प्रसिद्ध पुस्तकें एवं उनके लेखक (Important Books and their Writer)

0
Share this post with your friends

प्रसिद्ध पुस्तकें एवं उनके लेखक (Important Books and their Writer)

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi प्रसिद्ध पुस्तकें एवं उनके लेखक (Important Books and their Writer) दोस्तो आज की हमारी पोस्ट हाल ही  में चर्चा में रही नवीनतम पुस्‍तके एवं उनके लेखक के बारे में है ! इसमे हम आपको 2021 – 2022 मे चर्चा मे रही महत्वपूर्ण नवीनतम पुस्‍तके एवं उनके लेखक के बारे मे बताऐगे, जिससे संबंधित एक या दो प्रश्न प्रत्येक Exams में आते ही आते हैं ! पुस्तकें और लेखक करंट अफेयर्स 2022 Rojgarlive.com पर 2022 के लिए सभी नवीनतम पुस्तकें और लेखक करंट अफेयर्स अपडेट पढ़ें। यह नवीनतम पुस्तकें और लेखक करंट अफेयर्स 2022 के शीघ्र अपडेट प्राप्त करने के लिए सही जगह है और न केवल ,प्रतियोगी परीक्षा के लिए बल्कि साक्षात्कार के लिए भी।

 प्रसिद्ध पुस्तकें एवं उनके लेखक (Important Books and their Writer) जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व कितना बढ गया है , तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने ये पोस्ट बनाई है , इस पोस्ट में हम आपको बर्ष 2021 के जनबरी से लेकर 2022 अब तक के सभी महीने की करेंट अफ़ेयर्स की PDF उपलब्ध कराएंगे ! और आगे भी आने बाले सभी महीने की करेंट अफ़ेयर्स की PDF भी इसी पोस्ट में ADD की जायेंगी !

 प्रसिद्ध पुस्तकें एवं उनके लेखक (Important Books and their Writer) इन सभी के अलावा इस पोस्ट के सबसे अंत में State Wise Current Affairs 2021 – 2022 की PDF को भी उपलब्ध कराया जायेगा ! (MP Current Affairs PDF 2021 – 2022, UP Current Affairs PDF 2021 – 2022, Rajasthan Current Affairs PDF 2021 – 2022, BIHAR Current Affairs PDF 2021 – 2022, Haryana Current Affairs PDF 2021 – 2022, Jharkhand Current Affairs PDF 2021 – 2022, Chhattisgarh Current Affairs PDF 2021- 2022)

 

 

    Topic Related Posts

पुस्तकें एवं लेखक 2022 (Books and Authors 2022) current affairs 2022

प्रश्न – ‘लॉकडाउन लिरिक्‍स’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(a) अंचिता प्रधान

(b) संयुक्‍ता दास

(c) शोभना भारतीय

(d) अरुंधति रॉय

उत्तर – (b)

संबंधित तथ्य –

‘लॉकडाउन लिरिक्‍स’ नामक पुस्तक की लेखक कवयित्री संयुक्ता दास है.

लॉकडाउन लिरिक्स’ पुस्तक में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान के अनुभवों और परेशानियों पर लिखी गई कविताओं का संग्रह है।

2 -पुस्तक- ‘द पॉवर ऑफ द बैलट : ट्रवेल एंड ट्राइम्फ इन द इलेक्शन्स’ की भूमिका किसने लिखी है?

(a) ओम प्रकाश रावत

(b) सुनील अरोड़ा

(c) अचल कुमार ज्योति

(d) नसीम जैदी

उत्तर—(b)

संबंधित तथ्य

‘द पॉवर ऑफ द बैलट : ट्रवेल एंड ट्राइंफ इन द इलेक्शंस’ पुस्तक की भूमिका पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लिखी है।

जबकि इस पुस्तक के लेखक उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता विपुल माहेश्वरी और पत्रकार अनिल माहेश्वरी हैं।

3 – पुस्तक “बियॉन्ड द मिस्टी वेइल” पुस्तक की लेखिका कौन है.?

(a) भव्या कुमार

(b) आराधना जौहरी

(c) रस्किन बांड

(d) नसीम जैदी

पुस्तक”बियॉन्ड द मिस्टी वेइल” पुस्तक की लेखिका आराधना जौहरी है.

