UP Metro Syllabus 2022 & Exam Pattern PDF Download

0
Share this post with your friends

UP Metro Syllabus 2022 & Exam Pattern PDF Download

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi UP Metro Syllabus 2022 & Exam Pattern PDF Download UP Metro Syllabus 2022 & Exam Pattern PDF Download: Download the UPMRC JE, AM, Account Assistant, Office Assistant (HR) Syllabus 2022 & Exam Pattern from here. The officials of Uttar Pradesh Metro Rail Corporation Limited are going to conduct CBT for Assistant Manager (Civil/ Electrical/ S & T/ Accounts), Jr Engineer (Civil/ Electrical/ S & T), Account Assistant, and Office Assistant (HR). To prepare for the UP Metro CBT candidates must know the Lucknow Metro Syllabus which is updated here. For the sake of the aspirants, we have provided the updated UP Metro LMRC Syllabus & Exam Pattern here.

UP Metro Syllabus 2022 & Exam Pattern PDF Download Objective type Computer Based Test (CBT) for Assistant Manager (Civil/ Electrical/ S & T/ Accounts), Jr Engineer (Civil/ Electrical/ S & T), Account Assistant, Office Assistant (HR) will be held on one or more days. The question paper will be bilingual i.e in English and Hindi. To check UP Metro Syllabus 2022 details check the entire article. It will consist of multiple-choice objective-type questions to judge the knowledge of the English language, General Awareness, Logical Ability, Quantitative Aptitude, and knowledge of the discipline.

There will be a total of 140 questions for categories E-01 to E-04 & from NE-01 to NE-05. Each question carries equal marks. UP Metro Syllabus 2022 & Exam Pattern PDF Download There will be negative markings. For every wrong answer, a 1/ 3 mark will be deducted. The Paper shall be of 2 hours duration. The examination will be conducted through Online Computer Based Test (CBT) mode.

UPMRC Syllabus 2022

English Language

  • Passage and Sentence Completion
  • Voice
  • Fill in the blanks
  • Error Correction
  • Sentence Arrangement
  • Idioms and Phrases
  • Joining Sentences
  • Antonyms, Synonyms, Word Formation, Homonyms
  • Direct and Indirect speech
  • General Awareness

 

History

  • Important Days and dates
  • Currents Affairs
  • Geography
  • Polity
  • Indian Economy
  • General Knowledge

Logical Ability

  • Analogy
  • Classification
  • Puzzle Test
  • Assertion and Reason
  • Data Sufficiency
  • Logical Venn Diagrams
  • Direction Sense Test
  • Missing Characters
  • Series Completion
  • Statements and Conclusions
  • Blood Relations
  • Coding and Decoding
  • Quantitative Aptitude
  • Math
  • Percentages
  • Simplification
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Simple & Compound Interest
  • Average
  • Profit and Loss
  • Ratio and Proportions
  • Data Interpretation
  • Number System
  • HCF & LCM
  • Mixtures & Allegations

         Topic Related Posts

UP Metro Syllabus 2022 Overview

Organization Uttar Pradesh Metro Rail Corporation Limited
Posts Assistant Manager (Civil/ Electrical/ S & T/ Accounts), Jr Engineer (Civil/ Electrical/ S & T), Account Assistant, Office Assistant (HR)
Category Syllabus
Official Website lmrcl.com

UP Metro Exam Pattern 2022

  • There will be a total of 140 questions for categories E-01 to E-04 & from NE-01 to NE-05.
  • There will be negative markings.
  • For every wrong answer, a 1/ 3 mark will be deducted.
  • The exam duration will be  2 hours.
  • The examination will be Computer Based Test (CBT) Online mode.
Type of the Exam Post Name Name of the subjects No of Questions No of Marks Exam Duration
Objective Type Assistant Manager/Operations, Station Controller cum Train Operator English language, General Awareness, Logical Ability, Quantitative Aptitude, and knowledge of the discipline 140 140 02 Hours
Maintainer 100 100 02 Hours

UP Metro Syllabus 2022

Q1. निम्नलिखित श्रृंखलाओं में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या होगी?
5, 18, ?, 174, 525, 1578
(a) 72
(b) 90
(c) 82
(d) 57
 Answer (d) 57
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सी श्रृंखला 1050, 210, 42 श्रृंखला के समतुल्य है?
(a) 95, 19, 3
(b) 60, 12, 2
(c) 125, 25, 6
(d) 75, 15, 3
 
