Profit And Loss PDF Download In Hindi : लाभ – हानि

0
Share this post with your friends

Profit And Loss PDF Download In Hindi : लाभ – हानि

Hello Students,

Profit and Loss is an important topic in many exams, such as banking, SSC, UPSC, and other competitive exams. The topic of Profit and Loss deals with the calculation of profit or loss incurred in business transactions.

PDFs on Profit and Loss are helpful for exam preparation as they provide an overview of the topic, formulae, solved examples, and practice questions. A PDF can help you to learn the concepts and techniques of Profit and Loss in a structured manner.

Some benefits of using Profit and Loss PDFs for exam preparation include:

Easy Accessibility: Profit and Loss PDFs can be easily downloaded from the internet and can be accessed on any device, such as a laptop, desktop, or mobile phone.

Comprehensive Content: Profit and Loss PDFs contain comprehensive content on the topic, including formulae, solved examples, and practice questions. This ensures that you have all the necessary information in one place.

Time-Saving: Profit and Loss PDFs are designed to save your time by providing quick and easy solutions to complex problems. You can also use them to revise concepts quickly before an exam.

Practice Questions: Profit and Loss PDFs contain a wide range of practice questions that can help you to test your knowledge and improve your problem-solving skills.

In conclusion, Profit and Loss PDFs are an important resource for exam preparation as they provide a comprehensive overview of the topic, save time, and improve problem-solving skills.

Math Topics

  1. बीजगणित (Algebra )
  2. अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion )
  3. औसत (Average)
  4. प्रतिशत (Percentage )
  5. लाभ और हानि (Profit and Loss)
  6. साधारण ब्याज (Simple Interest)
  7. चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  8. त्रिभुज (Triangle)
  9. आयत (Rectangle)
  10. वर्ग (Square)
  11. घन (Cube)
  12. बेलन (Cylinder)
  13. शंकु (Cone)
  14. चतुर्भुज (Quadrilateral)
  15. बहुभुज (Polygon)
  16. वृत और अर्द्धवृत (Circle and Semicircle)
  17. त्रिज्याखंड एवं वृत्तखंड (Sector and Segment)
  18. गोला (Sphere)

Topic Related Posts

Profit And Loss Question and Answer in Hindi

Q- एक गांव में एक साहूकार सरकारी कोटे से बेईमानी तरीके से 10% लाभ लेकर बेचता है लेकिन वह जिस बटखरे को प्रयोग में लेता है वह 20% कम है तो उस बेईमान साहूकार को कुल कितना प्रतिशत लाभ होगा?

(A) 35.5%
(B) 36.5%
(C) 37.5%
(D) 38.5%

उत्तर – (C) 37.5%

Q- यदि एक पेन का क्रय मूल्य और लाभ प्रतिशत समान हो उसे 96 रुपये में खरीदा गया हो तो उस पेन का क्रय मूल्य कितना होगा?

(A) 55 रुपये
(B) 65 रुपये
(C) 75 रुपये
(D) 60 रुपये

उत्तर – (D) 60 रुपये

Q-सुनील 16 रुपये में 9 अनार खरीदकर 20 रुपयेमें 11 के हिसाब से उसे बेच देता है तो सुनील को कितने प्रतिशत हानि या लाभ होगा?

(A) 2.28%
(B) 2.27%
(C) 3.28%
(D) 3.27%

उत्तर – (A) 2.28%

Q-यदि करण एक पुस्तक 90 रुपये में खरीदता है तो 10% का लाभ प्राप्त करने के लिए वह उस पुस्तक को कितने रुपए में बेचना होगा?

(A) 105 रुपये
(B) 109 रुपये
(C) 108 रुपये
(D) 107 रुपये

उत्तर – (B) 109 रुपये

Q-आदिती ने अपनी छोटी-बहन के लिए कपड़े 400 रुपये में खरीदती है लेकिन कपड़े छोटे आने पर उन कपड़ों को उसे 360 रुपये में बेच देना पड़ता है तो आदिती का हानि प्रतिशत क्या होगा?

(A) 10 %
(B) 12%
(C) 15%
(D) 20%

उत्तर – (D) 20%

Q-यदि दो वस्तुओं के क्रय मूल्य और विक्रय मुक्य का क्रमशः अनुपात 25:29 हो तो लाभ% ज्ञात करो?