यह पुस्तक देश-विदेश में उत्तराखंड के दिव्य मंदिरों के प्रामाणिक परिचय देती है|

4 – “द मैकमोहन लाइन: ए सेंचुरी ऑफ डिस्कॉर्ड” नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) रजत शर्मा

(b) जे जे सिंह

(c) रस्किन बांड

(d) अनुराग बासु

“द मैकमोहन लाइन: ए सेंचुरी ऑफ डिस्कॉर्ड” नामक पुस्तक के लेखक अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जे जे सिंह द्वारा लिखी गई है।

यह किताब भारत-चीन सीमा विवाद पर जनरल जेजे सिंह के अनुभवों और शोध पर आधारित है।

5- ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) डॉ. जेन गुडाल

(b) गीतांजलि श्री

(c) डेविड डिओप

(d) अंतिमा राना

‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ नामक पुस्तक के लेखक ‘गीतांजलि श्री’ है?

‘गीतांजलि श्री’ को उनके उपन्यास ‘Tomb of Sand’ के लिए साल 2022 का अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज दिया गया है.

ऐसा पहली बार है कि जब किसी हिंदी उपन्यास के लिए किसी लेखिका को दुनिया के प्रतिष्ठित ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज’ से सम्मानित किया गया है. यह भारत के लिए बड़े गर्व की बात है.

बता दें कि लेखिका और साहित्यकार गीतांजलि श्री का यह उपन्यास मूल रूप से हिंदी में ‘रेत समाधि’ के नाम से प्रकाशित हुई थी और इसका अंग्रेजी अनुवाद “Tomb of Sand” नाम से डेजी रॉकवेल ने किया है.

6- क्रंच टाइम: नरेंद्र मोदीज नेशनल सिक्योरिटी क्राइसिस’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) देवेन्द्र राय

(b) गीतांजलि श्री

(c) श्रीराम चौलिया

(d) माधुरी देवी

क्रंच टाइम: नरेंद्र मोदीज नेशनल सिक्योरिटी क्राइसिस’ पुस्तक के लेखक श्रीराम चौलिया है.

यह पुस्तक चीन और पाकिस्तान के साथ संकट के दौरान पीएम मोदी की निर्णय लेने की श्रृंखला का विश्लेषण करती है।

(Important Books and their Writer)

 

7- हिंदी कविता संग्रह “मैं तो यहां हूं” के लेखक कौन है?

(a) डॉ. के. राजू निगम

(b) डॉ. शरणकुमार लिम्बाले

(c) प्रो. रामदरश मिश्र

(d) ममता कालिया

हिंदी के वरिष्ठ कवि एवं लेखक ‘प्रो. रामदरश मिश्र’ (Pro. Ramdarash Mishra) को वर्ष 2021 के लिए 31वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है।

प्रो. रामदरश मिश्र को यह सम्मान उनके कविता संग्रह “मै तो यहां हूं” के लिए दिया जाएगा. इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 2015 में हुआ था।

8 – नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स विद बीसीसीआई पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) सौरभ गांगुली

(b) जे जे सिंह

(c) विनोद राय

(d) कपिल देव

नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स विद बीसीसीआई पुस्तक के लेखक पूर्व सीएजी विनोद राय है?

विनोद राय (Vinod Rai) ने “नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स विद बीसीसीआई (Not Just A Nightwatchman: My Innings with BCCI)” नामक एक पुस्तक लिखी है

इस पुस्तक में विनोद राय ने BCCI में अपने कार्यकाल के दौरान  कुछ बड़े खुलासे किए हैं।

9 – “बिरसा मुंडा-जनजाति नायक” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) अमिताभ बच्चन

(b) वी के सिंह

(c) आलोक चक्रवाल

(d) नरेन्द्र मोदी

“बिरसा मुंडा-जनजाति नायक” नामक पुस्तक के लेखक आलोक चक्रवाल है।

यह पुस्तक बिरसा मुंडा के संघर्ष और स्वतंत्रता आंदोलन में वनवासियों के योगदान को सामने लाने का एक व्यापक प्रयास है।

10 – ‘पूर्वी भारत का सिख इतिहास’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) नंदन जोशी

(b) अविनाश मोहापात्रा

(c) पवन अय्यर

(d) पियूष गोयल

‘पूर्वी भारत का सिख इतिहास’ पुस्तक के लेखक अविनाश मोहापात्रा है.

इस पुस्तक में बिहार, असम, बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का सिख इतिहास शामिल है

पुस्तकें एवं लेखक 2022 (Books and Authors 2022)

11 – ‘पूर्वी भारत का सिख इतिहास’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) नंदन जोशी

(b) अविनाश मोहापात्रा

(c) पवन अय्यर

(d) पियूष गोयल

कॉफी टेबल बुक “द मैजिक ऑफ मंगलाजोड़ी” पुस्तक के लेखक अविनाश मोहापात्रा है.