 Answer (d) 75, 15, 3
Q3. निम्नलिखित श्रृंखला में ऐसी कितनी विषय संख्याएँ हैं जिनके तुरन्त पहले दो सम संख्याएँ हैं?
9, 8, 6, 4, 2, 7, 5, 6, 7, 3, 2, 1, 9, 4, 2, 3, 3
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
 
 Answer (a) 2
 
Q4. निम्न में से कौन-सा युग्म शेष तीन युग्मों से भिन्न अथवा विजातीय है?
(a) 3, 11
(b) 5, 13
(c) 8, 16
(d) 14, 24
 
 Answer (d) 14, 24
Q5. एक कूट भाषा में ABCD को 2468 और EFGH को 1357 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में CAGE को क्या लिखेंगे?
(a) 6453
(b) 6251
(c) 6521
(d) 6215
 
 Answer (b) 6251
 
जरुर देखे : UPSC Exam Calendar 2019
जरुर देखे : UPSC exam ki taiyari kaise kare
Q6. 16, 36, 64, 84
(a) 16
(b) 36
(c) 64
(d) 84
 
 Answer (d) 84
Q7. निम्न श्रृंखला में से गलत संख्या ज्ञात कीजिए–
3, 10, 36, 180, 1080, 7560, 60480
(a) 10
(b) 180
(c) 1080
(d) 60480
 
 Answer (a) 10
Q8. एक व्यक्ति 16 मी दक्षिण की ओर जाकर बाईं ओर बुड़ जाता है और 5 मी चलता है। इसके बाद वह उत्तर की ओर मुड जाता है तथा 7 मी चलता है। फिर से दाईं ओर मुड़कर 12 मी चलता है। यदि फिर वह बाईं ओर मुड़कर 9 मी चलता है, तो इस समय वह चलने वाले स्थान से कितनी दूरी पर है?
(a) 16 मी
(b) 17 मी
(c) 18 मी
(d) 19 मी
 
 Answer (b) 17 मी
Q9. रवि और किशोर को कक्षा में ऊपर से क्रमश: 13वाँ और 14वाँ स्थान प्राप्त हुआ। यदि कक्षा में कुल 39 छात्र हों तो नीचे से दोनों का कौन-सा स्थान होगा?
(a) 26वाँ एवं 25वाँ
(b) 27वाँ एवं 26वाँ
(c) 29वाँ एवं 28वाँ
(d) 27वाँ एवं 28वाँ
 
 Answer (b) 27वाँ एवं 26वाँ
Q10. पाँच लड़कियों में नेहा, राधा से ज्यादा लम्बी है परन्तु अनु से छोटी है। राधा, अंजू से छोटी है परन्तु पूनम से लम्बी है। बताइए पाँचों में से सबसे छोटी कौन है?
(a) अनु
(b) राधा
(c) पूनम
(d) अंजू
 
Answer (c) पूनम
जरुर पढ़े : GK Environment Notes in Hindi
जरुर पढ़े : Railway Exam Chemistry GK Notes in Hindi
Q11. एक सीढ़ी पर पाँच लड़कियाँ बैठी हैं। सरला, चित्रा से ऊपर की ओर है पर डेजी से नीचे है। विम्मी, सरला और चित्रा के बीच है। डेजी, अनु व सरला के मध्य है। सीढ़ी पर सबसे ऊपर कौन है?
(a) डेजी
(b) अनु
(c) विम्मी
(d) चित्रा
 
Answer (b) अनु
Q12. एक व्यक्ति आयु में अपनी पत्नी से 4 वर्ष बड़ा है और उसकी आयु उसके पुत्र की आयु से 4 गुना के बराबर है। यदि आज से उसकी माँ की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 48 वर्ष
(b) 45 वर्ष
(c) 44 वर्ष
(d) 42 वर्ष
 
 Answer (c) 44 वर्ष
Q13. जब मेरा जन्म हुआ उस समय मेरी माँ की आयु 23 वर्ष थी। उसके 6 वर्ष बाद मेरी बहन का जन्म हुआ उस समय मेरे पिताजी की आयु 34 वर्ष थी। मेरे माता-पिता की आयु में कितने वर्ष का अन्तर है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 11 वर्ष
 
