Environment Most Important Question and Answer

0
Share this post with your friends

Environment And Ecology Handwritten Notes Free PDF

Hello friends, how are you? Hope all of you studies are going very well!

Friends, our post today is very important, because this post is related to ecology and environment! Friends, as you all know that Ecology and Environment is being asked a lot in all kinds of competitive exams these days! Nowadays many questions from Ecology and Environment are being asked in every exam. So in today’s post, we have tried to cover all those questions related to Ecology and Environment which are very important from exam point of view and which are asked in last year’s exams and come again and again in exams!

Friends, this is the 4th post of our post related to Ecology and Environment! All these Questions and Answers are very important for CTET, UPTET, MPTET and Other State TET and all other Competitive Exams!

GK Related Post

 

Environment Most Important Questions

Que – कौन-कौन सी गैसें ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उत्तरदाई है ?

Ans – कार्बन डाइऑक्साइड , मीथेन , नाइट्रस ऑक्साइड , जलवाष्प और क्लोरोफ्लोरोकार्बन

Que – ग्लोबल वार्मिंग के लिए सर्वाधिक उत्तरदाई गैस कौन सी है ?

Ans – कार्बन डाइऑक्साइड

Que -जुगाली करने वाले पशु किस ग्रीन हाउस गैस को उत्पन्न करते हैं ?

Ans – मीथेन

Que -ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना किसने दी थी ?

Ans – जोसेफ फोरियर ने

Que -कौन सा राज्य भारत का प्रथम कार्बन मुक्त राज्य बन गया है ?

Ans – हिमाचल प्रदेश

Que -क्योटो प्रोटोकॉल क्या है ? Environment and Ecology

Ans – यह ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के उपाय करने के लिए विभिन्न देशों के बीच करार है

Que -ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक कहां है ?

Ans – अंटार्कटिका के ऊपर

Que -मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का संबंध किससे है ?

Ans – मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन परत के संरक्षण से संबंधित है

Que -कौन सा वर्णक वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है ?

Ans – कैरोटिनॉइड

Que – UNEP ( United Nations Environment Program ) का मुख्यालय कहां है ?

Ans – नैरोबी (केन्या)

Que – इकोमार्क किन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है ?

 

Ans – इकोमार्क उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो

Que – केन्या की नोबेल पुरस्कार विजेता वंगारी मथाई किस क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जानी जाती है ?

Ans – धारणीय विकास ( Sustainable Development) में योगदान के लिए ! इन्होंने केन्या के ग्रीन बेल्ट मूवमेंट का नेतृत्व किया था !

Que – EPA का पूर्ण रूप क्या है ? Environment and Ecology

 

Ans – Environmental Protection Agency ( यह पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता अभियान से संबंधित अमेरिका का संगठन है )

Que – अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्षा सूचना केंद्र कहां स्थापित किया गया है ?

Ans – ओस्लो में

Que – मेधा पाटेकर कौन है ?

Ans – नर्मदा बचाओ आंदोलन से संबंधित मेधा पाटेकर पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता है

Que – राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान कहां स्थित है ?

Ans – नागपुर (महाराष्ट्र)

Que – ग्रीनपीस क्या है ?

Ans – पर्यावरण समर्थकों का एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन

Que – ग्लोबल – 500 पुरस्कार किससे संबंधित है ?

Ans – पर्यावरण प्रतिरक्षा से संबंधित

Que – आईएसओ 14001 क्या है ? Environment and Ecology

Ans – एक अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणन , जो प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने वाली औद्योगिक इकाइयों को दिया जाता है !

Que – राजीव गांधी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है ?

Ans – भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा राजीव गांधी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार की शुरुआत 1998 में की गई थी ! यह पुरस्कार वन्य जीव संरक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों तथा फील्ड वर्करों को प्रदान किया जाता है !

Que – ओजोन परत के संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 16 सितंबर को

Que – हरित विकास (ग्रीन डेवलपमेंट) पुस्तक का लेखक कौन है ?

Ans – W. M. ऐडम्स

Que – हरा सूचकांक (ग्रीन इंडेक्स) किसके द्वारा विकसित किया गया है ?

Ans – विश्व बैंक द्वारा

Que – राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?

Ans – देहरादून में

Que – भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया) का मुख्यालय कहां है ?

Ans – कोलकाता

Que – भोपाल गैस त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था ? Environment and Ecology

Ans – मिथाइल आइसो साइनाइड (MIC)

Que – वातावरण में क्लोरो फ्लोरो कार्बन उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रथम प्रोटोकॉल कहां बना था ?

Ans – मॉन्ट्रियल कनाडा

Que – पारिस्थितिकी विज्ञान केंद्र कहां स्थित है ?

Ans – बेंगलुरु में

Que – सलीम अली कौन थे ?

Ans – एक विख्यात पक्षी विज्ञानी

Que – 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस सबसे पहले किस वर्ष मनाया गया ?

Ans – 1973

Que – भारत में वन महोत्सव दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – यह महोत्सव जुलाई के प्रथम सप्ताह यानी 1 जुलाई 7 जुलाई तक मनाया जाता है

Que – जुलाई 1950 में “अधिक पेड़ उगाओ” अभियान का उद्घाटन किसने किया था ?

Ans – के एम मुंशी

Que – किस संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को पृथ्वी शिखर सम्मेलन नाम दिया गया है ? Environment and Ecology

Ans – पर्यावरण विकास पर वर्ष 1992 में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को

Que – भारत में कभी-कभी हरित मंत्रालय कहा जाने वाला मंत्रालय कौन सा है ?

