष्ट्रपति

(b)प्रधानमंत्री

(c)लोकसभा अध्यक्ष

(d)सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Ans-a

Vice President of India GK Questions in Hindi

1. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है? [UPSC 2003, UPPCS 2012]

(A) संसद के दोनों सदनों द्वारा ✔

(B) संसद के दोनों सदनों तथा विधानसभाओं द्वारा

(C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(D) लोकसभा के सदस्यों द्वारा

2. उपराष्ट्रपति– [SSC 2013]

(A) लोकसभा का सदस्य होता है

(B) राज्यसभा का सदस्य होता है

(C) किसी भी सदन का सदस्य होता है

(D) संसद सदस्य नहीं होता है✔

3. उपराष्ट्रपति के संबंध में कौन-सा कथन सही है? [IAS 1991]

(A) वह लोकसभा का पदेन अध्यक्ष होता है

(B) वह राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है✔

(C) वह लोकसभा की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है

(D) वह भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का पदेन अध्यक्ष होता है

4. राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है? [RRB 2005]

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति ✔

(C) प्रधानमंत्री

(D) लोकसभा अध्यक्ष

5. उपराष्ट्रपति का चुनाव करने वाली निर्वाचन संस्था के सदस्य कौन होते हैं? [SSC 2013]

(A) लोकसभा और राज्यसभा दोनों के निर्वाचित सदस्य

(B) ससद के दोनों सदनों के सदस्य✔

(C) राज्यसभा के सभी निर्वाचित सदस्य

(D) राज्यसभा के सभी सदस्य

6. भारत के उपराष्ट्रपति के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है? [BPSC 1992]

(A) भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन थे।

(B) उपराष्ट्रपति का चुनाव भारत का राष्ट्रपति करता है। ✔

(C) उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति होता है।

(D) उपराष्ट्रपति की योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रत्याशी की आयु कम-से-कम 35 वर्ष की होनी चाहिए।

7. उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है? [IAS 1984]

(A) प्रत्येक परिस्थिति में

(B) मतों के बराबर रहने की स्थिति में ✔

(C) उसकी इच्छा पर निर्भर है

(D) कभी भी नहीं करता

8. कौन राष्ट्रपति के चुनाव में तो मतदान नहीं करते हैं परंतु उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करते हैं? [IAS 1988]

(A) संसद के मनोनीत सदस्य ✔

(B) राज्य विधान परिषद के सदस्य

(C) राज्यसभा के सदस्य

(D) उपरोक्त सभी

9. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प कहां प्रस्तावित किया जा सकता है? [IAS 2004]

(A) केवल लोकसभा में

(B) संसद के किसी भी सदन में

(C) संसद की संयुक्त बैठक में क

(D) केवल राज्य सभा में ✔

10. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे? [RRB 2006]

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन ✔

(B) डॉ. जाकिर हुसैन

(C) गोपाल स्वरूप पाठक

(D) जे. बी. कृपलानी

यह भी पढ़े : भारत के सभी उपराष्ट्रपतियों की सूची अबतक

11. किसने दो पूर्ण अवधियों के लिए भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था? [SSC 2001]

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(B) मोहम्मद हामिद अंसारी

(C) बी. डी. जत्ती

(D) A और B दोनों ने✔

12. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद को कौन तय करते है/करता है? [CGPSC 2013]

(A) राष्ट्रपति

(B) निर्वाचन आयोग

(C) सर्वोच्च न्यायालय✔

(D) राज्यसभा अध्यक्ष

(E) लोकसभा अध्यक्ष

13. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव कहां प्रस्तावित किया जा सकता है? [UPPCS 2004]

(A) केवल लोकसभा में

(B) संसद के किसी भी सदन में

(C) संसद की संयुक्त बैठक में

(D) केवल राज्यसभा में✔

14. भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है? [SSC 2000]

(A) मंत्रिपरिषद की सलाह से राष्ट्रपति

(B) राष्ट्रपति की सम्मति से लोकसभा

(C) लोकसभा की सम्मति से राज्यसभा ✔

(D) राष्ट्रपति की सम्मति से राज्यसभा

15. भारत के उपराष्ट्रपति बनने के पहले डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा धारित पद क्या था? [APFC/EPFO 2015]

(A) यू.एस.ए. में राजदूत

(B) यूजीसी का अध्यक्ष

(C) योजना आयोग का अध्यक्ष

(D) सोवियत संघ में राजदूत✔

The Vice-President of India in Hindi

16. भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता है? [SSC 2015]

(A) राज्य सभा ✔

(B) लोक सभा

(C) विधान परिषद

(D) विधान सभा

17. कौन-सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है? [UPPCS 2006]

(A) भारत के राष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते

(B) भारत के उपराष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते ✔

(C) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्ते

(D) लोकसभा अध्यक्ष का वेतन एवं भत्ते

18. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है? [SSC 2008]

(A) संसद के सदस्यों द्वारा ✔

(B) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा

(C) संसद के निर्वाचित संदस्यों द्वारा

(D) संसद और राज्य विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा

19. भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है? [Utt. Police SI 2009]

(A) लोकसभा

(B) विधानसभा

(C) राज्यसभा✔

(D) इनमें से कोई नहीं

20. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था? [SSC 2009]

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(B) मोहम्मद हामिद अंसारी

(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

(D) A और B दोनों✔

21. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है? [Utt. Police SI 2009]

(A) जनता

(B) संसद ✔

(C) राष्ट्रपति

(D) मंत्रिमंडल

22. अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है? [RRB 2008]

(A) राज्य सभा समान

(B) लोक सभा का

(C) संसद✔

(D) उच्चतम न्यायालय

23. भारत के वह कौन-से एकमात्र दूसरे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया? [SSC 2015]

(A) के.आर. नारायणन

(B) डॉ. शंकरदयाल शर्मा

(C) एम.एच. अंसारी✔

(D) वी.एस. शेखावत

24. उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होती है?

(A) 65 वर्ष

(B) 70 वर्ष

(C) 75 वर्ष

(D) कोई सीमा नहीं ✔

25. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है?

(A) प्रत्यक्ष रूप से

(B) अप्रत्यक्ष रूप से✔

(C) उपर्युक्त दोनों प्रकार से

(D) मनोनयन द्वारा

25. भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है?

(A) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

(B) फ्रांस ✔

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) मिस्र

27. उपराष्ट्रपति को कौन चुनता है?

(A) वही निर्वाचक मंडल जो राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं

(B) राज्यसभा के सदस्य

(C) संसद के सदस्यों द्वारा बना निर्वाचक मंडल✔

(D) संसद के संयुक्त बैठक में

Download PDF

More Related PDF Download

 

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

 

Disclaimer: SSCResult.in neither created this pdf file nor scanned, This PDF/eBook was downloaded from internet and we have shared link of this file on SSCResult.in website or we have shared the drive link/any kind of link, which is already available on Internet. Note – We don’t want to violate any privacy policy or copyright law. In short, If anyone has any kind of objection related to this PDF then kindly mail us at sscexamsresult@gmail.com to request removal of the link. We will remove this link/PDF as soon as possible.

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

 

Tags:- who elects the vice president of india,उपराष्ट्रपति को किसके समतुल्य वेतन मिलता है,भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है,उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न,राष्ट्रपति gk,कौन से राष्ट्रपति पूर्व में केंद्रीय गृह मंत्री थे,भारत के राष्ट्रपति gk questions,मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!