 Answer (a) 5 वर्ष
Q14. यदि ‘+’ का अर्थ ‘×’ हो, ‘–’ का अर्थ ‘+’ हो, ‘×’ का अर्थ ‘»’ हो और ‘»‘ का अर्थ ‘–’ हो, तो निम्न का मान ज्ञात कीजिए।
3 × 2 + 4 – 2 » 9 = ?
(a) –1
(b) 1
(c) –2
(d) 0
 Answer (a) –1
Q15. 20 से 60 तक की संख्याओं में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जो 3 से पूर्णत: विभाज्य हैं और जिनके दो अंकों का कुल योग 9 है।
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
 
 Answer (a) 4
Q16. दो अंकों की किसी संख्या के अंकों का कुल योग 6 है। यदि इस संख्या में अंकों का स्थान परस्पर बदल दिया जाए तो इस प्रकार प्राप्त हुई नई संख्या और पहली संख्या के बीच 18 का अन्तर होता है। यह संख्या निम्नलिखित में से कौन-सी होगी?
(a) 60
(b) 51
(c) 42
(d) 15
 
 Answer (c) 42
Q17. यदि ‘a’ का आशय ‘×’ हो; ‘b’ का आशय ‘»’ हो; ‘c’ का आशय ‘+’ हो और ‘d’ का आशय ‘–’ हो, तो निम्नलिखित व्यंजकों का मान बताएँ–
21c 3d 6a 8b2
(a) 48
(b) 13
(c) 0
(d) 72
 
 Answer (c) 0

UP Metro Syllabus 2022

Q18. यदि किसी सांकेतिक भाषा में DOG को GOD लिखा जाता है और FOG को GOF लिखा जाता है, तो MOB को क्या लिखा जाएगा?
(a) BON
(b) OBM
(c) MBO
(d) BOM
 
Answer (d) BOM
Q19. निम्नलिखित को एक तार्किक क्रम में लिखिए–
1. ताला 2. दरवाजा 3. चाबी 4. स्विच खोलना 5. कमरा
(a) 4, 3, 1, 2, 5
(b) 5, 4, 3, 1, 2
(c) 3, 1, 2, 5, 4
(d) 4, 5, 2, 1, 3
 
Answer (c) 3, 1, 2, 5, 4
Q20. यदि एक शीशे में देखने से पता चलता है कि घड़ी में 1 बजकर 30 मिनट हुए हैं, तो बताओ सही समय क्या था?
(a) 6 बजकर 30 मिनट
(b) 4 बजकर 30 मिनट
(c) 2 बजकर 30 मिनट
(d) 10 ​बजकर 30 मिनट
 
Answer (d) 10 ​बजकर 30 मिनट
जरुर पढ़े : Biology GK Notes for All Competitive Exam
जरुर पढ़े : Solar System GK Notes in Hindi
Q21. एक घन को सम्पूर्ण रूप से लाल रंग द्वारा रंगा गया और उसे 64 छोटे घनों में विभाजित करके अलग-अलग किया गया। बताइए ऐसे कितने घन होंगे जिनकी किसी सतह पर रंग नहीं होगा?
(a) 8
(b) 10
(c) 18
(d) 24
 
 Answer(a) 8
Q22.  ‘x’ हफ्तों और ‘x’ दिनों में कुल कितने दिन होंगे?
(a) 7×2
(b) 8x
(c) 14x
(d) 7
 
 Answer(b) 8x
Q23. राकेश दक्षिण की तरफ 25 मी चलता। उसके बाद अपने बाईं ओर मुड़कर 20 मी चला। पुन: बाईं ओर मुडकर 25 भी चला। अन्त में वह दाईं ओर मुड़कर 15 मी चला। अब वह प्रारम्भिक बिन्दु से किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
 
Answer(a) पूर्व
Q24. वह संख्या ज्ञात कीजिए जिसके अंकों का गुणनफल उसके अंकों के योग से दोगुना है–
(a) 18
(b) 22
(c) 36
(d) 45
 Answer (c) 36
Q25. यदि निम्नलिखित संख्याओं को बढ़ते क्रम में लगाया जाए, तो दूसरी संख्या कका अन्तिम अंक क्या होगा?
394, 287, 512, 463, 958
(a) 4
(b) 7
(c) 2
(d) 8
 
