Hindi Grammar Objective Questions Answers PDF Download

0
Share this post with your friends

Table of Contents

Hindi Grammar Objective Questions Answers PDF Download

Hello Students,

Hindi Objective Questions  हम यहां PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करा रहे है ये सभी PDF आपके सभी Sarkari Exam जैसे UPSC, UPPSC, RPSC, MPPSC, BPSC, GPSC, JPSC, TET, UPTET, MPTET, RTET, PTET, BTET, B.ED, M.ED, SSC, Bank, Railway, IBPS, PGT/TGT/NET/KVS, Teacher Exam, Defence Exams, Police Exams और अन्य competitive exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| आप इन सभी नोट्स को PDF फॉर्मेट में बड़ी आसानी से Download भी कर सकते है General Hindi Grammar Objective Questions PDF की महत्वपूर्ण Books एवं Notes को अच्छे से याद करके आप अपने आने वाले Exams में बहुत अच्छे मार्क्स प्राप्त करेंगे|

हम हमेशा आपके उज्वल भविष्य की कामना करते है इसलिए PDF EXAM भारत की NO.1 Study Material प्रोवाइडर है| जंहा आपको सभी विषय जैसे Hindi Grammar, Geography, Indian History, General Knowledge, GK & Current Affairs, General Science, General Studies, Indian Polity, Maths, Reasoning, English Grammar, General Hindi, Environment, Agriculture से सम्बंधित Books, Notes, Papers एवं Important Questions PDF उपलब्ध कराते हैं| हम आज आपके लिए hindi grammar ke question answer के महत्वपूर्ण नोट्स की PDF एवं Important Questions उपलब्ध करा रहे है

Hindi Grammar Important MCQ के नोट्स की डायरेक्ट लिंक हमने यहां उपलब्ध करा दी है! जिसे आप निचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है! अगर आपको किसी भी तरीके की परेशानी हो तो आप हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में टाइप कर सकते है! हम जल्द से जल्द आपकी सहायता करेंगे! हमे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी!

     Topic Related Posts

One Word Substitution

  • अण्डे से जन्म लेने वाला-  अण्डज
  • अपने देश से दूसरे देश में सामान जाना-  निर्यात
  • दूसरे देश से अपने देश में सामान आना- आयात
  • अपनी हत्या स्वयं करना- आत्महत्या
  • अवसर के अनुसार बदल जाने वाला- अवसरवादी
  • आज्ञा का पालन करने वाला- आज्ञाकारी
  • आँखों के सामने- प्रत्यक्ष
  • आँखों से परे- परोक्ष
  • अचानक हो जाने वाला- आकस्मिक
  • आवश्यकता से अधिक वर्षा- अतिवृष्टि
  • अपने परिवार के साथ- सपरिवार
  • अभिनय करने वाला पुरुष- अभिनेता
  • अभिनय करने वाली स्त्री- अभिनेत्री
  • अपने कर्तव्य का निर्णय न कर सकने वाला- किंकर्तव्यविमूढ़
  • अनुचित या बुरा आचरण करने वाला-  दुराचारी
  • अपना हित चाहने वाला-  स्वार्थी
  • अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला-  स्वयंसेवक
  • अपने देश से प्यार करने वाला-  देशभक्त
  • अपने देश के साथ विश्वासघात करने वाला-  देशद्रोही
  • अविवाहित लड़की- कुमारी
  • अधः (नीचे) लिखा हुआ- अधोलिखित
  • ऊपर कहा हुआ- उपर्युक्त
  • आठ पदवाला- अष्टपदी
  • ईश्वर में आस्था रखने वाला-  आस्तिक
  • ईश्वर पर विश्वास न रखने वाला-  नास्तिक
  • इतिहास को जानने वाला-  इतिहासज्ञ
  • उच्च न्यायालय का न्यायाधीश-  न्यायमूर्ति
  • उपकार के प्रति किया गया उपकार-  प्रत्युपकार
  • एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआ-  स्थानान्तरित
  • एक भाषा की लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में लिखना या कहना-  अनुवाद
  • एक व्यक्ति द्वारा चलायी जाने वाली शासन प्रणाली-  तानाशाही
  • एक राजनीतिक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने वाला-  दलबदलू
  • एक महीने में होने वाला-  मासिक
  • एक सप्ताह में होने वाला-  साप्ताहिक
  • कम जानने वाला-  अल्पज्ञ
  • कम बोलनेवाला-  मितभाषी
  • कम अक्लवाला-  अल्पबुद्धि
  • किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना-  अतिशयोक्ति
  • किसी कार्यालय या विभाग का वह अधिकारी जो अपने अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों की निगरानी रखे-  अधीक्षक
  • किसी कार्य को बार-बार करना-  अभ्यास
  • किसी प्राणी को न मारना-  अहिंसा
  • किसी के बाद उसकी संपत्ति प्राप्त करने वाला-  उत्तराधिकारी
  • किसी के इर्द-गिर्द घेरा डालने की क्रिया-  घेराबन्दी
  • किसी को सावधान करने के लिए कही जाने वाली बात-  चेतावनी
  • कुछ जानने या ज्ञान प्राप्त करने की चाह-  जिज्ञासा
  • किराए पर चलनेवाली मोटर गाड़ी-  टैक्सी
  • कोई काम या पद छोड़ देने के लिये लिखा गया पत्र-  त्यागपत्र
  • चारों ओर जल से घिरा हुआ भू-भाग-  टापू
  • जो अपने लाभ या स्वार्थ का ध्यान न रखता हो-  निःस्वार्थी
  • जिसका जन्म अनु (बाद में ) हुआ हो-  अनुज