(A) 6%
(B) 16%
(C) 26%
(D) 36%

उत्तर – (B) 16%

Q-मोहन ने अपनी गाड़ी को 250000 रुपये में खरीदा था तथा उसे बाद में 348000 रुपये में दूसरे व्यक्ति को बेच दिया बताइए मोहन को अपनी गाड़ी पर कितना % लाभ प्राप्त हुआ?

(A) 39.3%
(B) 38.2%
(C) 39.2%
(D) 38.3%

उत्तर – (C) 39.2%

Q-श्याम ने एक सूज की जोड़ी को 490 रुपये में खरीदकर उसे अपने दोस्त को 5% हानि पर बेच दिया तो श्याम के द्वारा खरीदी गई सूज की जोड़ी का विक्रय मूल्य क्या होगा?

(A) 455.50 रुपये
(B) 465.50 रुपये
(C) 475.50 रुपये
(D) 485.50 रुपये

उत्तर – (B) 465.50 रुपये

Q-10 अनार का विक्रय मूल्य, 13 अनार के लागत मूल्य के बराबर है तदनुसार लाभ का प्रतिशत कितना है?

(A) 30%
(B) 20%
(C) 36%
(D) 47%

उतर – (A) 30%

Q-अनिल ने 60 रुपये में 20 वस्तुएं बेची जिस पर 20% का लाभ हुआ उसने 60 रुपये में कितनी वस्तुएं खरीदी थी?

(A) 27 रुपये
(B) 26 रुपये
(C) 25 रुपये
(D) 24 रुपये

उत्तर – (D) 24 रुपये

Q-रमेश एक वस्तु को 1754 रुपये में बेचता है और उस पर उतना ही लाभ प्राप्त करता है जितनी उसे 1492 रुपये में बेचकर हानि होती है तो उस वस्तु की लागत मूल्य क्या होगी?

(A) 1533 रुपये
(B) 1623 रुपये
(C) 1633 रुपये
(D) 1523 रुपये

उत्तर – (B) 1623 रुपये

Q-सोनू एक गुडिया 25 रुपये में खरीदती है और कुछ दिन बाद उसे 30 रुपये में अनु को बेच देती है उसे कितना प्रतिशत लाभ हुआ?

(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 40%

उत्तर – (B) 20%

Q-सामायिक परीक्षा में 62 प्रतिशत विद्यार्थी गणित में पास होते है जबकि 44 प्रतिशत विद्यार्थी हिंदी में पास होते है। यदि 36 विद्यार्थी दोनों ही विषयों में पास होते है तो कुल अंक कितना होगा?

(A) 750
(B) 700
(C) 650
(D) 600

उत्तर – (D) 600

Read Also: सैमसंग किस देश की कंपनी है?

Q-एक विक्रेता अपने समान को बिना लाभ के बेचने का दावा करता है लेकिन 1000 ग्राम के स्थान पर 800 ग्राम का वाट का प्रयोग करता है तो कितने प्रतिशत लाभ होगा?

(A) 25 %
(B) 24 %
(C) 23 %
(D) 22 %

उत्तर – (A) 25 %

Q-रोहित एक पिज़्ज़ा बनाकर उसे 20 रुपये लाभ के साथ 100 रुपये में बेचता है तो लाभ% ज्ञात करो?

(A) 23%
(B) 27%
(C) 30%
(D) 25%

उत्तर – (D) 25%

Q-एक दुकानदार एक बल्ले को 720 रुपये में बेचता है तो उसे 25% हानि होती है तो उस दुकानदार को उस बल्ले पर 25% लाभ लेने के लिए कितने रुपये में बेचना होगा?

(A) 1000 रुपये
(B) 1100 रुपये
(C) 1200 रुपये
(D) 1300 रुपये

उत्तर – (C) 1200 रुपये

Q-सुरेश ने अपने लिए 1400 रुपये में कपड़े खरीदे फिर उस कपड़ों को अपने दोस्त कपिल को 15% नुकसान लेकर बेच दिए तो उस कपड़ों का विक्रय मूल्य क्या होगा?

(A) 1190 रुपये
(B) 1290 रुपये
(C) 1380 रुपये
(D) 1270 रुपये

उत्तर – (A) 1190 रुपये

Q-एक साड़ी को मूल्य 360 रुपये में बेचने पर उसे 10 प्रतिशत हानि होती है। यदि उसे 20 प्रतिशत लाभ कमाना है तो उस साड़ी को कितने रुपये में बेचना होगा?