 Answer (a) 4
जरुर पढ़े : SSC CGL GK Question Answer Notes in Hindi
जरुर पढ़े : वेद इतिहास क्या है? Ved Itihas ki Puri jankari
Q26. यदि 31 से 60 तक की सभी संख्याओं में से ऐसी सभी संख्याएँ जो 3 से भाज्य अथवा 3 को अपने किसी एं अंक के रूप में रखती हों, को हटा दिया जाए, तो कितनी संख्याएँ शेष बचेंगी?
(a) 18
(b) 12
(c) 14
(d) 16
 
 Answer (b) 12
 
Q27. यदि बीते कल के पहले वाला दिन शनिवार था, तो आने वाले कल के बाद वाला दिन कौन-सा होगा?
(a) शुक्रवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) बुधवार
(d) मंगलवार
 
Answer (c) बुधवार
Q28. आरेख का कौन-सा भाग उन कॉलेज प्रोफेसरों को निरूपित करता है जो ​चिकित्सा विशेषज्ञ भी हैं?
(a) A
(b) X
(c) Y
(d) Z
 
 Answer (b) X
Q29. आरेख का कौन-सा भाग उन शल्य चिकित्सा विशेषज्ञों को निरूपित करता है जो चिकित्सा विशेषज्ञ भी हैं किन्तु प्रोफेसर नहीं है?
(a) X
(b) B
(c) Z
(d) C
 
 Answer (d) C
Q30. आरेख का ‘C’ भाग निम्नलिखित में से किसे निरूपित करता है?
(a) शल्य चिकित्सा विशेषज्ञों को
(b) चिकित्सा और शल्य चिकित्सा विशेषज्ञों को
(c) कॉलेज प्रोफेसरों को
(d) चिकित्सा विशेषज्ञों को
 
 Answer (a) शल्य चिकित्सा विशेषज्ञों को
जरुर पढ़े : UP Police Head Operator Previous Paper in Hindi
जरुर पढ़े : Up Police Online Test 2022 in Hindi
Q31. निम्न रिक्त स्थान के लिए सही विकल्प चुनिए–
B, E, I, L, ….., S
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) M
 
 Answer(a) P
Q32. जो सम्बन्ध ‘हृदय’ का ‘रक्त’ से वही सम्बन्ध ‘फेफड़ों’ का किससे है?
(a) श्वसन क्रिया
(b) छाती
(c) ऑक्सीजन
(d) हवा
 
 Answer(c) ऑक्सीजन
Q33. जो सम्बन्ध ‘तंग’ और ‘चौड़ा’ में है वही सम्बन्ध ‘पतला’ का किससे है?
(a) छोटा
(b) मोटा
(c) लम्बा
(d) नुकीला
 
 Answer(b) मोटा
निर्देश (प्र. सं. 7-11) : नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा?
Q34. ABCD : JKLM :: JKLM : ?
(a) STUV
(b) RSTU
(c) QUST
(d) PQRS
 
 Answer(a) STUV
Q35. DDFE : DFEE :: JJCR : ?
(a) JCRR
(b) JCCR
(c) JRRC
(d) JJRC
 
 Answer(a) JCRR

UP Metro Syllabus 2022

Q35. 3 : 10 :: 5 : ?
(a) 25
(b) 15
(c) 27
(d) 26
 
 Answer(d) 26
जरुर पढ़े : मौर्य वंश इतिहास की संपूर्ण जानकारी
जरुर पढ़े : Bharat ka Bhugol Question Answer Notes
Q36. 11 : 17 :: 19 : ?
(a) 23
(b) 29
(c) 27
(d) 31
 
 Answer(b) 29
Q37. जीवन : मृत्यु :: आशा : ?
(a) दर्द
(b) निराशा
(c) दुखी
(d) आनन्द
 Answer(b) निराशा

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags:-  up metro syllabus 2022 in hindi,up metro previous year paper,up metro je electrical syllabus,upmrc syllabus 2022,upmrc je syllabus,upmrc je civil syllabus,up metro assistant manager syllabus,sarkari result
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!