Hindi grammar Question Answer

Q (1) पुरोहित में उपसर्ग है-
(A)पुरस
(B)पुरः
(C)पुरा
(D)पुर
Answer- (B)Q (2)अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)नत
(B)अ
(C)अव
(D)अवन
Answer- (C)Q (3)सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)ई
(B)इ
(C)धानी
(D)आनी
Answer- (A)Q (4)कनिष्ठ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)इष्ठ
(B)इष्ट
(C)ष्ठ
(D)ष्ट
Answer- (A)Q (5)दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)संधि
(B)समास
(C)अव्यय
(D)छंद
Answer- (A)Q (6)समास का शाब्दिक अर्थ होता है-
(A)संक्षेप
(B)विस्तार
(C)विग्रह
(D)विच्छेद
Answer- (A)Q (7) निम्नलिखित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है ?
(A)गृहागत
(B)आचरकुशल
(C)प्रतिदिन
(D)कुमारी
Answer- (C)Q (8) जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर-पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन-सा समास कहते है ?
(A)बहुव्रीहि
(B)कर्मधारय
(C)तत्पुरुष
(D)द्वन्द्व
Answer- (B)Q (9) निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?
(A)चक्रपाणि
(B)चतुर्युगम्
(C)नीलोत्पलम्
(D)माता-पिता
Answer- (C)Q (10) जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?
(A)द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (D)

Hindi Questions Answers for SSC

Q (11) जितेन्द्रिय में कौन-सा समास है ?
(A)द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D) द्विगु
Answer- (B)

Q (12) दीनानाथ में कौन-सा समास है ?
(A)कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C)द्विगु
(D) द्वन्द्व
Answer- (A)

Q (13) कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ?
(A)निशिदिन
(B) त्रिभुवन
(C)पंचानन
(D) पुरुषसिंह
Answer- (C)

Q (14) दशमुख में कौन-सा समास है ?
(A)कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D) द्विगु
Answer- (B)

Q (15) विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ?
(A)द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C)कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
Answer- (C)

Q (16) निम्नलिखित में से एक शब्द में द्विगु समास है, उस शब्द का चयन कीजिए-
(A)आजीवन
(B) भूदान
(C)सप्ताह
(D) पुरुषसिंह
Answer- (C)

Q (17) किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ?
(A)तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C)द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)

Q (18) किसमें सही सामासिक पद है ?
(A)पुरुषधन्वी
(B) दिवारात्रि
(C)त्रिलोकी
(D) मंत्रिपरिषद
Answer- (C)