कॉफी टेबल बुक “द मैजिक ऑफ मंगलाजोड़ी” विभिन्न छवियों और विवरणों के माध्यम से चिल्का झील में मंगलाजोड़ी का एक विहंगम दृश्य प्रदान करती है।

12 – “द मेवरिक इफेक्ट” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) विक्रम जोशी

(b) विपिन सिंह

(c) हरीश मेहता

(d) आराधना बिन्द

“द मेवरिक इफेक्ट” पुस्तक के लेखक हरीश मेहता है।

“द मेवरिक इफेक्ट (The Maverick Effect)”, पुस्तक अनकही कहानी बताती है कि कैसे 1970 और 80 के दशक में एक ‘बैंड ऑफ़ ड्रीमर’ ने NASSCOM बनाने और भारत में आईटी क्रांति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए हाथ मिलाया।

13 – “टाइगर ऑफ द्रास: कैप्टन अनुज नैयर, 23, कारगिल हीरो” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) मयंक रावत

(b) मीना नैयर

(c) हरीश मेहता

(d) विमल जालान

“टाइगर ऑफ द्रास: कैप्टन अनुज नैयर, 23, कारगिल हीरो” नामक किताब के लेखक मीना नैयर है.

पुस्तक में कैप्टन अनुज नैयर (23 वर्ष) की कहानी है, जो 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान द्रास सेक्टर को सुरक्षित करने के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे.

कैप्टन अनुज नैयर को 2000 में दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार महावीर चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया था।

14 – ‘डिकोडिंग इंडियन बाबूडोम’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) नतीश कुमार

(b) प्रमोद भगत

(c) हरीश मेहता

(d) अश्विनी श्रीवास्तव

‘डिकोडिंग इंडियन बाबूडोम’ नामक पुस्तक के लेखक अश्विनी श्रीवास्तव है.

यह पुस्तक आम आदमी के दृष्टिकोण से भारत की प्रशासनिक व्यवस्था और शासन के कामकाज पर प्रकाश डालता है।

(Important Books and their Writer)

15 – “क्वीन ऑफ़ फायर” उपन्यास की लेखक कौन है ?

(a) सोनू निगम

(b) देविका रंगाचारी

(c) अरुंधती राय

(d) ममता कालिया

“क्वीन ऑफ़ फायर” नामक उपन्यास की लेखक देविका रंगाचारी है.

क्वीन ऑफ़ फायर, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी का अन्वेषण करती है।

यह पुस्तक रानी लक्ष्मीबाई की रानी, सैनिक और राजनेता के रूप में यात्रा पर केंद्रित है।

16 – “द बॉय हू रोट ए कॉन्स्टिट्यूशन: ए प्ले फॉर चिल्ड्रन ऑन ह्यूमन राइट्स” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) राजेश तलवार

(b) देविका रंगाचारी

(c) अरुंधती राय

(d) डॉ. भीमराव अंबेडकर

“द बॉय हू रोट ए कॉन्स्टिट्यूशन: ए प्ले फॉर चिल्ड्रन ऑन ह्यूमन राइट्स” नामक पुस्तक के लेखक राजेश तलवार है.

इस पुस्तक में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चुनौतीपूर्ण बचपन और बड़े होने के वर्षों के बारे में बताती है

17 – “अनफिल्ड बैरल्स: इंडियाज ऑयल स्टोरी” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) केशव देव मालवीय

(b) देविका रंगाचारी

(c) ऋचा मिश्रा

(d) रमा शंकर राव

“अनफिल्ड बैरल्स: इंडियाज ऑयल स्टोरी” नामक पुस्तक की लेखक ऋचा मिश्रा है.

पुस्तक में केशव देव मालवीय (Keshav Dev Malaviya) द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया है, जो 1970 के दशक में तेल प्रौद्योगिकी में डिग्री के साथ पेट्रोलियम मंत्री थे.

18 – ‘द लिटिल बुक ऑफ जॉय’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) दलाई लामा

(b) डेसमंड टूटू

(c) ऋचा मिश्रा

(d) a और b दोनों

‘द लिटिल बुक ऑफ जॉय’ पुस्तक के लेखक दलाई लामा और डेसमंड टूटू है.

यह पुस्तक सच्चे सुख के अर्थ पर केंद्रित है, जो भौतिकवादी दुनिया में नहीं बल्कि मनुष्य के स्वभाव में निहित है।

19 – उड़ान एक मजदूर बच्चे की” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) विनय त्रिपाठी

(b) रणजीत सिंह

(c) ऋचा मिश्रा

(d) मिथिलेश तिवारी

“उड़ान एक मजदूर बच्चे की” पुस्तक के लेखक मिथिलेश तिवारी है.