(A) 470 रुपये
(B) 450 रुपये
(C) 480 रुपये
(D) 490 रुपये

उत्तर – (C) 480 रुपये

Q-यदि अनिल ने अपनी साईकिल कबीर को 25% लाभ पर बेचीं और कबीर ने वह साइकल शिवम को 20% लाभ पर बेच दी उसी साइकल को शिवम ने नवीन को 10% लाभ पर बेचीं, यदि नवीन ने इसे 330 रुपये में ख़रीदा हो, तो अनिल ने उस साइकल को कितने में ख़रीदा होगा?

(A) 250 रुपये
(B) 270 रुपये
(C) 285 रुपये
(D) 200 रुपये

उत्तर – (D) 200 रुपये

Q-एक व्यक्ति का विक्रेता 25 रुपये में 6 फल खरीदता है और फिर 20 रुपये में 3 फल बेच देता है। तो उस व्यक्ति का लाभ प्रतिशत कितना है?

(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%

उत्तर – (B) 60%

Q-किसी वस्तु के विक्रय मूल्य के आधार पर की गयी गणना के अनुसार हानि 25% पायी जाती है। क्रय मूल्य के आधार पर हानि का प्रतिशत होगा?

(A) 66
(B) 78
(C) 36
(D) 20

उतर – (D) 20

Q-एक विक्रेता को एक रुपये में 12 बैर बेचने पर 20% की हानि होती है 20% लाभ कमाने के लिए उसे एक रुपये में कितने बैर बेचना होगा?

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

उत्तर – (C) 8

Q-रोहित ने कुछ फल x प्रति दर्जन रुपये के भाव से खरीदे और (x/8) प्रति फल की कीमत से बेचता है तो रोहित को लाभ% होगा?

(A) 35%
(B) 40%
(C) 45%
(D) 50%

उत्तर – (D) 50%

Q-संतोष एक वस्तु को 120 रुपये में खरीदता है लेकिन बेचते समय वस्तु का मूल्य 150 रुपये कर देता है तो उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा?

(A) 25%
(B) 24%
(C) 52%
(D) 62%

उत्तर – (A) 25%

Q-किसी वस्तु को रु240 में बेचने पर उतना ही लाभ होता है जितना कि रु160 में बेचने पर हानि तब उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना होगा?

(A) 100 रुपये
(B) 150 रुपये
(C) 200 रुपये
(D) 250 रुपये

उत्तर – (C) 200 रुपये

Q-किसी वस्तु को 69.60 रुपये में बचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है। इस वस्तु को क्रय-मूल्य कितना है?

(A) 93.85 रुपये
(B) 90.70 रुपये
(C) 92.70 रुपये
(D) 92.80 रुपये

उत्तर – (D) 92.80 रुपये

Q-किसी वस्तु के लिए के लिए 25% छूट पर लाभ 25% है। यदि छूट 10% हो तो लाभ है?

(A) 50%
(B) 55%
(C) 45%
(D) 60%

उतर – (A) 50%

Q-रहीम ने 1235 रुपये में 13 kg चावल ख़रीदे. इसमें से रहीम ने रु 55 प्रति किलोग्राम की दर से 5 kg चावल कबीर को बेच दिए तो रहीम को 35 रुपये का लाभ कमाने के लिए शेष चावल किस दर पर बेचना होगा?

(A) 50 रुपये प्रति किलोग्राम
(B) 55 रुपये प्रति किलोग्राम
(C) 45 रुपये प्रति किलोग्राम
(D) 60 रुपये प्रति किलोग्राम

उत्तर – (C) 45 रुपये प्रति किलोग्राम

Q-वसंत नगर में एक साहूकार किसी वस्तु को क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है लेकिन 2 kg के स्थान पर 1920 ग्राम तौलता है तो इस प्रकार उसे कितने % लाभ होगा?

(A) 5.16 %
(B) 4.17 %
(C) 4.77 %
(D) 3.75 %

उत्तर – (B) 4.17 %

Q-किसी वस्तु को 20% के लाभ पर 240 रुपये में बेचा जाता है यदि उसे 30% के लाभ पर बेचा जाए तो उसका विक्रय मूल्य क्या होगा?

(A) 260 रुपये
(B) 270 रुपये
(C) 280 रुपये
(D) 290 रुपये

उत्तर – (A) 260 रुपये

Q-एक व्यक्ति 10 रुपये के 12 की दर से पेन खरीदता है तथा इन्हें 12 रुपये की 10 की दर से बेच देता है उसका लाभ प्रतिशत क्या है?