Q (19) द्विगु समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)अन्वय
(B) दिन-रात
(C)चतुरानन
(D) त्रिभुवन
Answer- (D)

Q (20) इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)पीताम्बर
(B) नेत्रहीन
(C)चौराहा
(D) रुपया-पैसा
Answer- (D)

Q (21) अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण ‘यथाशक्ति’ का सही विग्रह क्या होगा ?
(A)जैसी-शक्ति
(B) जितनी शक्ति
(C)शक्ति के अनुसार
(D) यथा जो शक्ति
Answer- (C)

Q (22) लम्बोदर में कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (D)

Q (23) देशप्रेम में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)

Q (24)नवग्रह में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)

Q (25)वनवास में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (A)

Q (26)पंचवटी में कौन-सा समास है ?
(A) नञ
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D)कर्मधारय
Answer- (B)

Q (27)पीताम्बर में कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D)द्विगु
Answer- (A)

Q (28)युधिष्ठिर में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B)बहुव्रीहि
(C)अलुक
(D)कर्मधारय
Answer- (B)

 

Q (29) संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं कहलाते है-
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (A)

Hindi Grammar objective Questions

1. निम्न पंक्तियों में कौन-सा छंद है-

“नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहि विकास इहि काल ।

अली कली सो बँँध्यों, आगे कौन हवाल | ।”

(A) दोहा (B) सोरठा

(C) बरवै (D) छप्पय

2. आवेदन पत्र लिखते समय दिनांक लिखने का निम्न में से कौन-सा प्रकार सही है-

(A) चार सितम्बर, दो हजार सोलह  (B) 4 सितम्बर , 206

 (C)4-09-206                             (D) चार सितम्बर, 206

3. निम्न में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-

(A) उथान (B) ईर्षा

(C) इक्षा (D) अन्तर्निहित

4. “निष्काम’ का संधि विच्छेद है-

(A) निस्‌ + काम   (B) नित्‌ + काम

(C) निष + काम   (D) निः + काम

5. ‘दुरूह₹ किस संधि का उदाहरण है-

(A) स्वर संधि     (B) व्यंजन संधि

(C) विसर्ग संधि   (D) गुण संधि

6. निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चारित नहीं है, चयन कीजिए- 

(A) अपहार-उपहार   (B) अभिराम-अविराम

(C) अंत्य-अन्तिम   (D) अभिमान अभियान

7. शब्द किसे कहते हैं?

Ans➜वर्णो के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं।

8- वाक्य किसे कहते हैं?

Ans➜शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य कहते हैं।

9 – एक से अधिक उपसर्गों से बना शब्द है

(a) असुरक्षित (b) अत्याचार (c) अधकचरा (d) पर्यावरण (Ans : d)

10 – निम्नलिखित में से इच्छार्थक वाक्य है

(a) सौरभ को बुलाओ। (b) तुम्हारा मंगल हो।

(c) तुमने सुना होगा। (d) आज विद्यालय में अवकाश है। (Ans : b)

 Download PDF

More Related PDF Download

SSC Exams Latest News and Updates Quantitative Aptitude (Maths)
Current Affairs Reasoning and General Intelligence
English Grammar and Comprehension General Knowledge (GK)
SSC CGL Exam CPO SI Exam
SSC CHSL (10+2) Exam Stenographer Group C and D Exam

Disclaimer: SSCResult.in neither created this pdf file nor scanned, This PDF/eBook was downloaded from internet and we have shared link of this file on SSCResult.in website or we have shared the drive link/any kind of link, which is already available on Internet. Note – We don’t want to violate any privacy policy or copyright law. In short, If anyone has any kind of objection related to this PDF then kindly mail us at sscexamsresult@gmail.com to request removal of the link. We will remove this link/PDF as soon as possible.

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

 

Tags:-  hindi grammar question answer pdf download, हिंदी व्याकरण के 100 प्रश्न pdf, हिंदी व्याकरण mcq, ,hindi mcq for competitive exams, हिन्दी व्याकरण सामान्य ज्ञान pdf,  हिंदी के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर pdf, hindi sahitya hastlikhit notes pdf, काल हिंदी व्याकरण प्रश्न mcq

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!