यह किताब कैप्टन एडी मानेक की जीवन यात्रा के बारे में है कि कैसे उन्होंने अपने करियर ग्राफ में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया।

20 – “द मिलेनियल योगी” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) दीपम चटर्जी

(b) देविका रंगाचारी

(c) अरुंधती राय

(d) ममता कालिया

“द मिलेनियल योगी” नामक पुस्तक के लेखक भारतीय सेना के पूर्व कप्तान, दीपम चटर्जी (Deepam Chatterjee) है.

यह एक ऐसी किताब है जो रहस्यवाद और संगीत को मिलाती है जो पाठकों को जागृति की यात्रा पर ले जाती है।

पुस्तकें एवं लेखक 2022 (Books and Authors 2022)

21 – “मोर देन जस्ट सर्जरी: लाइफ लेसन्स बियॉन्ड द ओटी” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) अनुज पाल

(b) देविका रंगाचारी

(c) रत्नाकर शेट्टी

(d) डॉ तेहमटन एराच उडवाडिया

“मोर देन जस्ट सर्जरी: लाइफ लेसन्स बियॉन्ड द ओटी” नामक पुस्तक के लेखक पद्म पुरस्कार विजेता डॉ तेहमटन एराच उडवाडिया है.

यह पुस्तक सर्जरी की पृष्ठभूमि के खिलाफ लोगों, घटनाओं, मेनटॉर, विफलताओं और ऐब्सर्डिटी का एक व्यक्तिगत खाता है।

डॉ तेहमटन एराच उडवाडिया को ‘भारत में लैप्रोस्कोपी के जनक’ के रूप में जाना जाता है।

भारत सरकार ने उन्हें 2006 में मेडिसिन के लिए पद्मश्री और 2017 में मेडिसिन के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया है। उन्हें 2006 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) भी मिला।

22 – “ऑन बोर्ड: माई इयर्स इन बीसीसीआई” आत्मकथा के लेखक कौन है ?

(a) केशव देव मालवीय

(b) रत्नाकर शेट्टी

(c) ऋचा मिश्रा

(d) रमा शंकर राव

“ऑन बोर्ड: माई इयर्स इन बीसीसीआई” आत्मकथा के लेखक रत्नाकर शेट्टी है.

पेशे से रसायन शास्त्र के प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी विभिन्न पदों पर मुंबई क्रिकेट संघ की सेवा करने के बाद बीसीसीआई के पहले मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बने थे।

23 – ‘उंगलिल ओरुवन’ किसकी आत्मकथा है ?

(a) द्रोपती मुर्मू

(b) योगी आदित्यनाथ

(c) एमके स्टालिन

(d) जगदीप धनखड़

उंगलिल ओरुवन  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की आत्मकथा है.

आत्मकथा के पहले भाग में एमके स्टालिन के प्रारंभिक जीवन के अनुभव हैं।

24 – “द क्वीन ऑफ इंडियन पॉप: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ उषा उत्थुप” जीवनी  के कौन लेखक है.?

(a) देवेन्द्र रावत

(b) रंजन गोसाई

(c) विकास कुमार झा

(d) प्रियांसू जैन

“द क्वीन ऑफ इंडियन पॉप: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ उषा उत्थुप” जीवनी  के लेखक विकास कुमार झा है.

“द क्वीन ऑफ इंडियन पॉप: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ उषा उत्थुप” पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद है, जिसका अनुवाद लेखक की बेटी सृष्टि झा (Srishti Jha) ने किया है।

25 – ‘द ब्लू बुक: ए राइटर्स जर्नल’ पुस्तक के लेखक कौन है.?

(a) प्रियांसू जैन

(b) रंजन गोसाई

(c) आर्नव कृष्णन

(d) अमितावा कुमार

‘द ब्लू बुक: ए राइटर्स जर्नल’ नामक पुस्तक के लेखक अमितावा कुमार है.

इस पुस्तक में लेखक ने महामारी के व्यक्तिगत और सामूहिक दोनों तरह के अनुभव को चित्रित करने के लिए जल रंग चित्रों के साथ-साथ शब्दों का भी उपयोग किया है।

Download PDF

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

 

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:-  महत्वपूर्ण पुस्तकें व उनके लेखक PDF Download,प्रमुख पुस्तकें और उनके लेखक 2022 PDF,नई पुस्तकें और उनके लेखक,प्रमुख भारतीय लेखक एवं उनकी पुस्तक,प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन हैं,प्रसिद्ध पुस्तक और उनके लेखक PDF Download,हिंदी पुस्तकों के नाम और उनके लेखक,पुरानी हिंदी पुस्तक के लेखक कौन है
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!