(A) 42%
(B) 43%
(C) 44%
(D) 45%

उत्तर – (C) 44%

Q-कबीर एक बैग को 1034 रुपये में सुरेश को बेच देता है और उसे बेचने से कबीर को 10% लाभ होता है तो बैग का क्रय मूल्य ज्ञात करो?

(A) 940 रुपये
(B) 950 रुपये
(C) 960 रुपये
(D) 970 रुपये

उत्तर – (A) 940 रुपये

Q-अशोक 20 रुपये में 21 सेव खरीद कर उसे 21 रुपये में 20 की कीमत पर बेचता है तो अशोक को कितना % लाभ या हानि होगा?

(A) 40%
(B) 41%
(C)42%
(D) 43%

उत्तर – (C)42%

Q-विक्रम अपनी बाइक को 18450 रुपये में बेचता है तो उसे 50% की हानि होती है। 50% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे अपनी बाइक को किस कीमत पर बेचना होगा?

(A) 55350 रुपये
(B) 55289 रुपये
(C) 49950 रुपये
(D)57485 रुपये

उत्तर – (A) 55350 रुपये

अंग्रेजी सीखने के बेहतरीन एप्स

Q-सुरेश ने अपनी बाइक 25% हानि पर 6750 रुपये में बेचीं। यदि सुरेश बाइक को 15% लाभ पर बेचता है तो बाइक का विक्रय मूल्य कितना होता है?

(A) 11852 रुपये
(B) 10350 रुपये
(C) 17848 रुपये
(D) 10480 रुपये

उत्तर – (B) 10350 रुपये

Q-एक परीक्षा में रवीना को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होते है और पास होने के लिए जरुरी अंकों में से 54 अंक अधिक मिलता है तथा रजत उसी परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है और 36 अंकों से फेल हो जाता है। तो उस परीक्षा में पास होने के लिये कितने अंक चाहिए।

(A) 351 अंक
(B) 261 अंक
(C) 316 अंक
(D) 216 अंक

उत्तर – (D) 216 अंक

Q-एक कपड़ा विक्रेता 10 रुपये प्रति मीटर का लाभ कमा कर 12325 रुपये में 145 मीटर कपड़ा बेचता है। एक मीटर कपड़े का क्रय मूल्य कितना है?

(A) 70 रुपये
(B) 75 रुपये
(C) 80 रुपये
(D) 90 रुपये

उत्तर – (B) 75 रुपये

Q-यदि एक वस्तु को 6% तथा 4% लाभ से बेचने पर विक्रय मूल्यों का अन्तर 3 रुपये हो तो उस वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा?

(A)145
(B)784
(C)452
(D)150

उतर – (D)150

Q-120 वस्तुओं का क्रय मूल्य x वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। यदि 40 प्रतिशत का लाभ होता है, तो x का मान क्या है?

(A) 100
(B) 200
(C) 150
(D) 250

उत्तर – (A) 100

Q-एक दुकानदार दो साड़ियों को 400 रुपये प्रति साड़ी की दर से बेचता है। यदि उसे एक साड़ी पर 15% का लाभ तथा दूसरी साड़ी पर 15% की हानि होती है, तो हानि का मान कितना होगा?

(A) 18.14
(B) 19.14
(C) 18.41
(D) 19.41

उत्तर – (C) 18.41

Q-अमित अपने दो शर्ट 525 रुपये प्रति शर्ट की दर से बेच दिए एक शर्ट पर उसे 10% का लाभ तथा दूसरे पर 15% की हानि हुई उसे कितने प्रतिशत का लाभ या हानि हुई?

(A) 5.21%
(B) 4.21%
(C) 5.11%
(D) 4.11%

उत्तर – (D) 4.11%

Download PDF

More Related PDF

Download PDF

Maths Notes CLICK HERE
English Notes CLICK HERE
Reasoning Notes CLICK HERE
Hindi Grammar Notes CLICK HERE
General Knowledge CLICK HERE
General Science Notes
CLICK HERE    

 

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:- write short notes on profit and loss in hindi,loss and profit formula in hindi,profit and loss questions in english,प्रॉफिट एंड लॉस चैप्टर एनसीईआरटी pdf,percentage questions in hindi,लाभ हानि के सवाल pdf download,लाभ हानि नोट्स,लाभ हानि प्रश्न उत्तर pdf download
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!