 

Ans – पर्यावरण एवं वन मंत्रालय

More Related Notes PDF Download 

Download PDF

Maths Notes CLICK HERE
English Notes CLICK HERE
Reasoning Notes CLICK HERE
Hindi Grammar Notes CLICK HERE
General Knowledge CLICK HERE
General Science Notes
CLICK HERE      

Important Environment Handwritten Notes Question Answers 

1.शिंग्बा रोडोडेंड्रन वन्य जीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?

[A] मणिपुर

[B] मेघालय

[C] सिक्किम

[D] त्रिपुरा

Answer: C [सिक्किम ]

Notes:शिंग्बा रोडोडेंड्रन वन्य जीव अभ्यारण्य सिक्किम के उत्तर सिक्किम में लाचुंग में युमथांग घाटी में है| इसका क्षेत्रफल 43 वर्ग किलोमीटर है और यहाँ पक्षियों की अनेक प्रजातियाँ पायी जाती हैं|

2.करलापट वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?

[A] उड़ीसा

[B] महाराष्ट्र

[C] झारखण्ड

[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: A [उड़ीसा ]

Notes:करलापट उड़ीसा के कालाहांडी जिले में है और इसका क्षेत्रफल 75 वर्ग किमी है। यह बाघ, तेंदुआ, सांबर, नीलगाय, हिरण और अनेक प्रकार के पक्षियो का क्षेत्र है।

3.मेलकोट मंदिर वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?

[A] कर्नाटक

[B] छत्तीसगढ़

[C] केरल

[D] उड़ीसा

Answer: A [कर्नाटक]

Notes:मेलकोट मंदिर वन्यजीव अभ्यारण्य कर्नाटक के मंड्या जिले में है । यह 45.82 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह जंगली बिल्ली, तेंदुआ, मकाक, लंगूर जैसे कई स्तनधारियों का क्षेत्र है। यहाँ पक्षियों की 230 से अधिक प्रजातियाँ हैं। यह लुप्त साइकस सर्किनालिस प्रजाति के लिए विशेष रूप से जाना जाता है।

4.अचानकमार वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?

[A] उत्तर प्रदेश

[B] मध्य प्रदेश

[C] उड़ीसा

[D] छत्तीसगढ़

 Answer: D [छत्तीसगढ़]

Notes:अचानकमार वन्यजीव अभ्यारण्य छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में है और इसका क्षेत्रफल 557.55 वर्ग किमी है। यहां बंगाल बाघ, भारतीय तेंदुआ, चीतल, लकड़बग्घा, सियार, आलसी भालू, सांबर, नीलगाय आदि पाए जाते हैं।

5.रातापानी टाइगर रिज़र्व किस प्रदेश में है?

[A] मध्य प्रदेश

[B] सिक्किम

[C] राजस्थान

[D] कर्नाटक

Answer: A [मध्य प्रदेश]

Notes:रातापानी टाइगर रिज़र्व मध्य प्रदेश में रायसेन जिले में है और 823.84 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इसमें कुछ पर्वत चोटियाँ हैं। यहाँ बाघ, तेंदुआ, जंगली कुत्ते, लकड़बग्घा, सियार, लोमड़ी, सांभर, नीलगाय आदि पाए जाते हैं।

6.अमचांग राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?

[A] पुडुचेरी

[B] कर्नाटक

[C] पंजाब

[D] असम

 Answer: D [असम]

Notes:अमचांग राष्ट्रीय उद्यान असम के गुवाहाटी में कामरूप जिले में है और 78.64 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह कई वन्यजीव रिज़र्व का समूह है। यहाँ अनेक जीवों और पौधों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं।

7.हुकावांग घाटी टाइगर रिज़र्व किस देश में है?

[A] भारत

[B] भूटान

[C] म्यांमार

[D] चीन

Answer: C [म्यांमार]

Notes:हुकावांग घाटी म्यांमार की एक अलग घाटी है। यहाँ विश्व का सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व है। यह 5536 वर्ग किमी में फैला हुआ है।

8.बुक्सा टाइगर रिज़र्व किस प्रदेश में है?

[A] उड़ीसा

[B] पश्चिम बंगाल

[C] असम

[D] केरल

Answer: B [पश्चिम बंगाल]

Notes:बुक्सा टाइगर रिज़र्व बुक्सा राष्ट्रीय उद्यान में है जो अलिद्वारपुर जिले में है। यह 760 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह बाघ, हाथी, गौर आदि का घर है। यहाँ भारतीय बाघ, एशियाई हाथी, तेंदुआ, चीनी पेंगोलिन के लिए रिज़र्व है।

9.रॉयल मानस राष्ट्रीय उद्यान किस देश में है?

[A] भारत

[B] नेपाल

[C] भूटान

[D] बांग्लादेश

Answer: C [भूटान]

Notes:रॉयल मानस राष्ट्रीय उद्यान भूटान में है।

10.कम कार्बन विश्व में संक्रमण को उत्प्रेरित करने के लिए, क्लाइमेट न्यूट्रल  नेटवर्क (CN Net) को 2008 में किसने लॉन्च किया?

[A] ग्रीन बिल्डिंग कौंसिल

[B] यूनाइटेड नेशन्स एनवायर्नमेंटल प्रोग्राम

[C] ग्लोबल एनवायर्नमेंटल फैसिलिटी

[D] इनमें से कोई नहीं

Answer: B [यूनाइटेड नेशन्स एनवायर्नमेंटल प्रोग्राम ]

Click Here to Download This PDF File

Join our Social Media Platforms

Dear friends you can help us by joining and shearing our social media platforms with your friends. Here we are sharing the links of Telegram channelFacebook page and YouTube Channel.

Tags :-  our environment class 10 important questions with answers pdf, environmental questions and answers for students, previous year questions of our environment class 10 pdf, questions on environment with answers, environment quiz with answers pdf, our environment class 10 questions and answers, gk questions on environment with answers, our environment class 10 important questions 2023
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!